बिग बॉस
रैपर एमसी स्टैन बिग बॉस 16 के विजेता, कहा- अम्मी का सपना पूरा हो गया
नई दिल्ली। रैपर एमसी स्टैन बिग बॉस 16 के विजेता बन गए। कल रविवार 12 फरवरी को बॉलीवुड सुपरस्टार व बिग बॉस के होस्ट सलमान खान ने स्टैन का हाथ उपर उठाते हुए उनके विनर होने की घोषणा की। स्टैन के विनर बनते ही तालियों की गड़गड़ाहट से बिग बॉस स्टेज गूंज उठा।
फैंस अपने चहेते एमसी स्टैन के हाथों में बिग बॉस की ट्रॉफी देखना चाहते थे और उनकी यह ख्वाहिश पूरी भी हुई। इनाम में रैपर को 31 लाख और एक लग्जरी गाड़ी मिली। शिव ठाकरे फर्स्ट रनर अप रहे, जबकि प्रियंका सेकेंड। बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने के बाद एमसी स्टैन की खुशी सातवे आसमान पर है। उन्होंने फैंस को बेशुमार प्यार के लिए धन्यवाद किया है।
टॉप 3 फाइनलिस्ट में प्रियंका चाहर चौधरी, शिव ठाकरे और एमसी स्टैन थे। पहले स्टैन को ही टॉप 2 की रेस में बाहर कर दिया गया था लेकिन कहानी में ट्विस्ट लाते हुए उन्हें वापस बुलाया गया और प्रियंका को इस रेस से बाहर कर दिया गया।
‘अम्मी का सपना पूरा हो गया’
इस यादगार लम्हे को अपनी खूबसूरत यादों में कैद करते हुए स्टैन ने सोशल मीडिया पर लोगों का धन्यवाद किया है। उन्होंने लिखा, ‘हमने इतिहास रच दिया। पूरे सीजन के दौरान रियल बनकर रहा। अम्मी का सपना पूरा हो गया और ट्रॉफी पी-टाउन आ गई। जिस-जिस ने प्यार दिखाया सबको हक है अंत तक स्टैन।’
प्रियंका ही असली विनर
टॉप 3 में एलिमिनेशन की घोषणा के बाद जब प्रियंका बाहर हो गईं, तो मुकाबला स्टैन और शिव के बीच ही बचा था। हालांकि, सलमान ने स्टैन को विनर बताया लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि उनकी नजरों में प्रियंका ही असली विनर हैं।
बिग बॉस
राहुल वैद्य-दिशा परमार ने बताया-इस कंटेस्टेंट के सिर सजेगा Bigg Boss 17 का ताज
नई दिल्ली। सलमान खान के मोस्ट पॉपुलर रियलिटी टीवी शो Bigg Boss 17 अपने अंतिम पड़ाव पर है। रविवार को Bigg Boss 17 का ग्रैंड फिनाले है, इसके बाद इस शो का एक और सफल सीजन समाप्त हो जाएगा।
फिनाले से पहले इस बात की चर्चा इस समय काफी जोरों-शोरों से चल रही है कि बिग बॉस 17 का वो कौन सा कंटेस्टेंट है, जो इस बार बिग बॉस की ट्रॉफी को अपने घर ले जाएगा। इस बीच सिंगर राहुल वैद्य और उनकी पत्नी टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार ने इस सीजन के विनर को लेकर खुलासा कर दिया है।
राहुल और दिशा ने बताया कौन जीतेगा बिग बॉस 17
इस समय हर किसी के जहन में ये सवाल उमड़ रहा है कि इस बार का बिग बॉस 17 का खिताब कौन जीतेगा। इस शो के ग्रैंड फिनाले में 24 घंटे का समय बाकी रह गया है और फैंस की एक्साइटमेंट सलमान खान के बिग बॉस 17 सीजन के फिनाले के लिए बड़ी हुई है।
बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट्स रहे राहुल वैद्य और दिशा परमार को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। इस मौके का लेटेस्ट वीडियो वरिंदर चावला ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
इस दौरान इस कपल बिग बॉस 17 विनर को लेकर बड़ा सवाल पूछा गया है। जिस पर इन दोनों अपनी राय दी है। राहुल वैद्य ने कहा है कि अंकिता लोखंडे और मुनव्वर फारूकी में से कोई एक इस बार बिग बॉस की ट्रॉफी पर कब्जा कर सकता है।
दूसरी तरफ दिशा परमार ने बताया है कि अंकिता वो कंटेस्टेंट हैं, जिनके सिर पर इस सीजन के विनर का ताज सज सकता है। ऐसे में राहुल और दिशा की ओर से विनर के खुलासे के बाद अंकिता और मुनव्वर को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।
इस सीजन में एक साथ दिखे राहुल और दिशा
राहुल वैद्य और दिशा परमार ने भी अपने समय में बिग बॉस के घर में शानदार खेल दिखाया था। सलमान खान के शो बिग बॉस सीजन 14 में ये दोनों एक साथ नजर आए। इस दौरान राहुल ने फिनाले तक सफर तय किया था। हालांकि राहुल को रूबीना दिलैक के हाथों उस सीजन हार का सामना करना पड़ा था और उन्हें रनर अप रहकर संतुष्ट होना पड़ा था।
फिनाले की रेस में कौन-कौन शामिल
इस बार बिग बॉस सीजन 17 में 5 कंटेस्टेंट्स फिनाले की रेस में शामिल हैं। जिनमें अभिषेक कुमार, मनारा चोपड़ा,अंकिता लोखंडे, अरुण महाशेट्टी और मुनव्वर फारूकी का नाम शामिल है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि बिग बॉस 17 के 15 हफ्तों के लंबे सफर के बाद आखिरकार रविवार को कौन विनर बनेगा।
-
नेशनल3 days ago
गणतंत्र दिवस स्पेशलः तीन भारतीय बिजनेसमैन जिन्होंने अपने अंदाज में लिया अंग्रेजों से बदला
-
नेशनल3 days ago
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देशवासियों को दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, संविधान को बताया हर भारतीय का सुरक्षा कवच
-
खेल-कूद2 days ago
कोल्डप्ले का शो देखने पहुंचे भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
पाकिस्तान में 4 लोगों को अजीबोगरीब सजा, मौत का फरमान सुनाने के साथ ही 80 साल कैद की सजा
-
राजनीति3 days ago
नितीश कुमार की मानसिक स्थिति ठीक नहीं – आरजेडी नेता तेजस्वी यादव
-
नेशनल3 days ago
अटारी-वाघा बॉर्डर पर बीएसएफ ने फहराया तिरंगा, जवानों को बांटी मिठाई
-
उत्तराखंड2 days ago
यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने वाला पहला राज्य बना उत्तराखंड, इस मौके पर क्या बोले सीएम धामी
-
नेशनल3 days ago
वृंदावन के प्रसिद्ध संत बाबा प्रेमानंद दास महाराज जी की तबीयत बिगड़ी, भक्तों में भारी मायूसी