Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

बजरंग पुनिया ने नाबालिग लड़की को मेरे खिलाफ मोटिवेट किया: बृजभूषण शरण सिंह  

Published

on

Brij Bhushan Sharan Singh

Loading

नई दिल्ली। महिला पहलवानों के साथ यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे भाजपा सांसद व भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मुझ पर आरोप लगाने वाली लड़कियां एक ही अखाड़े की हैं जिसके कर्ताधर्ता कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा के 90 प्रतिशत पहलवान व परिवार WFI पर भरोसा करते हैं। उन्होंने कांग्रेस नेता पर साजिश करने का आरोप लगाया है। भाजपा सांसद ने जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों के बारे में कहा कि वहां पर प्रदर्शन करने से न्याय नहीं मिलता है। इसके लिए पुलिस और कोर्ट के पास जाना पड़ता है। मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के अब तक प्रदर्शन करने वाले पहलवानों के समर्थन में न आने पर सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मैं अखिलेश यादव को बचपन से जानता हूं। यूपी के 80 प्रतिशत पहलवान समाजवादी विचारधारा के हैं और वो सभी मुझे नेताजी कहते हैं।

पुनिया ने नाबालिग लड़की को मोटिवेट किया

भाजपा सांसद ने पहलवान बजरंग पुनिया पर सनसनीखेज आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि बजरंग पुनिया ने चार महीनों तक आरोप लगाने वाली नाबालिग लड़की की तलाश की। इससे जुड़ा एक आडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें साफ तौर पर साजिश की बात सामने आ रही है।

कहा कि उनके खिलाफ आरोप लगाने के लिए पुनिया ने नाबालिग लड़की को ‘मोटिवेट’ किया है। पुनिया को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह हरकत उचित नहीं है। भाजपा सांसद ने कहा कि बजरंग पुनिया को इस काम के लिए लगाया गया कि वह ऐसी लड़की की तलाश करें जो शिकायत कर सके। चार महीने तक की गई पुनिया ने लड़की की तलाश की। उसके बाद सब योजनाबद्ध तरीके से कहानी गढ़ी गई।

प्रियंका को हुड्डा एंड कंपनी ने गुमराह किया

भाजपा सांसद ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रियंका को हुड्डा एंड कंपनी ने गुमराह किया है। प्रियंका गलतफहमी में हैं, सामने चुनाव लड़कर देख लें सारी गफलत दूर हो जाएगी।

कहा कि गांधी परिवार और कांग्रेस की बड़ी नेत्री हैं प्रियंका वाड्रा। मैं उन्हें खुली चुनौती देता हूं कि कैसरगंज, गोंडा, श्रावस्ती या आसपास की किसी भी लोकसभा सीट से मेरे सामने चुनाव मैदान में उतर जाएं। परिणाम से हकीकत खुद-ब-खुद सामने आ जाएगी।

भाजपा सांसद ने बताया जान का खतरा

भाजपा सांसद ने खुद की जान का खतरा बताया कि मेरे साथ साजिश के लिए एक उद्योगपति जिम्मेदार हैं। उन्होंने किसी का नाम न लेते हुए जान का खतरा बताया। कहा कि वह हजारों करोड़ का आदमी है, मुझे मरवा देगा। अभी दिल्ली पुलिस ने मुझसे संपर्क नहीं किया है। पुलिस जहां बुलाएगी वहां जाने के लिए तैयार हूं। पार्टी कहे तो इस्तीफा देने को भी तैयार हूं।

उन्होंने कहा कि यह मेरा निजी मामला है, इसमें भाजपा को न घसीटा जाय। जो होना होगा मुझे होगा पार्टी से कोई लेना देंना नहीं। यह लड़ाई अब खिलाड़ियों के हाथ से निकल गई और यह लड़ाई अब राजनीतिक हो गई है। लोग राजनीतिक रोटियां सेंकना चाह रहे हैं लेकिन जनता का समर्थन ही नहीं मिल रहा है।

रेलवे व साईं पर उठाए सवाल

भाजपा सांसद बृजभूषण ने साईं और रेलवे बोर्ड पर भी सवाल उठाया। कहा कि किसकी अनुमति से रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी धरने में गये। जहां पीएम मोदी और सरकार विरोधी नारे लग रहे हों, वहां रेलवे के खिलाड़ी क्यूं गये? पूछा कि साईं ने अखाड़ों के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की? रेलवे ने भी अपने कर्मचारियों को कोई नोटिस नहीं दिया है।

खेल-कूद

अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 में हैट्रिक लेकर कमाल की भारत की वैष्णवी शर्मा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। भारत की वैष्णवी शर्मा ने इन दिनों खेले जा रहे अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 में हैट्रिक लेकर कमाल कर दिया. वह अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में भारत के लिए हैट्रिक लेने वाली पहली गेंदबाज बन गईं. वैष्णवी ने मलेशिया के खिलाफ खेले गए टूर्नामेंट के 16वें मुकाबले में यह कमाल किया.

भारत ने मुकाबले में टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग के लिए उतरी मलेशिया की टीम सिर्फ 31 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस दौरान टीम इंडिया के लिए वैष्णवी शर्मा ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए, जिसमें हैट्रिक भी शामिल रही. वैष्णवी ने पहली पारी के 14वें ओवर में हैट्रिक लेने का कमाल किया.

वैष्णवी के हैट्रिक वाले ओवर की पहली गेंद डॉट रही. फिर अगली तीन गेंदों पर उन्होंने नूर ऐन बिंटी रोस्लान (03), नूर इस्मा दानिया (00) और सती नजवाह (00) को पवेलियन की राह दिखाई. नूर ऐन बिंटी रोस्लान और नूर इस्मा दानिया को वैष्णवी शर्मा ने एलबीडब्ल्यू के जरिए पवेलियन भेजा. इसके अलावा सती नजवाह को बोल्ड कर वैष्णवी ने चलता किया. वैष्णवी को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.

भारत ने 10 विकेट से जीता मैच

पहले बैटिंग करने उतरी मलेशिया की टीम 14.3 ओवर में सिर्फ 31 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस दौरान टीम के लिए कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सकी. टीम के लिए नूनी फारिनी सफरी और कप्तान नूर दानिया सियुहादा ने 5-5 रनों की सबसे बड़ी पारियां खेलीं. इस दौरान भारत के लिए वैष्णवी शर्मा ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए. इसके अलावा आयुषी शुक्ला ने 3 और जोशिता वी जे ने 1 विकेट अपने नाम किया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने महज 2.5 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 32 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली. इस दौरान टीम के लिए गोंगाडी तृषा ने 12 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 27* और जी कमालिनी ने 5 गेंदों में 1 चौके की मदद से 4 रन स्कोर किए.

 

Continue Reading

Trending