प्रादेशिक
यूपी चुनाव से पहले बीएसपी को बड़ा झटका, 6 विधायक हुए सपा में शामिल
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के ठीक पहले बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को बड़ा झटका लगा है। बसपा के निलंबित 6 विधायक और 1 भाजपा के विधायक शनिवार को समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल हो गए।
सभी विधायकों ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली। चुनाव से ठीक पहले विधायकों के सपा में शामिल होने को बसपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
क्या बोले अखिलेश यादव?
विधायकों को पार्टी की सदस्यता दिलाने के बाद अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जनता में भाजपा सरकार को लेकर बड़ा आक्रोश है। लोग मौजूदा सरकार से इतना दुखी हो चुके हैं कि अगले चुनाव में भाजपा का सफाया हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि बहुत से ऐसे नेता हैं जो सपा में शामिल होना चाहते हैं। इस दौरान उन्होंने भाजपा के 2017 के मेनिफेस्टो पर भी घेरा। अखिलेश ने कहा कि भाजपा पन्ना प्रभारी तो बनाते हैं लेकिन अपना ही पन्ना पढ़ना वे भूल गए।
भाजपा ने अपने मेनिफेस्टो में किसानों से किए एक भी वादे पूरे नहीं किए। उन्होंने कहा कि भाजपा ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया। आज किसान जानना चाहते हैं कि उनकी आय दोगुनी कब होगी।
सीएम योगी पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा कि मुख्यमंत्री ने आगरा और मथुरा में मेट्रो का वादा किया था। लेकिन कहीं मेट्रो नहीं चली। केवल उन्हीं शहरों में मेट्रो पर काम हुआ जो सपा सरकार में पास हुई थी।
क्या कहते हैं सर्वे
अगले साल होने वाले चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। यूपी चुनाव से पहले जनता मूड जानने के लिए एबीपी-सी-वोटर की ओर से किए गए सर्वे में बीजेपी एक बार फिर सत्ता में वापस लौटती दिख रही है। हाल ही में किए गए सर्वे में जनता ने सीएम योगी की सरकार पर भरोसा जताया है। हालांकि इस बार के चुनाव में बीजेपी को लखीमपुर खीरी कांड की वजह कुछ नुकसान झेलना पड़ सकता है।
सर्वे के मुताबिक भाजपा को इस बार के चुनाव में 41 फीसदी वोट मिल सकते हैं। वहीं, समाजवादी पार्टी के पक्ष में 32 फीसदी, बीएसपी के खाते में 15 फीसदी, और कांग्रेस को सबसे कम 6 फीसदी वोट से संतोष करना पड़ सकता है।
वहीं, इसे अगर सीटों में देखें तो भाजपा के खाते में 241 से 249 सीटें जा सकती है। वहीं, समाजवादी पार्टी पिछले चुनाव से अच्छा प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही है। सर्वे के मुताबिक सपा को आगामी चुनाव में 130 से 138 सीटें मिल सकती हैं। इसके अलावा बसपा को 15 से 19 कांग्रेस को 3 से 7 सीटों पर जीत मिल सकती है।
उत्तराखंड
भक्तों को सभी मौसमों में चार धाम मंदिरों में जाने की अनुमति – सीएम पुष्कर सिंह धामी
उत्तराखंड। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा करने के लिए लाखों पर्यटक पहुंचते है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य की शीतकालीन तीर्थयात्रा को साल भर चलने वाले आयोजन में बदल दिया है। सीएम धामी ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में हमारी डबल इंजन सरकार ने शीतकालीन तीर्थयात्रा शुरू की है। धामी ने कहा कि अब उत्तराखंड में तीर्थयात्रा 6 महीने के बदले पूरे 12 महीने आयोजित की जा रही है। यह कदम राज्य के पर्यटन को बढ़ाने और पूरे साल आध्यात्मिक यात्रा को बढ़ावा देने की व्यापक रणनीति के तहत उठाया गया है।
“भक्तों को सभी मौसमों में चार धाम मंदिरों में जाने की अनुमति”
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि शीतकालीन तीर्थयात्रा जो पहले ठंडे महीनों तक सीमित थी। अब भक्तों को सभी मौसमों में चार धाम मंदिरों में जाने की अनुमति देती है। सीएम धामी ने कहा कि श्रद्धालुओं को चार धाम की शीतकालीन सीट पर जाकर आध्यात्मिक अनुभव मिल रहा है और साथ ही सर्दियों के मौसम को देखते हुए राज्य के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की संख्या भी बढ़ रही है। इस पहल से न केवल धार्मिक पर्यटन को फायदा होगा बल्कि स्थानीय रोजगार के महत्वपूर्ण अवसर भी पैदा होंगे।
“तीर्थयात्रा से स्थानीय लोगों को रोजगार के मिल रहे नए अवसर”
सीएम ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस दूरदर्शी पहल से एक ओर जहां राज्य में वर्ष भर यात्राएं संचालित हो रही हैं। वहीं, दूसरी ओर स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर भी मिल रहे हैं।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
थका-थका रहता है शरीर, ये हो सकता है कारण; जानें उपाय
-
नेशनल2 days ago
तीन महीने में दूसरी बार मेरा सामान सीएम आवास से निकालकर सड़क पर फेंक दिया गया : आतिशी
-
नेशनल2 days ago
Delhi Election : दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग, 8 को आएंगे नतीजे
-
छत्तीसगढ़3 days ago
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ा नक्सली हमला, 9 जवान शहीद, 8 घायल
-
खेल-कूद3 days ago
टीम इंडिया के इस ऑल राउंडर ने सीमित ओवर के क्रिकेट से लिया संन्यास
-
नेशनल2 days ago
आसाराम बापू को मिली राहत, 31 मार्च तक के लिए मिली अंतरिम जमानत
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में महसूस हुए भूकंप के तेज झटके
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
तिब्बत के शिजांग शहर में 6.8 तीव्रता के भूकंप से 53 लोगों की मौत, 62 से अधिक लोग घायल