उत्तराखंड
केदारनाथ विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा को मिली जीत, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जनता का किया धन्यवाद
देहरादून: केदारनाथ विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा को मिली जीत से साबित हो गया है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर जनता का विश्वास बढ़ता जा रहा है। ब्रांड मोदी के साथ साथ ब्रांड धामी तेजी से लोगों के दिलों में जगह बना रहे हैं। इस उपचुनाव में विरोधियों ने मुख्यमंत्री धामी के खिलाफ कुप्रचार करके निगेटिव नेरेटिव क्रिएट किया और पूरे चुनाव को धाम बनाम धामी बना दिया। कांग्रेस के शीर्ष नेता और तमाम विरोधी एकजुट होकर मुख्यमंत्री पर हमलावर रहे। बावजूद इसके धामी सरकार की उपलब्धियों और चुनावी कौशल से विपक्ष के मंसूबे कामयाब नहीं हो पाए। धामी के कामकाज पर जनता ने दिल खोलकर मुहर लगाई।
आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केवल नाम भर नहीं है, बल्कि एक ब्रांड हैं। मोदी के हर क्रियाकलाप का प्रभाव जनता के बड़े हिस्से को प्रभावित करता है इसलिए पिछले दो दशकों से वह देश के सबसे भरोसेमंद ब्रांड बने हुए हैं। ब्रांड मोदी की बदौलत केन्द्र ही नहीं राज्यों में भी भाजपा चुनाव जीतती चली आ रही है। उनके साथ ही राज्यों में भी भजपा के कुछ नेता हैं जो एक ब्रांड के रूप में अपनी पार्टी के लिए फयादेमंद साबित हो रहे हैं। तेजी से उभर रहे ऐसे नेताओं में से एक हैं उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी। सादगी, सरल स्वभाव, संवेदनशीलता और सख्त निर्णय लेने की क्षमता, ये वो तमाम गुण हैं जिनकी बदौलत पुष्कर सिंह धामी लोकप्रिय बनते जा रहे हैं। धामी ने उत्तराखण्ड में अपने कम समय के कार्यकाल में कई बड़े और कड़े फैसले लिए, जिससे देशभर में उनकी लोकप्रियता में इजाफा हुआ। खासकर यूसीसी, नकलरोधी कानून, लैंड जिहाद, दंगारोधी कानून, महिला आरक्षण आदि निर्णयों से वह देश में नजीर पेश की चुके हैं। उनकी लोकप्रियता का दायरा उत्तराखण्ड तक ही सीमित नहीं है वह पूरे देश में उनकी छवि एक ‘डायनेमिक लीडर’ की बन चुकी है।
उत्तराखंड
सीएम धामी बोले- उत्तराखंड सरकार ने ‘लव, ‘भूमि’ और ‘थूक’ के जिहाद के खिलाफ कार्रवाई की है
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार ने ‘लव’, ‘भूमि’ जिहाद और ‘थूक (सांप्रदायिक एजेंडे के तहत खाद्य पदार्थों में थूकना) की घृणित मानसिकता’ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। सागर में गौरव दिवस मनाने और लखा बंजारा झील में सौंदर्यीकरण परियोजनाओं का उद्घाटन करने वाले एक कार्यक्रम में बोलते हुए, धामी ने उत्तराखंड में दंगों पर अंकुश लगाने और समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कानूनों को लागू करने पर प्रकाश डाला।
धामी ने महाराष्ट्र और हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की चुनावी सफलताओं का श्रेय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को दिया। उन्होंने मोदी की संत धर्म से जुड़े धार्मिक स्थलों के उत्थान के प्रयासों की सराहना की। धामी ने कहा कि बीजेपी सभी भारतीय नागरिकों के लिए एक समान नागरिक संहिता स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है, यह दावा करते हुए कि उत्तराखंड ने इस पहल में अग्रणी भूमिका निभाई है।
यूसीसी को उत्तराखंड में जनवरी से लागू किए जाने की उम्मीद है। धामी ने जोर देकर कहा कि धर्मांतरण और दंगों के खिलाफ कानून बनाना सहित कई निर्णय लिए गए हैं। उन्होंने “भूमि जिहाद” और “प्रेम जिहाद” के साथ-साथ “थूकने वाले जिहाद की घृणित मानसिकता” के खिलाफ अपनी सरकार के दृढ़ रुख को दोहराया। उन्होंने दावा किया कि ये कार्रवाइयां उत्तराखंड की देवभूमि के रूप में पहचान को संरक्षित करने और भारतीय संस्कृति को मजबूत करने के उद्देश्य से हैं।
-
नेशनल1 day ago
अवध ओझा ने केजरीवाल को बताया भगवान कृष्ण का अवतार, कहा- समाज के कंस उनके पीछे पड़े हुए हैं
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
बस्ती में नाबालिग से बर्बरता, नग्न कर पीटा, पेशाब पिलाते हुए बनाया वीडियो, आहत होकर कर ली आत्महत्या
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
अटल जी का जीवन और विचारधारा पूरे देश के लिए प्रेरणा स्रोत है: राजनाथ सिंह
-
मनोरंजन1 day ago
कुमार विश्वास ने कवि सम्मेलन के दौरान दिया विवादित बयान, अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार पर किया कटाक्ष
-
नेशनल1 day ago
कैसे एक कांस्टेबल बना करोड़पति, जानें इस काले धन के पीछे का सच
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
महाकुम्भ की पहचान हैं टेंट, सुखद होगा शिविरों में प्रवास का अनुभव: मुख्यमंत्री
-
प्रादेशिक1 day ago
बिहार में पुरुष शिक्षक हुआ गर्भवती, मैटरनिटी लीव भी मिला, जानें पूरा मामला
-
नेशनल2 days ago
संसद में धक्का-मुक्की के दौरान घायल हुए बीजेपी के दोनों सांसद हुए अस्पताल से डिस्चार्ज