मुख्य समाचार
मॉनसून ट्रैवलर्स के लिए स्नैपडील पर स्मार्ट पैक एसेंशियल्स
नई दिल्ली, 16 जुलाई (आईएएनएस)| मॉनसून की तेज बारिश में पहाड़ों की ट्रैकिंग या फिर जंगलों की यात्रा के दौरान अपने सामान और अपने शरीर की चिंता करने वालों के लिए स्नैपडील ऑनलाईन स्टोर पर स्मार्ट-पैक एसेंशियल्स लॉन्च किए गए हैं, जो आपके सफर के दौरान आपके लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकते हैं।
– विशाल ट्रैवल बैग : चाहे आप बैक-पैकिंग करें, होटल की तलाश करें या फिर बैग लेकर ट्रेनों में चलें, बारिश में बैग की हालत खराब रहती है। तो ऐसे समय आप ऐसा बैग लेकर चलें, जो विविध परिस्थितियों के लिए उपयुक्त हो। आप ऐसा बैग लें, जिसमें कई जिपर्ड इनर पॉकेट हों और जो वाटर रजिस्टैंट, एवं टिकाऊ आउटर मटेरियल के बने हों।
– रेनकोट या स्लिकर : रेनकोट या स्लिकर यात्रा के लिए काफी हैंडी होते हैं, इनके साथ यात्री अपने दोनों हाथ खाली रखते हुए अपना पैक पीठ पर लादकर पहाड़ों में ट्रैक कर सकते हैं। वाटरप्रूफ या वाटर रजिस्टैंट कोट शरीर को पानी से बचाता है। लेकिन आपका कोट बहुत पतला हो, जो कम जगह में भी आसानी से आ जाए, तो ज्यादा अच्छा है।
– गोप्रो : अच्छा कैमरा/डीएसएलआर आपके आसपास की खूबसूरती को कैमरे में कैद करने के लिए बहुत जरूरी है। डीएसएलआर को पानी से बचाने की जरूरत होती है, लेकिन गोप्रो के साथ ऐसा नहीं। यह वाटरप्रूफ केसिंग में आता है और बारिश में भी उपयोग किया जा सकता है। इसके द्वारा आप पानी के अंदर भी फोटो खींच सकते हैं और बारिश में फोटोग्राफी के लिए यह बहुत ही शानदार डिवाइस है।
– वाटरप्रूफ स्पीकर एवं ईयरफोन : वाटरप्रूफ स्पीकर एवं ईयरफोन, धूप और बारिश, हर मौसम में संगीत का दौर जारी रखेंगे।
– पॉवर बैंक : बारिश के मौसम में बिजली कभी भी जा सकती है। इसलिए फोन को चाज्र्ड रखने के लिए जरूरी है कि आप अपना पॉवर बैंक सदैव साथ रखें, ताकि आप हर वक्त कनेक्टेड रह सकें।
– फुटवियर : भारी बारिश के मौसम में सड़कें फिसलनी हो जाती हैं। इसलिए जरूरी है कि आप मौसम के अनुकूल शूज पहनकर चलें। अपने महंगे फैंसी या लेदर शूज घर पर रख दें, क्योंकि बारिश से वे खराब हो सकते हैं। फ्लोटर्स एवं सैंडल आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प हैं।
– मॉस्क्विटो रिपलेंट क्रीम : मॉनसून के दौरान मच्छर बड़ी संख्या में पैदा हो जाते हैं। उनके काटने से जलन के अलावा मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा भी होता है। इसलिए मच्छरों से बचाव का हर उपाय करें। अच्छा होगा कि आप अपने बैकपैक में मॉस्क्विटो रिपलेंट क्रीम सदैव साथ रखें।
नेशनल
केजरीवाल ने सदन में पूछा सवाल, क्या लॉरेंस बिश्नोई को बीजेपी की तरफ से संरक्षण प्राप्त है
नई दिल्ली। दिल्ली में कानून-व्यवस्था की खराब स्थिति को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शक्रवार को केंद्र सरकार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है। अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में कहा कि दिल्ली में बदहाल होती कानून-व्यवस्था पर अमित शाह चुप क्यों हैं?। केजरीवाल ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई कौन है। इसका जवाब बीजेपी को देना होगा। क्या लॉरेंस बिश्नोई को बीजेपी की तरफ से संरक्षण प्राप्त है। उसे जेल में कौन-कौन सी सुविधाएं मिल रही हैं। वह गुजरात की जेल में रहते हुए भी देश-विदेश में गैंग कैसे चला रहा है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में हमने स्कूल, अस्पताल, सड़कें और बिजली ठीक करने की जिम्मेदारी पूरी की है लेकिन केंद्र सरकार और गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली की कानून व्यवस्था संभाली नहीं जा रही है। दिल्ली में हत्याएं और बम ब्लास्ट हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी-अभी मैं देख रहा था कि एक वकील कह रहे थे कि सड़क पर हाथ में मोबाइल फोन ले जाना मुश्किल है। आप मोबाइल फोन लो जाओगे, कोई ना कोई आपका मोबाइल छीन लेगा। दिल्ली में दुष्कर्म हो रहे हैं, मर्डर कर देते हैं। मैं यह एक अखबार लेकर आया हूं। दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर इसमें जानकारी दी गई है।
उन्होंने कहा कि आपके पड़ोस में गैंगवार शुरू हो गए हैं। ये लॉरेंस बिश्नोई कौन है? कैसे वह जेल में बैठ कर गैंग चला रहा है। इसके बारे में अमित शाह को बताना पड़ेगा। बिश्नोई गैंग, भाऊ ग्रैंड, गोगी गैंग… ऐसे दर्जन भर गैंग दिल्ली के अंदर सक्रिय हैं। कोई बता रहा था कि इन्होंने अपने एरिया बांट रखे हैं।
दिल्ली में कानून व्यवस्था का यह हाल हो गया है कि आज हर कोई डरा हुआ है। लोगों को वसूली के फोन आ रहे हैं। महिलाओं का रेप कर हत्या की जा रही है। लॉरेंस बिश्नोई की गैंग ने आतंक मचा रखा है। एक बात समझ नहीं आ रही कि लॉरेंस बिश्नोई BJP शासित गुजरात की साबरमती जेल में बंद है तो वह जेल में रहकर अपनी गैंग कैसे चला रहा है?
-
नेशनल3 days ago
क्या रद्द होगी राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता ?
-
नेशनल3 days ago
ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर का इस्तेमाल करने की मांग वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज
-
प्रादेशिक3 days ago
अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ के निर्माता अश्विनी धीर के बेटे का कार एक्सीडेंट में निधन
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली में वायु प्रदूषण बेहद गंभीर स्तर पर, सांस लेना भी मुश्किल
-
नेशनल3 days ago
सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफार्मों पर अश्लील कंटेंट को रोकने के लिए बनेगा कानून – केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव
-
प्रादेशिक3 days ago
बिहार लोक सेवा आयोग : मां आंगनबाड़ी सेविका, बेटा बना डीएसपी
-
झारखण्ड3 days ago
झारखंड : मारा गया 15 लाख का इनामी नक्सली छोटू खरवार, आपसी लड़ाई में गई जान
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
बांग्लादेश में चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर भारत ने जताई नाराजगी, कही ये बात