Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

अर्शदीप सिंह बने ICC के सर्वश्रेष्ठ T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर

Published

on

Loading

नई दिल्ली । युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने साल 2022 में भारत के लिए टी20 इंटरनेशन क्रिकेट में डेब्यू किया था और पिछले तीन सालों में ही वह भारत के लिए गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई कर रहे हैं। जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में भारत उन पर काफी हद तक निर्भर है। वह इस समय टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय बॉलर हैं।

उन्होंने पावरप्ले और डेथ ओवर्स में गेंदबाजी करने की महारथ हासिल कर ली है। टीम इंडिया को जब भी विकेट भी आवश्यकता होती है, तो भारतीय कप्तान अर्शदीप का नंबर घुमा देते हैं। अब अर्शदीप सिंह को आईसीसी ने साल 2024 के लिए T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए चुना है। वह भारतीय टीम के पहले गेंदबाज हैं, जिनसे ये बड़ा खिताब जीता है। अभी तक आईसीसी T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद रिजवान ने ही जीता था।

साल 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बने भारतीय गेंदबाज

भारत के लिए साल 2024 में अर्शदीप सिंह ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया था। यही वह साल था जब उन्होंने नई गेंद से ढेर सारे विकेट लिए। इस साल उन्होंने 18 T20I मैचों में कुल 36 विकेट हासिल किए थे। पूरे साल वह विरोधी बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बने रहे। साल 2024 में उन्होंने 7.49 की इकॉनोमी और 10.80 की स्ट्राइक रेट से विकेट हासिल किए।

ऐसा रहा है अर्शदीप सिंह का करियर

अर्शदीप सिंह ने भारतीय टीम के लिए अभी तक 61 टी20 इंटरनेशनल मैच में 97 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए 8 वनडे मैचों में 12 विकेट हासिल किए हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 66 विकेट हासिल किए हैं।

 

खेल-कूद

भारत और इंग्लैंड के बीच 28 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा तीसरा टी -20 मैच

Published

on

Loading

राजकोट। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले दो मुकाबलों को टीम इंडिया ने जीत लिया है। वहीं सीरीज का तीसरा मुकाबला 28 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा। टीम इंडिया इस मुकाबले को भी जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने चाहेगी। वहीं 0-2 से पीछे चल रही इंग्लैंड की टीम वापसी करना चाहेगी। इंग्लैंड की टीम के लिए यह मुकाबला करो या मरो का होने वाला है। इस मैच में पिच का रोल का काफी अहम होने वाला है।

राजकोट की पिच रिपोर्ट

राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल होने के लिए जानी जाती है, जो लगातार उछाल और अच्छी गति प्रदान करती है। यह इसे उच्च स्कोरिंग खेलों और आक्रामक स्ट्रोक खेलने के लिए एक आदर्श सतह बनाता है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को अक्सर फायदा होता है क्योंकि वे चुनौतीपूर्ण स्कोर बना सकते हैं, जिससे विपक्षी टीम पर दबाव पड़ता है। इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल हो सकता है, क्योंकि खेल आगे बढ़ने के साथ-साथ परिस्थितियां कठिन होती जाती हैं।

टी20 सीरीज के लिए भारत और इंग्लैंड की टीम

भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्म, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई , वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।

इंग्लैंड की टीम: जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियम लिविंगस्टन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड।

 

 

 

Continue Reading

Trending