Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

पंजाब

सीएम भगवंत मान ने किया एलान, पंजाब में रजिस्ट्रियों पर एनओसी की शर्त खत्म

Published

on

Loading

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बड़ा एलान किया है. भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में सभी तरह की रजिस्ट्रियों पर एनओसी की शर्त खत्म हो रही है. पंजाब के सीएम भगवंत मान ने आज यानी 6 फरवरी को ये ऐलान किया है कि अब हर तरह की रजिस्ट्री पर लगने वाली एनओसी की शर्त को खत्म कर दी गई है. उन्होंने कहा है कि राज्य में अवैध कॉलोनी नहीं बनने देंगे. इसको लेकर सरकार काम कर रही है और काफी सख्त है. इसके साथ ही मान सरकार ने कलर कोडिंग स्टांप पेपर सिस्टम शुरू किया है.

दरअसल अब पंजाब में कोई भी कॉलोनाइजर ऐसे ही कॉलोनी नहीं स्थापित कर पाएगा. क्योंकि उसको कॉलोनी बनाने के लिए पंजाब सरकार की तरफ से लागू लाल स्टंप को लेना पड़ेगा. कलर कोडिंग स्टांप पेपर लेने के लिए आदवेदक को आवेदन करना होगा. फिर सरकार की तरफ से फायर, बिजली और प्रदूषण सहित सभी की मंजूरी मिलेगी तभी कोडिंग पेपर स्टांप जारी किया जाएगा. इससे कॉलोनी बनाने और प्लॉट खरीदने में आसानी हो जाएगी.

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि जो लोग पहले से ही अवैध तरीके से बनी कॉलोनियों में प्लॉट खरीद चुके हैं. अब उन्हें भी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. क्योंकि इस फैसले के बाद कुछ अवैध कॉलोनियां रेगुलर हो जाएगी. इसके साथ ही कॉलोनाइजरों पर निशाना साधते हुए सीएम भगवंत मान ने कहा कि इस बार बच जाएंगे, लेकिन नया कॉलोनी काटने से पहले उन्हें हिसाब देना होगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही इसको लेकर निर्देश जारी किए जाएंगे.

बता दें कि लोकसभा चुनाव से आम आदमी पार्टी की मान सरकार लगातार बड़े फैसले कर रही है और पंजाब में काम कर रही है. लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बचे हैं. ऐसे में मान सरकार लगातार बड़े फैसले ले रही है. जैसे रजिस्ट्रियों पर एनओसी की शर्त को खत्म करना तो कलर कोडिंग स्टांप पेपर सिस्टम लागू करना. इसके साथ ही मान सरकार ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए ‘सरकार आपके द्वार’ किया है. सीएम मान ने कहा कि जनता का काम अब गांवों में होंगे. लोगों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने के लिए हम ‘सरकार आपके द्वार’ अभियान शुरू करने जा रहे हैं. सीएम ने कहा कि मैं खुद गांव भांखरपुर के कैंप में हूं. उन्होंने आगे कहा कि चुनाव के वक्त गांव-गांव आकर वोट मांगा गया था, अब सरकरा भी गांव-गांव आकर काम करेगी.

Continue Reading

पंजाब

पंजाब के सरकारी स्कूलों में JEE और NEET पेपर की होगी तैयारी, सीएम मान सरकार का बड़ा फैसला

Published

on

Loading

चंडीगढ़। पंजाब सरकार शिक्षा के क्षेत्र में रोज नए नए आयाम गढ़ रही है। प्रदेश में बेसिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा के क्षेत्र में मान सरकार काम कर रही है। सीएम मान प्रदेश के बच्चों के भविष्य को बदलने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। इसी क्रम में पंजाब के सरकारी स्कूलों में जेईई मेन्स और नीट पेपर की तैयारियां करवाई जाएगी। आज से नीट पेपर के लिए ऑनलाइन क्लासेस शुरू होने जा रही हैं। शिक्षा विभाग ने पिछले हफ्ते से जेईई मेन्स के लिए कोचिंग शुरू कर दी है। स्कूलों में आज से नीट परीक्षा के लिए ऑनलाइन क्लासेस शुरू होने जा रही हैं।

IIT कानपुर की मदद से तैयार किया AI सॉफ्टवेयर मान सरकार ने इसके लिए आईआईटी कानपुर की मदद से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सॉफ्टवेयर तैयार किया है। यह योजना शिक्षा मंत्रालय स्कूल शिक्षा और साक्षरता साहित्य ऐप से जुड़ी है। नीट परीक्षा के लिए 20 नवंबर से फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और मैथमेटिक्स की कक्षाएं शाम 4.30 बजे से 6.30 बजे तक लगेंगी।

 

Continue Reading

Trending