प्रादेशिक
सीएम मोहन यादव महाराष्ट्र में आज चार रैलियों और सभाओं में होंगे शामिल
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव महाराष्ट्र में आज चार रैलियों और सभाओं में शामिल होंगे। इससे पहले उन्होंने खुद इस बात की जानकारी दी और लोगों से भारतीय जनता पार्टी को वोट देने की अपील की। सीएम मोहन यादव ने कहा कि पूरे देश में भाजपामय माहौल बना हुआ है।
सीएम मोहन यादव ने कहा, ‘महाराष्ट्र और झारखंड के साथ ही कुछ जगहों पर होने वाले उपचुनाव के प्रचार का आज आखिरी दिन है। मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग करें, लोकतंत्र में यही सबसे बड़ा अधिकार है। मैं स्वयं मुंबई में चार रोड शो और सभा करने जा रहा हूं। मुझे पूरा भरोसा है, जिस तरह से यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश गति और प्रगति कर रहा है, निश्चित रूप से इसी प्रकार से लोगों का यश मिलेगा।’
सीएम मोहन यादव ने आगे कहा, ‘हमारी अपनी सरकार के माध्यम से देश की छवि दुनिया में अलग प्रकार की निकल रही है। झारखंड और महाराष्ट्र के साथ पूरे देश में भाजपामय माहौल बना हुआ है। ऐसे में आइये भाजपा के साथ जुड़िये, आगे बढ़िये, मेरी तरफ से आप सभी को शुभकामनाएं।’ बता दें कि महाराष्ट्र में एक चरण में जबकि झारखंड में दो चरणों के तहत मतदान होना है। इसमें से झारखंड के पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को हो चुका है, जबकि झारखंड में दूसरे चरण के लिए मतदान और महाराष्ट्र की सभी सीटों पर मतदान 20 नवंबर को होना है। वहीं सभी मतों की गणना 23 नवंबर को की जाएगी और इसी दिन नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे।
उत्तर प्रदेश
यूपी में बेखौफ घूम रहे बदमाश, अधिवक्ता को किया किडनैप, बेरहमी से की मारपीट फिर गाड़ी से कुचला
बस्ती। यूपी के बस्ती जिले में शनिवार शाम एक अधिवक्ता को किडनैप कर लिया गया। वहीं उसकी किडनैपिंग के बाद उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई। बताया जा रहा है कि पिटाई के बाद एक वाहन से कुचल कर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस के एक अधिकारी ने इस घटना के बारे में जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बैदोलिया अजायब इलाके के रहने वाले अधिवक्ता चंद्रशेखर यादव (50) ‘थाना समाधान दिवस’ सम्मेलन में शामिल होने के लिए कप्तानगंज गए थे। पुलिस ने बताया कि जब देर शाम चंद्रशेखर बाइक से घर लौट रहे थे तभी हर्रैया थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के पास स्कार्पियो सवार बदमाशों ने उनका अपहरण कर लिया।
पिटाई के बाद गाड़ी से कुचलकर की हत्या
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अपहरण की सूचना जब तक पुलिस को मिलती, तब तक अपहरणकर्ताओं ने उनकी बेरहमी से पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद वाल्टरगंज क्षेत्र में गनेशपुर चौरवा पेट्रोल पंप के पास उन्हें सड़क पर फेंक दिया। उन्होंने बताया कि भागते समय बदमाशों ने गाड़ी चंद्रशेखर के ऊपर गाड़ी दी, जिससे उनकी मौत हो गई। वहीं घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी होने पर बड़ी संख्या में अधिवक्ता अस्पताल पहुंच गए और बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।
मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बस्ती के पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि अधिवक्ता चंद्रशेखर की बहन का अपने पति रंजीत यादव से तलाक को लेकर मुकदमा जारी है। इसी मामले की पैरवी के लिए वह थाना समाधान दिवस में गए थे। उन्होंने बताया कि समझौते में रुपये के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था और इसी बात से नाराज रंजीत यादव और उसके भाई संदीप यादव ने अधिवक्ता का अपहरण किया। बाद में उन्होंने अधिवक्ता की हत्या कर दी और शव फेंककर फरार हो गए। अधिकारी ने बताया कि मामले के मुख्य आरोपी रंजीत यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की सात टीमें लगाई गई हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
-
नेशनल3 hours ago
गणतंत्र दिवस स्पेशलः तीन भारतीय बिजनेसमैन जिन्होंने अपने अंदाज में लिया अंग्रेजों से बदला
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
एससीआर की तर्ज पर प्रयागराज-चित्रकूट और वाराणसी के लिए बनेंगे दो नये डेवलपमेंट रीजन
-
नेशनल3 days ago
पीएम मोदी ने ‘पराक्रम दिवस’ पर सुभाष चंद्र बोस को अर्पित की श्रद्धांजलि
-
राजनीति3 days ago
“मेरी पूरी कैबिनेट ने कुंभ में डुबकी लगाई, क्या केजरीवाल की कैबिनेट यमुना में स्नान कर सकती है” – सीएम योगी आदित्यनाथ
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
ट्रंप की जान बचाने वाले सीक्रेट सर्विस एजेंट शॉन करन को मिला बड़ा गिफ्ट, बने सीक्रेट सर्विस के निदेशक
-
मनोरंजन3 days ago
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी
-
नेशनल2 days ago
भारत के इस राज्य में मिला मंकीपॉक्स का मरीज, दुबई से आया था शख्स
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर विधानसभा में जनसभा को किया संबोधित, सपा पर जमकर साधा निशाना