झारखण्ड
भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है : हेमंत सोरेन
रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भाजपा पर यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और ओडिशा से लोगों को लाकर राज्य में प्रचार कराने का आरोप लगाया है।
जेएमएम नेता ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी अपने व्हिस्पर कैंपेन के लिए यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, ओडिशा के लोगों का इस्तेमाल कर रही है। ये बाहरी लोग चुनाव पर चर्चा कर रहे हैं और हमारे मतदाताओं के बीच झूठी बातें फैलाकर उनके अंदर डर पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह ऐसे कैंपेन के खिलाफ डटकर लड़े और उनकी कोशिशों को नाकाम कर दें। हेमंत सोरेन में बीजेपी पर हर विधानसभा क्षेत्र में एक करोड़ रुपये खर्च करने का आरोप लगाया है। JMM ने इस संबंध में अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर भी एक वीडियो साझा किया है।
रविवार को हेमंत सोरेन में जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है। हमने अपनी योजनाओं का लाभ हर जाति-हर वर्ग को दिया। कभी किसी में भेदभाव नहीं किया और न कभी कोई भेदभाव करेंगे. हमारे राज्य में मांईयां योजना का लाभ हर वर्ग की महिला को मिल रहा है।
झारखण्ड
सीएम हेमंत सोरेन ने रांची में बन रहे विधायकों के आवास का औचक निरीक्षण किया, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
रांची। सीएम हेमंत सोरेन ने रांची में बन रहे विधायकों के आवास का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए।
निर्माणाधीन विधायक आवास का निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आवास के अलावा यहां बन रहे हेल्थ सेंटर, शॉपिंग कंपलेक्स बिजली प्लेग्राउंड चिल्ड्रन पार्क ड्रेनेज सिस्टम सहित अन्य निर्माण कार्यों का वास्तविक स्थिति को देखा। निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इसे जल्द से जल्द पूरा किया जाए ताकि विधायकगण को आवास मुहैया कराया जा सके। इस मौके पर निर्माण कार्य कर रही कंपनी के अधिकारियों के द्वारा मुख्यमंत्री को आगामी जून महीने तक निर्माण कार्य पूरा कर लेने का आश्वासन दिया गया।
जगन्नाथपुर में बन रहे विधायक आवासीय परिसर अत्याधुनिक सुविधा से लैस होगा। निर्माणाधीन इस परिसर में 70 डुपलेक्स बन रहे हैं जिसकी आधारशिला 20 नवंबर 2022 को रखी गई थी. 43.5 एकड़ भूमि पर 216 करोड़ की लागत से बन रहे विधायक आवासीय परिसर में डुपलेक्स के अलावा एक प्रेक्षागृह, एक इनडोर स्टेडियम, चिल्ड्रेन पार्क आदि की सुविधा रहेगी। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने विधायक आवासीय परिसर में वृक्षारोपण कराने का निर्देश देते हुए कहा कि अभी विधायकों के लिए आवासीय व्यवस्था व्यवस्थित नहीं है। जिस वजह से राजधानी के अलग-अलग जगह में ये रह रहे हैं. यहां एक साथ आवासीय सुविधा होने से काफी सहूलियत मिलेगी. एक ही कैंपस में रहने के लिए हमारे विधायकों को बेहतर और व्यवस्थित और सभी सुविधाओं से युक्त आवास मिलेगा।
-
नेशनल2 days ago
गणतंत्र दिवस स्पेशलः तीन भारतीय बिजनेसमैन जिन्होंने अपने अंदाज में लिया अंग्रेजों से बदला
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
मुंबई हमले के दोषी तहव्वुर राणा को अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने भारत लाने की दी मंजूरी
-
नेशनल2 days ago
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देशवासियों को दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, संविधान को बताया हर भारतीय का सुरक्षा कवच
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
ईश्वर योगी जी के साथ, असंभव को बनाते हैं संभव : बिस्वजीत दैमारी
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
मशहूर सिंगर गुरु रंधावा ने महाकुंभ त्रिवेणी संगम में किया पवित्र स्नान, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
-
खेल-कूद3 days ago
भारत और इंग्लैंड के बीच आज खेला जाएगा दूसरा टी-20, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
-
नेशनल3 days ago
कटरा से श्रीनगर तक वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन पूरा, दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल से गुजरी
-
राजनीति3 days ago
पूर्व विधायक बलजीत यादव के कई ठिकानों पर ईडी ने की छापेमारी, जानें पूरा मामला