Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

सीएम योगी ने एयरपोर्ट पर भी तैयारियों का लिया जायजा

Published

on

Loading

महाकुम्भनगर। प्रयागराज में महाकुम्भ की तैयारियों की समीक्षा करने आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूबेदारगंज फ्लाई ओवर के निरीक्षण के बीच प्रयागराज एयरपोर्ट में भी यात्रियों के लिए की जा रही व्यवस्थाओं और सुविधाओं के विस्तार का जायजा लिया। अपने निर्धारित समय के बीच उन्होंने एयरपोर्ट में जाकर पूरी साइट का मुआयना किया और एयरपोर्ट के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने एयरपोर्ट में चल रहे समस्त कार्यों पर संतोष जताया और जनवरी के प्रथम सप्ताह में सभी कार्यों को पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया। उल्लेखनीय है कि महाकुम्भ के दौरान बड़ी संख्या में लोग एयरपोर्ट के माध्यम से भी प्रयागराज आएंगे। इसके लिए सीएम योगी के निर्देश पर प्रयागराज एयरपोर्ट में भी यात्री सुविधाओं को लेकर व्यापक पैमाने पर कार्य किया जा रहा है।

युद्धस्तर पर जारी हैं तैयारियां

प्रयागराज एयरपोर्ट के डायरेक्टर मुकेश उपाध्याय ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने तय कार्यक्रम के बीच में समय निकालकर एयरपोर्ट पर महाकुम्भ की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने उन सभी तैयारियों को देखा जो खासकर महाकुम्भ के दृष्टिगत की जा रही हैं। पुरानी बिल्डिंग और पार्किंग में जो विस्तार किया गया है वो उससे पूरी तरह संतुष्ट नजर आए। वहीं, नई बिल्डिंग में जो नया विस्तार किया जा रहा है, उन्होंने उसका भी अवलोकन किया। वह सभी तैयारियों से संतुष्ट रहे। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि चूंकि महाकुम्भ 13 जनवरी से प्रारंभ हो रहा है ऐसे में यात्रियों का आवागमन बढ़ेगा, ऐसे में एयरपोर्ट पर सभी तैयारियां जनवरी के प्रथम सप्ताह में पूरी कर ली जाएं। मुकेश उपाध्याय ने बताया कि मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट पर तीन से चार मिनट तक तैयारियों का अवलोकन किया। उन्होंने इस दौरान प्रोजेक्ट साइट पर पूरा ले आउट प्लान भी देखा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप एयरपोर्ट पर तैयारियां उसी दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही हैं और हमारे समस्त कार्य 31 दिसंबर तक पूर्ण किए जाने का लक्ष्य निर्धारित है। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट पर महाकुम्भ को लेकर युद्धस्तर पर तैयारियां की जा रही हैं और हम दिन के साथ-साथ रात में भी फ्लाइट लैंडिंग के लिए तैयार हैं।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

तीन संदिग्ध आतंकवादियों के शव को पीलीभीत से पंजाब ले जा रही एम्बुलेंस को रामपुर बाईपास पर अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

Published

on

Loading

रामपुर : यूपी पुलिस ने बुधवार को बताया कि एक अज्ञात वाहन ने एक एम्बुलेंस को टक्कर मार दी जो उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में मुठभेड़ में मारे गए ‘खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स’ के तीन संदिग्ध आतंकवादियों के शव पंजाब ले जा रही थी। उन्होंने बताया कि मंगलवार रात रामपुर बाईपास पर हुई इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन एम्बुलेंस क्षतिग्रस्त हो गई, जिसके बाद शवों को दूसरे वाहन में ले जाया गया।

रामपुर जिले के पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने बताया कि मंगलवार देर रात तीन संदिग्ध आतंकवादियों के शव को पीलीभीत से पंजाब ले जा रही एम्बुलेंस को रामपुर बाईपास पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही रामपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तीनों शवों को क्षतिग्रस्त वाहन से दूसरी एम्बुलेंस में ले जाया गया।

पंजाब और उत्तर प्रदेश पुलिस के एक संयुक्त अभियान में सोमवार को पीलीभीत के पूरनपुर में एक मुठभेड़ के दौरान गुरदासपुर में एक पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमले से जुड़े तीन संदिग्ध आतंकवादियों को मार गिराया गया।

Continue Reading

Trending