मुख्य समाचार
अभिषेक बनर्जी की साली मेनका गंभीर को एयरपोर्ट पर रोका गया, TMC नाराज
कोलकाता। कोयला तस्करी मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की साली मेनका गंभीर को बैंकाक जाने से रोक दिया गया। शनिवार रात वह कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंची थी। पासपोर्ट जांच के दौरान मेनका को रोककर एक कमरे में बैठा दिया गया। करीब ढ़ाई घंटे तक उन्हें एयरपोर्ट पर बैठाकर रखा गया।
बजने लगा सिक्योरिटी अलार्म
जानकारी के अनुसार मेनका की तस्वीर स्कैन होते ही सिक्योरिटी अलार्म बजने लगा। हवाई अड्डे पर मेनका रात करीब 7.45 बजे पहुंचीं। नौ बजकर 10 मिनट पर उनकी फ्लाइट थी। जैसे ही सुरक्षा कैमरे में मेनका की तस्वीर कैद हुई, सिक्योरिटी अलार्म बजने लगा। इसके बाद एयरपोर्ट अधिकारियों की टीम और सीआईएसएफ और ने उन्हें अपने घेरे में ले लिया और एक कमरे में बैठा दिया।
ईडी की टीम पहुंची हवाई अड्डे
कोयला तस्करी मामले में उनके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी है। इस वजह से उन्हें देश छोड़ने से रोका गया। सूचना मिलने के कुछ देर बाद ईडी की टीम हवाई अड्डे पहुंची। पारगमन सेंटर पर ईडी अधिकारियों ने मेनका गंभीर को नोटिस थमाया और अगले हफ्ते पूछताछ के लिए बुलाया है।
मकसद अभिषेक को डराना है
मेनका गंभीर को एयरपोर्ट पर रोकने पर तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य सांतनु सेन ने आरोप लगाया कि असल मकसद मेनका गंभीर को रोकना नहीं, बल्कि अभिषेक बनर्जी को डराना है। भाजपा के राज्य प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य ने कहा कि कानून के सामने सब एक है। कौन किसकी साली या रिश्तेदार है उससे कानून नहीं चलता।
विदेशी बैंक में रुपये जमा होने का आरोप
बता दें कोयला तस्करी मामले में अभिषेक बनर्जी, उनकी पत्नी रुजिरा और साली मेनका गंभीर के विदेशी बैंक खाते में रुपये जमा होने का आरोप है। आरोप है कि मेनका गंभीर के बैंकाक स्थित खाते का इस्तेमाल हुआ है।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
मनोरंजन3 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
ऑफ़बीट3 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
Success Story3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक