पंजाब
सीएम भगवंत मान ने किया एलान, पंजाब में रजिस्ट्रियों पर एनओसी की शर्त खत्म
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बड़ा एलान किया है. भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में सभी तरह की रजिस्ट्रियों पर एनओसी की शर्त खत्म हो रही है. पंजाब के सीएम भगवंत मान ने आज यानी 6 फरवरी को ये ऐलान किया है कि अब हर तरह की रजिस्ट्री पर लगने वाली एनओसी की शर्त को खत्म कर दी गई है. उन्होंने कहा है कि राज्य में अवैध कॉलोनी नहीं बनने देंगे. इसको लेकर सरकार काम कर रही है और काफी सख्त है. इसके साथ ही मान सरकार ने कलर कोडिंग स्टांप पेपर सिस्टम शुरू किया है.
दरअसल अब पंजाब में कोई भी कॉलोनाइजर ऐसे ही कॉलोनी नहीं स्थापित कर पाएगा. क्योंकि उसको कॉलोनी बनाने के लिए पंजाब सरकार की तरफ से लागू लाल स्टंप को लेना पड़ेगा. कलर कोडिंग स्टांप पेपर लेने के लिए आदवेदक को आवेदन करना होगा. फिर सरकार की तरफ से फायर, बिजली और प्रदूषण सहित सभी की मंजूरी मिलेगी तभी कोडिंग पेपर स्टांप जारी किया जाएगा. इससे कॉलोनी बनाने और प्लॉट खरीदने में आसानी हो जाएगी.
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि जो लोग पहले से ही अवैध तरीके से बनी कॉलोनियों में प्लॉट खरीद चुके हैं. अब उन्हें भी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. क्योंकि इस फैसले के बाद कुछ अवैध कॉलोनियां रेगुलर हो जाएगी. इसके साथ ही कॉलोनाइजरों पर निशाना साधते हुए सीएम भगवंत मान ने कहा कि इस बार बच जाएंगे, लेकिन नया कॉलोनी काटने से पहले उन्हें हिसाब देना होगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही इसको लेकर निर्देश जारी किए जाएंगे.
बता दें कि लोकसभा चुनाव से आम आदमी पार्टी की मान सरकार लगातार बड़े फैसले कर रही है और पंजाब में काम कर रही है. लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बचे हैं. ऐसे में मान सरकार लगातार बड़े फैसले ले रही है. जैसे रजिस्ट्रियों पर एनओसी की शर्त को खत्म करना तो कलर कोडिंग स्टांप पेपर सिस्टम लागू करना. इसके साथ ही मान सरकार ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए ‘सरकार आपके द्वार’ किया है. सीएम मान ने कहा कि जनता का काम अब गांवों में होंगे. लोगों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने के लिए हम ‘सरकार आपके द्वार’ अभियान शुरू करने जा रहे हैं. सीएम ने कहा कि मैं खुद गांव भांखरपुर के कैंप में हूं. उन्होंने आगे कहा कि चुनाव के वक्त गांव-गांव आकर वोट मांगा गया था, अब सरकरा भी गांव-गांव आकर काम करेगी.
पंजाब
जिद छोड़कर किसान संगठनों से बातचीत का रास्ता खोलना चाहिए – सीएम भगवंत मान
चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें अपनी जिद छोड़ कर किसान संगठनों से बातचीत का रास्ता खोलना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा और उनसे सवाल किया कि अगर वह रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध रोक सकते हैं तो 200 किलोमीटर दूर बैठे अन्नदाताओं से बात क्यों नहीं कर सकते?
पंजाब के मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा, “केंद्र सरकार को अपनी पुरानी जिद छोड़ कर किसान संगठनों से बातचीत का रास्ता खोलना चाहिए… कबूतर के आंख मारने से बिल्ली नहीं भागती.. पता नहीं केंद्र सरकार अब कौन सा प्रायश्चित कर रही है??
अगर मोदी जी रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध रोक सकते हैं तो क्या 200 किलोमीटर दूर बैठे अन्नदाताओं से बात नहीं कर सकते? किस समय का इंतजार कर रहे हो? इससे पहले आज समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद अवधेश प्रसाद ने भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर अपनी कमियों और अक्षमताओं को छिपाने के लिए किसानों को दिल्ली मार्च करने से रोकने का आरोप लगाया था।
समाजवादी पार्टी के सांसद प्रसाद ने एएनआई से बात करते हुए कहा, “किसान दिल्ली की सीमा पर जमा हुए हैं… वे प्रधानमंत्री को अपनी मांग बताने जा रहे हैं, लेकिन उन्हें दिल्ली जाने नहीं दिया जा रहा है। भाजपा ने अपनी सारी कमियों और अक्षमताओं को छिपाने के लिए यह सब किया है… आज देश और प्रदेश में महंगाई दूर करने और युवाओं को रोजगार देने की जरूरत है, लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है।”
इस बीच, सोमवार को पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने गंभीर स्वास्थ्य जोखिमों और उनके मुद्दे पर मीडिया का कम ध्यान देने का हवाला देते हुए प्रदर्शनकारी किसान नेताओं से अपनी लंबी भूख हड़ताल खत्म करने का आग्रह किया। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए जाखड़ ने किसान यूनियनों के बीच एकता के महत्व पर जोर दिया और पंजाब में कृषि मुद्दों को हल करने के लिए रचनात्मक बातचीत का आह्वान किया, जो एक महत्वपूर्ण चिंता का विषय बना हुआ है। किसानों द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन अब 316वें दिन में प्रवेश कर गया है।
-
ऑफ़बीट2 days ago
ठंड को भगाने के लिए करें तिल और गुड़ का सेवन, जानिए फायदे
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
पाकिस्तानी हवाई हमले से बौखलाया तालिबान, 15 लोगों की मौत
-
अन्तर्राष्ट्रीय20 hours ago
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को दुनिया भर के नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, जानिए किसने क्या कहा
-
राजनीति3 days ago
फर्जी केस बनाकर मुख्यमंत्री आतिशी को किया जा सकता है गिरफ्तार – पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी मसूद अजहर को आया हार्ट अटैक, कराची के अस्पताल में चल रहा इलाज
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र सरकार ने 12 आईएएस अधिकारियों का किया तबादला
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
कजाकिस्तान से रूस जा रहा विमान क्रैश, 38 लोगों की मौत
-
हमारे नेता3 days ago
अटल बिहारी वाजपेयी की आज 100वीं जयंती, जानें कुछ अनसुने किस्से