राजनीति
अरविंद केजरीवाल ने भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के घर पर तुरंत रेड करने की बात कही
नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल गुरुवार को मुख्य चुनाव आयुक्त से मिले और चिठ्ठी सौंपी। चिट्ठी में उन्होंने नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के घर पर तुरंत रेड करने की बात कही है।
इस बीच आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार से मुलाकात कर बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा की शिकायत की। केजरीवाल ने कहा कि नई दिल्ली के बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के घर तुरंत रेड की जाए, क्योंकि वे महिलाओं को खुलेआम 1100 रुपये बांट रहे हैं।
नौकरियों का झांसा देकर वोट मांग रहे प्रवेश वर्मा’
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को मुख्य चुनाव आयुक्त से मिलकर उन्हें एक चिठ्ठी सौंपी। केजरीवाल ने चिट्ठी में आरोप लगाया है कि प्रवेश वर्मा महिलाओं को खुले में 1100 रुपये बांट रहे हैं। वो सरासर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। प्रवेश वर्मा नौकरियों का झांसा देकर वोट मांग रहे हैं। इसके अलावा डीईओ को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड और ट्रांसफर किया जाए।
‘जाट आरक्षण का नाटक करने लगे हैं केजरीवाल’
वहीं, प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि इन्होंने मुझे देशद्रोही कहा और जाटों का अपमान किया। दिल्ली में पहली बार जाट मुख्यमंत्री पूजनीय डॉ. साहिब सिंह जी को भाजपा ने ही बनाया था। मुझे देशद्रोही कहा, देशभक्त जाटों का अपमान किया और अब जब नई दिल्ली की सीट खिसकती दिखी, तो जाट आरक्षण का ‘नाटक’ करने लगे। बीजेपी नेता ने कहा, ”अरविंद केजरीवाल जी, जाट समाज आपकी सियासी चालों को बखूबी समझ चुका है। अब नई दिल्ली की सीट छोड़कर भाग मत जाना। इस बार जाट के हत्थे चढ़ गए हो, पूरी नई दिल्ली की 36 बिरादरी आपकी जमानत जब्त कराने के लिए तैयार है। और हां, हर बार जाटों को आरक्षण भाजपा ने ही दिया। इतिहास के पन्ने उठा कर देख लो।”
प्रादेशिक
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के तीसरे चरण का शेड्यूल जारी
बिहार। बिहार में इस साल के आखिरी में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर राज्य की यात्रा पर निकले हैं, जिसे उन्होंने ‘प्रगति यात्रा’ नाम दिया है. सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा का अगला पड़ाव लोकनायक जयप्रकाश नारायण की भूमि सारण जिला (छपरा) होगा. यहां वह बुधवार को एक सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, गड़खा में पुनर्निर्मित महमदा तालाब और वॉलीबॉल, हैंड बॉल और बैडमिंटन कोर्ट का लोकार्पण करेंगे. फिर कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक कर योजनाओं की समीक्षा करेंगे.
छपरा में जय प्रकाश विश्वविद्यालय द्वारा दी गई भूमि पर 425 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित मेडिकल कॉलेज में 100 एमबीबीएस सीटें हैं. यह मेडिकल कॉलेज नर्सिंग में बीएससी की डिग्री भी देगा, जिसमें 60 सीटें होंगी. 500 बिस्तरों वाला यह अस्पताल न केवल सारण बल्कि पूरे प्रमंडल, जिसमें सीवान और गोपालगंज जिले भी शामिल हैं, के मरीजों की देखभाल करेगा. इसमें तीमारदारों (मरीजों के साथ आने वाले परिजन या रिश्तेदार) के लिए विश्राम गृह की सुविधा भी होगी.
हालांकि, मेडिकल कॉलेज का निर्माण जेपी यूनिवर्सिटी की जमीन पर किया गया है, लेकिन प्रशासन ने इसे एनएच-31 (पुराना एनएच-19) से अलग कनेक्टिविटी देने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत वॉलीबॉल, हैंडबॉल और बैडमिंटन कोर्ट को सीएम द्वारा जनता को समर्पित किया जाएगा. सीएम जिले के एकमा का भी दौरा करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 40 करोड़ की लागत से एकमा से डुमाई गढ़ तक जाने वाली 5 मीटर 50 सेंटीमीटर चौड़ी सड़क और 90 करोड़ की लागत से एकमा से मशरक जाने वाली 7 मीटर चौड़ी सड़क का शिलान्यास करेंगे. इन दोनों सड़कों का निर्माण पीडब्ल्यूडी द्वारा किया जाएगा.
प्रगति यात्रा के तीसरे चरण का शेड्यूल जारी
अपनी प्रगति यात्रा के दूसरे चरण में सीएम नीतीश 7 जनवरी को सीवान पहुंचे थे और जिले को 100 करोड़ से अधिक के विकास परियोजनाओं की सौगात दी थी. वह 8 जनवरी को सारण, 11 जनवरी को दरभंगा, 12 जनवरी को मधुबनी और 13 जनवरी को समस्तीपुर का दौरा करेंगे. नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा का तीसरा चरण 16 जनवरी से शुरू होगा, जो 29 जनवरी तक चलेगा. इस दौरान वह 9 जिलों का दौरा करेंगे.
16 जनवरी खगड़िया
18 जनवरी बेगूसराय
20 जनवरी सुपौल
21 जनवरी किशनगंज
22 जनवरी अररिया
23 जनवरी सहरसा
27 जनवरी पूर्णिया
28 जनवरी कटिहार
29 जनवरी मधेपुरा
-
नेशनल3 days ago
तीन महीने में दूसरी बार मेरा सामान सीएम आवास से निकालकर सड़क पर फेंक दिया गया : आतिशी
-
नेशनल3 days ago
Delhi Election : दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग, 8 को आएंगे नतीजे
-
नेशनल3 days ago
आसाराम बापू को मिली राहत, 31 मार्च तक के लिए मिली अंतरिम जमानत
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में महसूस हुए भूकंप के तेज झटके
-
नेशनल2 days ago
कौन हैं वी नारायणन, जो बनेंगे ISRO के नए अध्यक्ष
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
तिब्बत के शिजांग शहर में 6.8 तीव्रता के भूकंप से 53 लोगों की मौत, 62 से अधिक लोग घायल
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली चुनाव 2025: अखिलेश यादव ने केजरीवाल को समर्थन देने का किया एलान
-
राजनीति3 days ago
सीबीआई अगले कुछ दिनों में मनीष सिसोदिया के घर पर करेगी छापेमारी: अरविंद केजरीवाल