Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

छत्तीसगढ़

सीएम विष्णुदेव साय बंदरचुंआ के सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम में हुए शामिल

Published

on

Loading

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मंगलवार को बंदरचुंआ के सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित मेगा पालक शिक्षक बैठक कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां उन्होंने स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के माता पिता और कुछ छात्रों के दादा-दादी से मिले। यहां उन्होंने छात्रों के अभिभावकों के साथ काफी बातें की। उन्होंने कहा कि परिवार किसी भी बच्चे की पहली पाठशाला होती है और माता पिता बच्चों के पहले गुरु होते हैं।

सीएम विष्णुदेव साय ने पालक शिक्षक संवाद का कार्यक्रम में कहा कि आज स्कूलों में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बहुत सारी एक्टिविटिज करवाई जा रही हैं। उन्होंने अभिभावकों से बात करते हुए कहा कि अपने बच्चों के शिक्षकों से सतत संपर्क में रहें। इससे बच्चे के पढ़ाई लिखाई के बारे में जानकारी मिलेगी ही साथ ही आपकी सहभागिता से बच्चे के गलत संगत में जाने की आशंका भी नही होगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सभी छात्रों के अभिभावकों को सम्मानित भी किया।

इस मौके पर स्कूल शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने कहा कि प्रदेश के सभी 5.5 हजार स्कूलों में मेगा पालक शिक्षक मीटिंग कार्यक्रम आयोजित की जा रहा है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में यह बात रखी कि प्राइवेट स्कूल में पीटीएम आयोजित होता है। लेकिन सरकारी स्कूलों में यह नहीं होता है, इसे सरकारी स्कूल में भी लागू किया जाना चाहिए। सीएम विष्णुदेव साय के निर्देशों का पालक शिक्षक करते हुए इस बैठक आयोजन किया गया।

Continue Reading

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ा नक्सली हमला, 9 जवान शहीद, 8 घायल

Published

on

Loading

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ा नक्सली हमला हुआ है। यहां जवानों को ले जा रहे वाहन को नक्सलियों ने आईईडी से उड़ा दिया। कुटरू मार्ग में हुए इस नक्सल हमले में 9 से अधिक जवान शहीद हो गए हैं जबकि 8 से अधिक जवानों के घायल होने की सूचना है। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने आईईडी ब्लास्ट की पुष्टि की है।

जानकारी के मुताबिक, नक्सिलियों ने जाल बिछा रखा था, जैसे ही सुरक्षाबलों को काफिला गुजरा IED ब्लास्ट हो गया। इस हमले में 9 जवानों के शहीद होने की खबर सामने आ रही है, जिसमें 8 DRG जवान और एक ड्राइवर शामिल हैं।

आईजी बस्तर ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों द्वारा IED विस्फोट के जरिए वाहन उड़ाए जाने से दंतेवाड़ा के आठ DRG जवान और एक ड्राइवर समेत नौ लोगों की मौत हो गई। वे दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर के संयुक्त अभियान से लौट रहे थे।

Continue Reading

Trending