मुख्य समाचार
अभिषेक बनर्जी की साली मेनका गंभीर को एयरपोर्ट पर रोका गया, TMC नाराज
कोलकाता। कोयला तस्करी मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की साली मेनका गंभीर को बैंकाक जाने से रोक दिया गया। शनिवार रात वह कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंची थी। पासपोर्ट जांच के दौरान मेनका को रोककर एक कमरे में बैठा दिया गया। करीब ढ़ाई घंटे तक उन्हें एयरपोर्ट पर बैठाकर रखा गया।
बजने लगा सिक्योरिटी अलार्म
जानकारी के अनुसार मेनका की तस्वीर स्कैन होते ही सिक्योरिटी अलार्म बजने लगा। हवाई अड्डे पर मेनका रात करीब 7.45 बजे पहुंचीं। नौ बजकर 10 मिनट पर उनकी फ्लाइट थी। जैसे ही सुरक्षा कैमरे में मेनका की तस्वीर कैद हुई, सिक्योरिटी अलार्म बजने लगा। इसके बाद एयरपोर्ट अधिकारियों की टीम और सीआईएसएफ और ने उन्हें अपने घेरे में ले लिया और एक कमरे में बैठा दिया।
ईडी की टीम पहुंची हवाई अड्डे
कोयला तस्करी मामले में उनके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी है। इस वजह से उन्हें देश छोड़ने से रोका गया। सूचना मिलने के कुछ देर बाद ईडी की टीम हवाई अड्डे पहुंची। पारगमन सेंटर पर ईडी अधिकारियों ने मेनका गंभीर को नोटिस थमाया और अगले हफ्ते पूछताछ के लिए बुलाया है।
मकसद अभिषेक को डराना है
मेनका गंभीर को एयरपोर्ट पर रोकने पर तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य सांतनु सेन ने आरोप लगाया कि असल मकसद मेनका गंभीर को रोकना नहीं, बल्कि अभिषेक बनर्जी को डराना है। भाजपा के राज्य प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य ने कहा कि कानून के सामने सब एक है। कौन किसकी साली या रिश्तेदार है उससे कानून नहीं चलता।
विदेशी बैंक में रुपये जमा होने का आरोप
बता दें कोयला तस्करी मामले में अभिषेक बनर्जी, उनकी पत्नी रुजिरा और साली मेनका गंभीर के विदेशी बैंक खाते में रुपये जमा होने का आरोप है। आरोप है कि मेनका गंभीर के बैंकाक स्थित खाते का इस्तेमाल हुआ है।
नेशनल
जम्मू कश्मीर के बडगाम में गैर कश्मीरियों पर आतंकी हमला, दो मजदूरों को मारी गोली
जम्मू। जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकियों ने गैर-कश्मीरी नागरिकों को निशाना बनाया है. घायल दो मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पिछले 30 दिनों में घाटी में गैर-स्थानीय मजदूरों पर यह तीसरा हमला है.
घायल मजदूरों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मजदूरों को गोली मारी जाने की घटना के बाद पूरे बडगाम इलाके में हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं.
सूत्रों ने बताया, जम्मू और कश्मीर (जेके) के बडगाम जिले में शुक्रवार शाम आतंकवादियों की गोलीबारी में दो गैर-स्थानीय लोग घायल हो गए. दोनों घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. समय रहते इलाज कर डॉक्टरों ने घायल मजदूरों की जान बचाई. उनके प्रयासों की हर कोई सराहना कर रहा है. उन्होंने बताया कि यह घटना जिले के मगाम इलाके के पास माझामा गांव में हुई.
मिली सूचना के अनुसार, हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया. हालांकि आतंकी अभी सुरक्षा बलों की गिरफ्त से बाहर हैं. सुरक्षा बल उनकी तलाश के लिए चप्पे-चप्पे में जुटे हुए हैं. बडगाम के हर इलाके में आतंकियों को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
-
आध्यात्म18 hours ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
दीपावली का त्यौहार आज, इन संदेशों से दे दिवाली की शुभकामनाएं
-
आध्यात्म3 days ago
दिवाली की शाम इन जगहों पर जरूर जलाया दीये, होगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा
-
आध्यात्म3 days ago
दिवाली से पहले घर से इन चीज़ों को करें बाहर, वर्ना नहीं होगा मां लक्ष्मी का वास
-
आध्यात्म18 hours ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल3 days ago
पीएम मोदी ने देशवासियों को दी दिवाली की शुभकामनाएं, कहा- मां लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश की कृपा से सबका कल्याण
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
दीपावली पर मुख्यमंत्री योगी ने किए श्रीरामलला के दर्शन
-
मनोरंजन15 hours ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में