उत्तर प्रदेश
किसके हैं अतीक के दफ्तर में मिले खून के धब्बे? कहां है गुड्डू व शाइस्ता?
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 24 फरवरी को हुई वकील उमेश पाल की हत्या, फिर उसके बाद 15 अप्रैल को अतीक अहमद तथा अशरफ की हत्या के बाद भी सनसनीखेज गतिविधियां जारी हैं। इन हत्याकांडों के बाद आज 24 अप्रैल को चकिया स्थित अतीक के तोड़े जा चुके कार्यालय भवन में चाकू और चारों तरफ खून के धब्बे मिलने से खलबली मच गई।
चकिया वाले दफ्तर पर पहुंची पुलिस
दरअसल, अतीक अहमद के चकिया वाले दफ्तर पर आज पुलिस पहुंची। पुलिस ने कैमरों के सामने पूरे दफ्तर की तलाशी ली। कमरे में खून से सने कुछ कपड़े मिले हैं। सीढ़ियों के पास खून के धब्बे पाए गए हैं। पुलिस की जांच में कमरे में रखे दुपट्टे में भी खून के निशान मिले हैं।
दफ्तर में कई स्थानों पर खून के धब्बे पाए गए हैं। किचन और कमरे में खून के धब्बे मिलने के बाद सनसनी मच गई है। अतीक अहमद के दफ्तर में मिले खून के धब्बे किसके हैं? वहां पर मिली चूड़ियां किसकी हैं, इसको लेकर अब चर्चा शुरू हो गई है। कमरे में मिले खून के निशान ताजा बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मौके से सबूत इकट्ठा किए हैं। इस पूरे मामले पर अब पुलिस की जांच तेज होने की बात कही जा रही है।
एसआईटी की जांच
उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी असद समेत चार आरोपियों का पुलिस एनकाउंटर कर चुकी है। मामले में एसआईटी की जांच तेज हुई है। वहीं, अब सबसे अधिक तलाश गुड्डू मुस्लिम और शाइस्ता परवीन की हो रही है।
अतीक और अशरफ की हत्या के बाद इन दोनों के पास गैंग के काले चिट्ठे होने की बात कही जा रही है। ऐसे में दोनों के गायब होने को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि गुड्डू मुस्लिम और शाइस्ता परवीन एक स्थान पर छिपे हो सकते हैं।
यह भी कहा जा रहा है कि गुड्डू मुस्लिम अतीक की हत्या के बाद गैंग पर कब्जा जमाने के लिए शाइस्ता को अपने कब्जे में रख सकता है। ऐसे में चकिया वाले दफ्तर में मिले खून के धब्बे, चाकू और दुपट्टे ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
हालांकि, पुलिस और एसआईटी गुड्डू मुस्लिम, शाइस्ता परवीन और अन्य मामले में कुछ भी कहने से बचती दिख रही है। दोनों आरोपियों की तलाश लगातार जारी है। शाइस्ता परवीन को पकड़ने के लिए एक बार फिर प्रयागराज पुलिस इनाम बढ़ाने की तैयारी कर रही है।
दावा किया जा रहा है कि पुलिस की ओर से शाइस्ता को एक लाख का इनामी घोषित किया जा सकता है। इन तमाम चर्चाओं के बीच आज सोमवार को पुलिस की टीम ने अतीक अहमद के चकिया स्थित कार्यालय पर छापा मारा। यहां पर कई ऐसी चीजें मिली हैं, जिसने अलग ही चर्चा को शुरू कर दिया है।
क्या छत्तीसगढ़ में है गुड्डू?
गुड्डू मुस्लिम के छत्तीसगढ़ में छिपे होने की जानकारी सामने आ रही है। दावा किया जा रहा है कि गुड्डू के लोकेशन को ट्रेस किया गया है। उसके पकड़ में आने के बाद शाइस्ता परवीन और अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी का लोकेशन भी सामने आ सकता है। वहीं, माफिया के चकिया वाले दफ्तर से खून के धब्बों को गुड्डू मुस्लिम से कोई कनेक्शन तो नहीं है? इस सवाल पर भी चर्चा गरमा गई है।
उत्तर प्रदेश
जगतगुरु कृपालु जी महाराज की तीनों बेटियों का एक्सीडेंट, बड़ी बेटी डॉ. विशाखा त्रिपाठी की मौत
नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे पर रविवार सुबह करीब 5 बजे भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में जगतगुरु कृपालु जी महाराज की बड़ी बेटी डॉ. विशाखा त्रिपाठी की मौत हो गई। इसके अलावा उनकी दो बेटियां गंभीर रूप से घायल हैं। घायल दोनों बेटियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे के बाद जगतगुरु कृपालु परिषत की ओर से शोक संदेश भी जारी किया गया है। संदेश जारी करने के बाद भक्तों द्वारा इस घटना को लेकर दुख व्यक्त किया जा रहा है।
दिल्ली जाते समय हुआ हादसा बताया जा रहा है कि मथुरा से जगतगुरु कृपालु जी महाराज की तीनों बेटियां डॉ. विशाखा त्रिपाठी, डॉ. कृष्णा त्रिपाठी और डॉ. श्यामा त्रिपाठी कार से दिल्ली एयरपोर्ट जाने के लिए निकलीं थीं। उनके साथ आश्रम से जुड़े अन्य लोग भी मौजूद थे। दिल्ली एयरपोर्ट से उनको फ्लाइट पड़कर सिंगापुर जाना था। कार यमुना एक्सप्रेसवे पर दनकौर कोतवाली क्षेत्र में पहुंची थी। इसी दौरान तेज रफ्तार की एक डीसीएम ने आगे चल रही दोनों कारों में टक्कर मार दिया। टक्कर लगने के बाद कार क्षतिग्रस्त हो गईं।
हादसे में बड़ी बेटी का निधन
हादसे में कृपालु जी की बड़ी बेटी 65 साल की डॉ. विशाखा त्रिपाठी का निधन हुआ है. हादसा दो छोटी बेटियों, डॉ. श्यामा त्रिपाठी व डॉ. कृष्णा त्रिपाठी की हालत गंभीर बताई जाती जा रही है. सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सिंगापुर जाने के लिए तीनों बहनें फ्लाइट पकड़ने एयरपोर्ट के लिए जा रही थीं.
-
मनोरंजन2 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
मुख्य समाचार3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
-
राजनीति3 days ago
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की अपनी पहली लिस्ट, जानें किस को कहा से मिला टिकट
-
नेशनल2 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
झारखण्ड3 days ago
JHARKHAND EXIT POLL : किसी बनेंगी सरकार, किसके सर पर सजेगा ताज ?
-
नेशनल2 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर
-
ऑफ़बीट2 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती आज, सीएम योगी समेत बड़े नेताओं ने दी श्रद्धांजलि