खेल-कूद
अर्शदीप सिंह बने ICC के सर्वश्रेष्ठ T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर
नई दिल्ली । युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने साल 2022 में भारत के लिए टी20 इंटरनेशन क्रिकेट में डेब्यू किया था और पिछले तीन सालों में ही वह भारत के लिए गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई कर रहे हैं। जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में भारत उन पर काफी हद तक निर्भर है। वह इस समय टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय बॉलर हैं।
उन्होंने पावरप्ले और डेथ ओवर्स में गेंदबाजी करने की महारथ हासिल कर ली है। टीम इंडिया को जब भी विकेट भी आवश्यकता होती है, तो भारतीय कप्तान अर्शदीप का नंबर घुमा देते हैं। अब अर्शदीप सिंह को आईसीसी ने साल 2024 के लिए T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए चुना है। वह भारतीय टीम के पहले गेंदबाज हैं, जिनसे ये बड़ा खिताब जीता है। अभी तक आईसीसी T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद रिजवान ने ही जीता था।
साल 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बने भारतीय गेंदबाज
भारत के लिए साल 2024 में अर्शदीप सिंह ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया था। यही वह साल था जब उन्होंने नई गेंद से ढेर सारे विकेट लिए। इस साल उन्होंने 18 T20I मैचों में कुल 36 विकेट हासिल किए थे। पूरे साल वह विरोधी बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बने रहे। साल 2024 में उन्होंने 7.49 की इकॉनोमी और 10.80 की स्ट्राइक रेट से विकेट हासिल किए।
ऐसा रहा है अर्शदीप सिंह का करियर
अर्शदीप सिंह ने भारतीय टीम के लिए अभी तक 61 टी20 इंटरनेशनल मैच में 97 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए 8 वनडे मैचों में 12 विकेट हासिल किए हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 66 विकेट हासिल किए हैं।
खेल-कूद
भारत और इंग्लैंड के बीच आज खेला जाएगा दूसरा टी-20, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
चेन्नई। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में 22 जनवरी को खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले के साथ हो गया, जिसे टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 7 विकेट से अपने नाम करने के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। अब दोनों ही टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 25 जनवरी के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसको लेकर दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं जिसमें भारतीय टीम की कोशिश इस मुकाबले में जीत हासिल कर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल करने की होगी।
चेन्नई में 7 साल के बाद खेला जा रहा टी20 इंटरनेशनल मुकाबला
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 7 साल के बाद टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें अब तक यहां पर सिर्फ 2 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं और आखिरी बार 2018 में मैच खेला गया था। भारतीय टीम ने यहां पर खेले 2 मुकाबलों में से एक में जहां हार का सामना किया है तो वहीं दूसरे मैच को उन्होंने अपने नाम किया था। इस सीरीज को लेकर बात की जाए तो इंग्लैंड की टीम को पहले मुकाबले में मिली हार के बाद उन्होंने दूसरे मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 से एक बदलाव किया है, जिसमें उन्होंने गस एटिंकसन की जगह पर ब्रायडन कार्स को उनकी जगह पर शामिल किया है
भारत (संभावित टीम):
1.अभिषेक शर्मा (डाउट) , 2. संजू सैमसन (विकेटकीपर), 3. सूर्यकुमार यादव (कप्तान), 4. तिलक वर्मा, 5. हार्दिक पंड्या, 6. रिंकू सिंह, 7. नीतीश कुमार रेड्डी, 8. अक्षर पटेल, 9. रवि बिश्नोई/मोहम्मद शमी, 10. अर्शदीप सिंह, 11. वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर
इंग्लैंड संभावित XI
1. फ़िल सॉल्ट (विकेटकीपर), 2. बेन डकेट, 3. जोस बटलर (कप्तान), 4. हैरी ब्रुक, 5. लियम लिविंगस्टन, 6. जैकब बेथेल/जेमी स्मिथ, 7. जैमी ओवर्टन, 8. ब्रैंडन कार्स, 9. जोफ़्रा आर्चर, 10. आदिल रशीद, 11. मार्क वुड
-
नेशनल19 hours ago
गणतंत्र दिवस स्पेशलः तीन भारतीय बिजनेसमैन जिन्होंने अपने अंदाज में लिया अंग्रेजों से बदला
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
ट्रंप की जान बचाने वाले सीक्रेट सर्विस एजेंट शॉन करन को मिला बड़ा गिफ्ट, बने सीक्रेट सर्विस के निदेशक
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
मुंबई हमले के दोषी तहव्वुर राणा को अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने भारत लाने की दी मंजूरी
-
खेल-कूद3 days ago
भारत बनाम इंग्लैंड : चेन्नई में खेला जाएगा दूसरा टी-20, शाम सात बजे शुरू होगा मुकाबला
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर विधानसभा में जनसभा को किया संबोधित, सपा पर जमकर साधा निशाना
-
मनोरंजन3 days ago
बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव के पिता का निधन, एम्स में चल रहा था इलाज
-
मनोरंजन2 days ago
बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी बनी संन्यासी, किन्नर अखाड़े से ली दीक्षा
-
राजनीति3 days ago
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में अपने 10 साल के शासन के दौरान भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए: जेपी नड्डा