प्रादेशिक
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के तीसरे चरण का शेड्यूल जारी
बिहार। बिहार में इस साल के आखिरी में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर राज्य की यात्रा पर निकले हैं, जिसे उन्होंने ‘प्रगति यात्रा’ नाम दिया है. सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा का अगला पड़ाव लोकनायक जयप्रकाश नारायण की भूमि सारण जिला (छपरा) होगा. यहां वह बुधवार को एक सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, गड़खा में पुनर्निर्मित महमदा तालाब और वॉलीबॉल, हैंड बॉल और बैडमिंटन कोर्ट का लोकार्पण करेंगे. फिर कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक कर योजनाओं की समीक्षा करेंगे.
छपरा में जय प्रकाश विश्वविद्यालय द्वारा दी गई भूमि पर 425 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित मेडिकल कॉलेज में 100 एमबीबीएस सीटें हैं. यह मेडिकल कॉलेज नर्सिंग में बीएससी की डिग्री भी देगा, जिसमें 60 सीटें होंगी. 500 बिस्तरों वाला यह अस्पताल न केवल सारण बल्कि पूरे प्रमंडल, जिसमें सीवान और गोपालगंज जिले भी शामिल हैं, के मरीजों की देखभाल करेगा. इसमें तीमारदारों (मरीजों के साथ आने वाले परिजन या रिश्तेदार) के लिए विश्राम गृह की सुविधा भी होगी.
हालांकि, मेडिकल कॉलेज का निर्माण जेपी यूनिवर्सिटी की जमीन पर किया गया है, लेकिन प्रशासन ने इसे एनएच-31 (पुराना एनएच-19) से अलग कनेक्टिविटी देने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत वॉलीबॉल, हैंडबॉल और बैडमिंटन कोर्ट को सीएम द्वारा जनता को समर्पित किया जाएगा. सीएम जिले के एकमा का भी दौरा करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 40 करोड़ की लागत से एकमा से डुमाई गढ़ तक जाने वाली 5 मीटर 50 सेंटीमीटर चौड़ी सड़क और 90 करोड़ की लागत से एकमा से मशरक जाने वाली 7 मीटर चौड़ी सड़क का शिलान्यास करेंगे. इन दोनों सड़कों का निर्माण पीडब्ल्यूडी द्वारा किया जाएगा.
प्रगति यात्रा के तीसरे चरण का शेड्यूल जारी
अपनी प्रगति यात्रा के दूसरे चरण में सीएम नीतीश 7 जनवरी को सीवान पहुंचे थे और जिले को 100 करोड़ से अधिक के विकास परियोजनाओं की सौगात दी थी. वह 8 जनवरी को सारण, 11 जनवरी को दरभंगा, 12 जनवरी को मधुबनी और 13 जनवरी को समस्तीपुर का दौरा करेंगे. नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा का तीसरा चरण 16 जनवरी से शुरू होगा, जो 29 जनवरी तक चलेगा. इस दौरान वह 9 जिलों का दौरा करेंगे.
16 जनवरी खगड़िया
18 जनवरी बेगूसराय
20 जनवरी सुपौल
21 जनवरी किशनगंज
22 जनवरी अररिया
23 जनवरी सहरसा
27 जनवरी पूर्णिया
28 जनवरी कटिहार
29 जनवरी मधेपुरा
उत्तर प्रदेश
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा राजपाल सिंह यादव का लंबी बीमारी के बाद निधन
इटावा। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा राजपाल सिंह यादव का लंबी बीमारी के बाद गुरुवार तड़के एक प्राइवेट अस्पताल में निधन हो गया। वह 73 वर्ष के थे। यह जानकारी सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने दी। रामगोपाल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर कहा, ‘‘मैं अत्यंत दुख के साथ ये सूचित कर रहा हूं कि मेरे अनुज राजपाल सिंह का आज सुबह चार बजे मेदांता अस्पताल, गुरुग्राम में असामयिक निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार मेरे पैतृक गांव सैफ़ई में आज दोपहर बाद किया जाएगा। प्रभु उनकी आत्मा को शांति दे और उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दे। ओम शांति!’’
जानें राजपाल सिंह के बारे में-
राजपाल सिंह यादव दिवंगत सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई थे। मुलायम सिंह यादव के परिवार के सदस्य होने के बावजूद राजपाल ने सक्रिय राजनीति से दूर रहना चुना। वह वंचितों और जरूरतमंदों की मदद के लिए जाने जाते थे। उनकी पत्नी प्रेमलता यादव जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं और उनके बेटे अभिषेक यादव उर्फ अंशुल और आर्यन हैं। अंशुल लगातार दूसरी बार जिला पंचायत अध्यक्ष चुने गए हैं। राजपाल सिंह के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव सैफई लाया गया है, जहां गुरुवार शाम को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
समाजवादी परिवार में शोक की लहर
समाजवादी पार्टी की ओर से सोशल मीडिया साइट एक्स पर जानकारी दी गई कि – राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सैफई में अपने चाचा स्वर्गीय राजपाल यादव के पार्थिव शरीर को नमन करते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित किए। राजपाल के निधन से गांव में शोक की लहर है। परिवार के सभी लोग सैफई पहुंचे और राजपाल के अंतिम दर्शन किए।
मुलायम सिंह की समाधि स्थल के पास होगा अंतिम संस्कार
डॉ.रामगोपाल यादव, डिंपल यादव, शिवपाल सिंह यादव, तेज प्रताप सिंह यादव के अलावा पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता समेत परिवार के कई सदस्य श्रद्धांजलि देने के लिए गांव पहुंचे हैं। वहीं, राजपाल सिंह का अंतिम संस्कार स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की समाधि स्थल के पास में ही किया जाएगा।
-
नेशनल3 days ago
तीन महीने में दूसरी बार मेरा सामान सीएम आवास से निकालकर सड़क पर फेंक दिया गया : आतिशी
-
नेशनल3 days ago
Delhi Election : दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग, 8 को आएंगे नतीजे
-
नेशनल3 days ago
आसाराम बापू को मिली राहत, 31 मार्च तक के लिए मिली अंतरिम जमानत
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में महसूस हुए भूकंप के तेज झटके
-
नेशनल2 days ago
कौन हैं वी नारायणन, जो बनेंगे ISRO के नए अध्यक्ष
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
तिब्बत के शिजांग शहर में 6.8 तीव्रता के भूकंप से 53 लोगों की मौत, 62 से अधिक लोग घायल
-
राजनीति3 days ago
सीबीआई अगले कुछ दिनों में मनीष सिसोदिया के घर पर करेगी छापेमारी: अरविंद केजरीवाल
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली चुनाव 2025: अखिलेश यादव ने केजरीवाल को समर्थन देने का किया एलान