बिजनेस
शेयर मार्केट में मचा कोहराम, निवेशकों को हुआ भारी नुकसान
नई दिल्ली। भारतीय बाजार भी ग्लोबल मार्केट की गिरावट के चपेट में आ गया है। आज के दिन यानी सोमवार को जब मार्केट खुली तो काफी भयानक गिरावट दिखने को मिली। जहां बीएसई सेंसेक्स 2393.76 अंकों की गिरावट के साथ 78,588.19 अंकों पर खुला तो वहीँ दूसरी तरफ एनएसई निफ्टी 50 भी 414.85 अंकों की गिरावट के साथ 24,302.85 अंकों पर खुला। बताते चलें कि पिछले हफ्ते शुक्रवार को भी शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी। शुक्रवार को सेंसेक्स 885.60 अंक और निफ्टी 293.20 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ था। सोमवार को जब भारतीय बाजार खुला तो 30 में से 28 कंपनियों पर लाल निशान देखने को मिले। जबकि सन फार्मा और हिंदुस्तान यूनिलीवर 2 कंपनी ही हरे निशान पर खुलीं।
आखिर इतनी तेज़ी से क्यों गिर रहा है बाजार
अमेरिका द्वारा जारी किये गए अनुमान से ख़राब जॉब रिपोर्ट ने मंदी के जोखिम को हवा दे दी है। इसके अलावा, मिडल-ईस्ट में बढ़ते तनाव ने भी निवेशकों को टेंशन में डाल दिया है। यही वजह है कि निवेशक अब शेयर बाजार में शेयर बेचकर अपना पैसा निकाल रहे हैं, जिससे बाजार में भारी गिरावट आ रही है।
दुनियाभर की बाज़ारो में भरी गिरावट
बताते चलें कि दुनियाभर के बाजार अभी भारी बिकवाली की वजह से भयानक गिरावट से जूझ रहे हैं। Dow Jones 1.51%, S&P 500 1.84%, Nasdaq 2.38%, FTSE 1.31%, DAX 2.33%, CAC 1.61% और Nikkei 225 में करीब 7 प्रतिशत तक की भारी गिरावट दर्ज की गई।
प्रादेशिक
सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज
नई दिल्ली। घरेलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 214.08 अंक फिसलकर 79,003.97 अंक पर और एनएसई निफ्टी 63.8 अंक की गिरावट के साथ 23,887.90 अंक पर आ गया।
सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईटीसी, लार्सन एंड टुब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचडीएफसी बैंक के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे। टाइटन, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और मारुति के शेयरों में तेजी आई।
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा जबकि हांगकांग का हैंगसेंग, चीन का शंघाई कम्पोजिट और जापान का निक्की फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72.38 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,224.92 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र के कल्याण शहर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, दामाद और ससुर के बीच मक्का-मदीना और कश्मीर जाने को लेकर हुए विवाद
-
राजनीति3 days ago
विपक्षी सांसदों के साथ धक्का – मुक्की, प्रताप सारंगी के सिर में लगी चोट
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली में एक बार फिर लोगों की सांसों पर संकट, AQI 450 तक पहुंचा
-
नेशनल3 days ago
संसद में आज हुई धक्का – मुक्की की घटना पर आया, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का बयान
-
प्रादेशिक2 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना
-
खेल-कूद3 days ago
संन्यास लेने के बाद भारत पहुंचे रविचंद्रन अश्विन, चेन्नई एयरपोर्ट पर फैंस ने किया जोरदार स्वागत
-
पंजाब3 days ago
वरदान साबित हुई मान सरकार की फरिश्ते स्कीम