Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

सीएम भजनलाल ने दौसा, करौली और भरतपुर जिलों में भारी बारिश से प्रभावित इलाकों का किया हवाई सर्वेक्षण

Published

on

Loading

जयपुर। राजस्थान में लगातार मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बारिश की वजह से राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी हुआ. मंगलवार को भी कई जिलों में स्कूल बंद रहे. दो दिन के दौरान बारिश संबंधी घटनाओं में 22 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच मौसम विभाग ने मंगलवार और बुधवार को भी कई इलाकों में भारी बारिश का ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज दौसा, करौली और भरतपुर जिलों में भारी बारिश से प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘आज करौली जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर जलभराव और अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का जायज़ा लेने के बाद विभागीय अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में कुशल आपदा प्रबंधन के लिए निर्देश दिया.’

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

सीएम नीतीश कुमार दरभंगा में हराही पोखर का करेंगे निरीक्षण

Published

on

Loading

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमारआगामी 11 जनवरी को प्रगति यात्रा के तहत दरभंगा शहर के बीचों-बीच स्थित हराही पोखर का निरीक्षण करेंगे। इस दौरे के मद्देनजर पोखर के सौंदर्यीकरण का काम शुरू किया जाएगा।

वर्तमान में, पोखर की स्थिति अत्यधिक खराब है, गंदगी और दुर्गंध के कारण आसपास के लोग परेशान हैं. स्थानीय पार्षद मुकेश महासेठ ने बताया कि जल जीवन हरियाली योजना के तहत इस पोखर का कायाकल्प होगा, जिसके लिए दो करोड़ 63 लाख रुपये दिए गए हैं।

नगर निगम आयुक्त राकेश गुप्ता ने कहा कि पिछले दो महीने से पोखर की सफाई चल रही है, और मुख्यमंत्री के दौरे से पहले इसे पूरी तरह से साफ किया जाएगा।

Continue Reading

Trending