प्रादेशिक
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत बिगड़ी, प्रगति यात्रा के कार्यक्रम में बदलाव
पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत एक बार फिर खराब हो गई है, जिसके बाद उनका पूर्णिया दौरा रद्द कर दिया गया है. नीतीश कुमार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में भी अस्वस्थता के कारण शामिल नहीं हो सके. नीतीश कुमार हर साल दलित टोले में झंडोत्तोलन कार्यक्रम में शामिल होते थे, इस बार वहां भी नहीं गए. फिलहाल वो सीएम आवास में आराम कर रहे हैं. मुख्यमंत्री आवास पर डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी सेहत पर नजर रख रही है. डॉक्टरों की सलाह पर सीएम नीतीश कुमार के सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं. उन्हें सर्दी और बुखार होने की बात कही जा रही है.
प्रगति यात्रा के कार्यक्रम में बदलाव
मुख्यमंत्री की तबीयत खराब होने के बाद उनकी प्रगति यात्रा के कार्यक्रम में भी बदलाव किया गया है. 27 जनवरी को प्रगति यात्रा के दौरान पूर्णिया जाने वाले थे. सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई थीं, लेकिन इसी बीच सीएम की तबीयत अचानक खराब हो गई है. सूत्रों की माने तो गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान मुख्यमंत्री को सर्दी लग गई है, जिसके कारण उनकी तबीयत थोड़ी खराब हो गई है. इसे देखते हुए उनकी प्रगति यात्रा के तीसरे चरण के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है. कैबिनेट विभाग की ओर से जारी सूचना के अनुसार पूर्णिया में होने वाली सीएम की प्रगति यात्रा अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है.
अब 28 जनवरी को पूर्णिया जाएंगे सीएम
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा का कार्यक्रम बदल गया है. नीतीश कुमार अब मंगलवार से यात्रा पर जायेंगे. कैबिनेट विभाग की ओर से जारी सूचना के अनुसार अब मुख्यमंत्री 27 जनवरी की जगह सोमवार यानी 28 जनवरी को पूर्णिया जाएंगे. वहीं, 29 जनवरी को मुख्यमंत्री कटिहार में प्रगति यात्रा पर रहेंगे, जबकि 30 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा मधेपुरा में होगी. इस दौरान सीएम जिले में चल रही विकास परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे साथ ही करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात भी देंगे.
उत्तर प्रदेश
महाकुंभ 2025 : मौनी अमावस्या से पहले ही प्रयागराज महाकुंभ में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
प्रयागराज। प्रयागराज में सनातनी आस्था के महापर्व महाकुंभ का आज 15वां दिन है। सुबह से ही लाखों श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा रहे हैं। महाकुंभ में भीड़ लगातार रिकॉड तोड़ रही हैं। आगामी 29 जनवरी को मौनी अमावस्या से पहले ही प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। शनिवार और रविवार की छुट्टी का असर साफ देखने को मिल रहा है और हर दिशा से श्रद्धालु संगम की ओर बढ़ रहे हैं। रेलवे स्टेशन, बस अड्डे और हाइवे पर श्रद्धालुओं का सैलाब देखा जा सकता है।
प्रयागराज में लोगों की भीड़ ही भीड़
मौनी अमावस्या के स्नान से पहले ही करोड़ों लोग यहां पहुंच रहे हैं। वीडियो में ये जो जन सैलाब दिखाई दे रहा हैं ये मेले के एंट्री पॉइंट यानि परेड ग्राउंड का हैं। लाखो की भीड़ पैदल चलती चली जा रही हैं। कुंभ मेले में प्रवेश करते ही भीड़ इतनी बढ़ रही है कि लोग एक-दूसरे से टकरा-टकरा कर चलने को मजबूर है। आज कुम्भ में आने वाले लोगों की भीड़ देखकर साफ है कि मौनी अमावस्या के स्नान पर 8-10 करोड़ लोगों की भीड़ आएगी।
मेला प्रशासन और कुंभ पुलिस ने कसी कमर
पिछले दो दिनों (शुक्रवार और शनिवार) में ही सवा करोड़ से अधिक लोगों ने संगम में स्नान किया है। मौनी अमावस्या के दिन करीब 10 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है।
मेला प्रशासन और कुंभ पुलिस की हरसंभव कोशिश है कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। मेला प्रशासन और कुंभ पुलिस ने अमृत स्नान पर्व को देखते हुए व्यापक तैयारियां की हैं और पूरे मेला क्षेत्र को ‘वाहन निषिद्ध क्षेत्र’ घोषित किया गया है।
संगम तटों पर बैरिकेडिंग का कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है, ताकि भीड़ नियंत्रण में रहे। इसमें कहा गया है कि श्रद्धालुओं की आवाजाही के लिए हर सेक्टर और जोन में विशेष व्यवस्था की गई है और इस दौरान किसी भी तरह का प्रोटोकॉल लागू नहीं होगा।
संगम पर अत्यधिक भीड़ जमा न हो, इसके लिए आईसीसीसी (इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर) निगरानी करेगा और भीड़ वाले इलाकों में त्वरित कार्यवाही के लिए विशेष दल तैनात किए गए हैं।
प्रमुख मार्गों पर खास निगरानी की जा रही है, साथ ही अराजक और संदिग्ध लोगों पर भी नजर रखी जा रही है।
मेला क्षेत्र में अतिक्रमण कर लगाई गई अवैध दुकानों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, ताकि श्रद्धालुओं को सुगम यात्रा के लिए साफ और चौड़ी सड़कें उपलब्ध कराई जा सकें। स्वच्छता कर्मियों को साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
-
नेशनल2 days ago
गणतंत्र दिवस स्पेशलः तीन भारतीय बिजनेसमैन जिन्होंने अपने अंदाज में लिया अंग्रेजों से बदला
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
मुंबई हमले के दोषी तहव्वुर राणा को अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने भारत लाने की दी मंजूरी
-
नेशनल2 days ago
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देशवासियों को दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, संविधान को बताया हर भारतीय का सुरक्षा कवच
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
मशहूर सिंगर गुरु रंधावा ने महाकुंभ त्रिवेणी संगम में किया पवित्र स्नान, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
ईश्वर योगी जी के साथ, असंभव को बनाते हैं संभव : बिस्वजीत दैमारी
-
खेल-कूद3 days ago
भारत और इंग्लैंड के बीच आज खेला जाएगा दूसरा टी-20, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
-
राजनीति3 days ago
पूर्व विधायक बलजीत यादव के कई ठिकानों पर ईडी ने की छापेमारी, जानें पूरा मामला
-
नेशनल3 days ago
कटरा से श्रीनगर तक वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन पूरा, दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल से गुजरी