Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

भारत और इंग्लैंड के बीच आज खेला जाएगा दूसरा टी-20, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

Published

on

Loading

चेन्नई। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में 22 जनवरी को खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले के साथ हो गया, जिसे टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 7 विकेट से अपने नाम करने के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। अब दोनों ही टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 25 जनवरी के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसको लेकर दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं जिसमें भारतीय टीम की कोशिश इस मुकाबले में जीत हासिल कर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल करने की होगी।

चेन्नई में 7 साल के बाद खेला जा रहा टी20 इंटरनेशनल मुकाबला

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 7 साल के बाद टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें अब तक यहां पर सिर्फ 2 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं और आखिरी बार 2018 में मैच खेला गया था। भारतीय टीम ने यहां पर खेले 2 मुकाबलों में से एक में जहां हार का सामना किया है तो वहीं दूसरे मैच को उन्होंने अपने नाम किया था। इस सीरीज को लेकर बात की जाए तो इंग्लैंड की टीम को पहले मुकाबले में मिली हार के बाद उन्होंने दूसरे मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 से एक बदलाव किया है, जिसमें उन्होंने गस एटिंकसन की जगह पर ब्रायडन कार्स को उनकी जगह पर शामिल किया है

भारत (संभावित टीम):

1.अभिषेक शर्मा (डाउट) , 2. संजू सैमसन (विकेटकीपर), 3. सूर्यकुमार यादव (कप्तान), 4. तिलक वर्मा, 5. हार्दिक पंड्या, 6. रिंकू सिंह, 7. नीतीश कुमार रेड्डी, 8. अक्षर पटेल, 9. रवि बिश्नोई/मोहम्मद शमी, 10. अर्शदीप सिंह, 11. वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर

इंग्लैंड संभावित XI

1. फ़िल सॉल्ट (विकेटकीपर), 2. बेन डकेट, 3. जोस बटलर (कप्तान), 4. हैरी ब्रुक, 5. लियम लिविंगस्टन, 6. जैकब बेथेल/जेमी स्मिथ, 7. जैमी ओवर्टन, 8. ब्रैंडन कार्स, 9. जोफ़्रा आर्चर, 10. आदिल रशीद, 11. मार्क वुड

 

 

 

Continue Reading

खेल-कूद

भारत और इंग्लैंड के बीच 28 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा तीसरा टी -20 मैच

Published

on

Loading

राजकोट। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले दो मुकाबलों को टीम इंडिया ने जीत लिया है। वहीं सीरीज का तीसरा मुकाबला 28 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा। टीम इंडिया इस मुकाबले को भी जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने चाहेगी। वहीं 0-2 से पीछे चल रही इंग्लैंड की टीम वापसी करना चाहेगी। इंग्लैंड की टीम के लिए यह मुकाबला करो या मरो का होने वाला है। इस मैच में पिच का रोल का काफी अहम होने वाला है।

राजकोट की पिच रिपोर्ट

राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल होने के लिए जानी जाती है, जो लगातार उछाल और अच्छी गति प्रदान करती है। यह इसे उच्च स्कोरिंग खेलों और आक्रामक स्ट्रोक खेलने के लिए एक आदर्श सतह बनाता है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को अक्सर फायदा होता है क्योंकि वे चुनौतीपूर्ण स्कोर बना सकते हैं, जिससे विपक्षी टीम पर दबाव पड़ता है। इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल हो सकता है, क्योंकि खेल आगे बढ़ने के साथ-साथ परिस्थितियां कठिन होती जाती हैं।

टी20 सीरीज के लिए भारत और इंग्लैंड की टीम

भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्म, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई , वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।

इंग्लैंड की टीम: जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियम लिविंगस्टन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड।

 

 

 

Continue Reading

Trending