गुजरात
बिपरजॉय का कहर: कभी गिरी बिजली तो कभी दुश्मन ने फेंके बम, हर बार बची द्वारका
अहमदाबाद। गुजरात की ओर बढ़ रहे महातूफान बिपरजॉय को लेकर राज्य के आठ जिलों में रेड अलर्ट है। बिपरजॉय तूफान के आज शाम 4 बजे से आठ बजे के बीच टकराने का अनुमान है, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी भगवान कृष्ण से जुड़ी द्वारका पर सभी की नजर टिकी हुई है।
लोगों को यकीन है कि इस बार भी द्वारकाधीश चमत्कार करेंगे और द्वारका पर खरोंच भी नहीं आने देंगे। लोगों की इस आस्था के पीछे अब तक कई बड़ी आपदाओं के अंतिम वक्त में टलना मुख्य कारण है। बिपरजॉय चक्रवात अभी 200 किलोमीटर की दूरी पर है और गुजरात की ओर बढ़ रहा है।
फिर होगा चमत्कार?
द्वारका पर जब भी कोई विपदा आई तो द्वारकाधीश ने नगरी की रक्षा की है। द्वारकाधीश के जगत मंदिर में आज भी ध्वजा नहीं बदली जाएगी। गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी जो कई दिनों द्वारका में हैं। उन्होंने भी मंदिर पहुंचकर द्वारकाधीश से प्रार्थना की है कि इस बड़े संकट को टालें।
मंदिर प्रशासन से जुड़े लोगों का कहना है कि द्वारकाधीश कोई चमत्कार करेंगे। उनके अनुसार 1965 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में दुश्मन ने द्वारकाधीश मंदिर पर बमबारी की थी। कहते हैं कि उस वक्त जहां से बमबारी की गई जा रही थी, वहां पर समुद्र एक इंच ऊपर उठा गया था और सभी बम द्वारका के ऊपर से निकल गए थे।
1998 में भी नहीं आई थी आंच
गुजरात के इतिहास में अभी तक सबसे भयावह चक्रवात 1998 में आया था। तब 1100 सौ से अधिक लोगों की मौत हुई थी। उस समय पर भी द्वारका को कोई नुकसान नहीं हुआ था। तब भी मौसम विभाग ने पूरे गुजरात में चक्रवात की भविष्यवाणी की थी। 9 जून 1998 को आया तूफान द्वारका से दूर होकर गुजर गया था और कांडला पोर्ट से टकराया था।
लोगों की आस्था का बड़ा कारण 2001 में आया विनाशकारी भूकंप भी है। तब भी द्वारका नगरी सुरक्षित रही थी, जबकि कच्छ के भचाऊ तहसील में काफी नुकसान हुआ था।
मंदिर पर गिरी थी बिजली
चक्रवात और भूकंप ही नहीं एक बार द्वारकाधीश के जगत मंदिर के ऊपर आकाशीय बिजली गिरी थी। 13 जुलाई, 2021 की दोपहर में हुई इस घटना में भी चमत्कार ही हुआ था। मंदिर का ध्वज दंड टूट गया था। तब ऐसा माना गया था कि द्वारकाधीश ने बिजली के प्रकोप के अपने ऊपर ले लिया था और द्वारका नगरी पर आंच नहीं आने दी थी, हालांकि द्वारका नगरी में भारी बारिश से जलभराव हुआ था।
बिपरजॉय चक्रवात को लेकर भी लोगों को उम्मीद है कि अंतिम वक्त पर कोई चमत्कार होगा और द्वारका नगरी सुरक्षित रहेगी। मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार यह पूर्व की दिशा में कच्छ की ओर बढ़ रहा है। अगर ऐसा हुआ तो फिर द्वारका नगरी बचेगी और चमत्कार होगा।
गुजरात
गुजरात के पोरबंदर एयपोर्ट पर कोस्टगार्ड का हेलीकॉप्टर क्रैश, तीन लोगों के मौत
पोरबंदर। गुजरात के पोरबंदर एयपोर्ट पर कोस्टगार्ड का हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया है। पोरबंदर के डीएम एसडी धनानी के मुताबिक, इस हादसे में तीन लोगों की जान चली गई है। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया जो अब खत्म हो चुका है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को गुजरात के पोरबंदर में भारतीय तटरक्षक बल का एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) ध्रुव नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह घटना पोरबंदर में तटरक्षक वायु सेना के एयर एन्क्लेव में हुई। बता दें कि 4 महीने पहले 2 सितंबर को भी हेलिकाप्टर क्रैश हुआ था।
रिपोर्ट्स की मानें तो हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के बाद दुर्घटना हुई। विमान में दो पायलट और तीन अन्य लोग सवार थे। शुरूआती जानकारी के अनुसार, हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है।
-
नेशनल2 days ago
तीन महीने में दूसरी बार मेरा सामान सीएम आवास से निकालकर सड़क पर फेंक दिया गया : आतिशी
-
नेशनल2 days ago
Delhi Election : दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग, 8 को आएंगे नतीजे
-
नेशनल2 days ago
आसाराम बापू को मिली राहत, 31 मार्च तक के लिए मिली अंतरिम जमानत
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में महसूस हुए भूकंप के तेज झटके
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
तिब्बत के शिजांग शहर में 6.8 तीव्रता के भूकंप से 53 लोगों की मौत, 62 से अधिक लोग घायल
-
नेशनल1 day ago
कौन हैं वी नारायणन, जो बनेंगे ISRO के नए अध्यक्ष
-
राजनीति2 days ago
सीबीआई अगले कुछ दिनों में मनीष सिसोदिया के घर पर करेगी छापेमारी: अरविंद केजरीवाल
-
झारखण्ड2 days ago
सीएम हेमंत सोरेन ने राज्य की 56 लाख से अधिक महिलाओं के खाते में ट्रांसफर किए 2500 रु