नेशनल
सीएम योगी का निर्देश- पीएम मोदी के आगामी वाराणसी दौरे के दौरान सभी समुचित व्यवस्थाएं समय से पूर्ण करें
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों लोकार्पित और शिलान्यास होने वाले विकास कार्यों को परखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग्राउंड जीरो पर पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को दो दिवसीय यात्रा पर शाम करीब 4 बजे वाराणसी पहुंचे। लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा से सीधे हुए सड़क मार्ग द्वारा करखियांव में बनास काशी संकुल जाकर वहां तीस एकड़ जमीन पर लगभग 475 करोड़ की लागत से निर्मित अमूल प्लांट का निरीक्षण किया। इसके बाद मुख्यमंत्री सीधे सर्किट हाउस पहुंचे, यहाँ मुख्यमंत्री ने वाराणसी में चल रही विकास की परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की।
सीएम ने शहर की सजावट का दिया निर्देश
योगी आदित्यनाथ ख़राब मौसम और बारिश के बीच पूर्वांचल में श्वेत क्रांति लानी वाली बनास काशी संकुल पहुंचे और प्लांट का निरीक्षण किया। पूर्वांचल में रोजगार की धारा बहाने वाले अमूल प्लांट समेत कई विकास की परियोजनाओं का उदघाटन और जनसभा प्रधानमंत्री अपने फरवरी के वाराणसी के दौरे में करने वाले हैं। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के आगामी प्रस्तावित वाराणसी दौरे के दौरान कार्यक्रम को देखते हुए शहर एवं सड़कों पर समुचित स्वच्छता एवं सजावट कराए जाने का निर्देश दिया। बोले कि कार्यक्रम के दौरान सड़क पर कहीं भी गंदगी नहीं देखनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को इस दौरान विशेष स्वच्छता अभियान चलाए जाने पर भी विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि सड़कों पर कहीं भी छुट्टा पशु नहीं दिखाई देने चाहिए। सड़कें गड्ढा मुक्त रहे। अच्छी लाइटों का का प्रबंध हो। सुरक्षा एवं सुरक्षा यातायात व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रहे। उन्होंने जनप्रतिनिधियों की सुझावों पर विचार करते हुए प्राथमिकता पर पालन सुनिश्चित कराए जाने पर विशेष जोर दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री का यह पहला वाराणसी दौरा है। सभी संबंधित विभागों की जिम्मेदारी तय कर कार्यक्रम को भव्यता के साथ संपन्न कराया जाना सुनिश्चित हो। बैठक की शुरुआत में कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित वाराणसी दौरे के दौरान लोकार्पित व शिलान्यास होने वाली परियोजनाओं को मुख्यमंत्री के सामने रखते हुए सभी तैयारियों से रूबरू कराया। पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन द्वारा मुख्यमंत्री के समक्ष प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे के दौरान रोड डायवर्जन, सभी प्रस्तावित स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था तथा ट्राफिक के उचित प्रबंध के बारे में बताया। मुख्यमंत्री ने पूरी जिम्मेदारी से इसे पूरा कराए जाने का निर्देश दिया।
कार्यों को समय से पूरा करने के निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री के आगामी प्रस्तावित वाराणसी दौरे के कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान सभी जरूरी तैयारी समय से उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराए जाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। लोक निर्माण विभाग के कार्यों में हो रही देरी के लिए एनओसी के समय ही टेन्डर प्रक्रिया अपनाने का सुझाव दिया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को मौके पर जाकर काम देखने को निर्देशित किया, जिससे सड़क व नाली मानक के अनुसार बने। लोक निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर को बचे कार्यों को मार्च के प्रथम सप्ताह में पूरा करने का आदेश दिए। इस प्रकार व्यवस्था करने को निर्देशित किया, ताकि कार्य के दौरान अनावश्यक आवागमन बाधित न हो तथा सड़कों को गड्ढा मुक्त रखते हुए गुणवत्ता का ख्याल रखा जाए। सारनाथ में प्रो-पुअर योजना के तहत हो रहे कार्यों में देरी पर नाराजगी जताते हुए विकास प्राधिकरण से सभी डिजाइन समय पर कार्यदायी संस्था को देते हुए बचे कार्यों को मार्च के प्रथम सप्ताह तक पूरा कराये जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने निर्माण कार्य के दौरान सड़क सुरक्षा एवं आमजन की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखे जाने पर विशेष जोर देते हुए कार्य के दौरान सुरक्षा के निर्धारित मानकों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित किए जाने हेतु संबंधित विभाग के अभियंताओं को निर्देशित किया। पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़कों के चौड़ीकरण एवं सुधारणीकरण के कार्य में देर होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्माणाधीन सभी 06 सड़कों के कार्यों को मार्च के प्रथम सप्ताह तक पूर्ण कराए जाने हेतु निर्देशित किया, जिससे आम जनमानस को सुगम यातायात में कोई परेशानी न होने पाए। पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर विकसित किए गए पड़ावों के संचालन वह रखरखाव आदि के आदि के व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने हेतु निर्देशित किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा बताये जाने पर परियोजनाओं के निर्माण में अधिग्रहित होने वाले भवनों एवं जमीनों का समुचित मुआवजा संबंधित पक्ष को दिए जाने पर विशेष जोर दिया। पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर बनी धर्मशालाओं पर अवैध कब्जे को हटाते हुए इसको साधु-संतों तक ही सीमित रखा जाये, इसका फायदा पेशेवर लोग न लेने पाए।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की शिकायतों पर सीएम गम्भीर
जिलाधिकारी एस. राजलिंगम द्वारा एयरपोर्ट विस्तारीकरण के कार्यों के बारे में मुख्यमंत्री को बताया , जिस पर मुख्यमंत्री ने भूमि अधिग्रहण में आ रही सभी परेशानियों को दूर करते हुए जल्द से जल्द भूमि अधिग्रहण कराए जाने हेतु आदेश दिए । मुख्यमंत्री ने सामूहिक विवाह योजना में मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए इसमें किसी भी स्तर पर गड़बड़ी पाई जाने पर जिम्मेदार अधिकारियों एवं संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने हेतु निर्देशित किया। अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण किए जाने के संबंध में आदेशित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के बाद अन्य मंडलों एवं जनपदों में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में नियुक्ति पत्र वितरण की व्यवस्था कराया जाए। रवींद्रपुरी में सीवर और नाली आदि के कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कराए जाने हेतु जल संस्थान के अधिकारी को निर्देशित किया। निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान राजकीय निर्माण निगम के लंबित निर्माण कार्यों को समय से पूर्ण कराए जाने हेतु हिदायत देते हुए कहा कि लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। श्री शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय को उच्चीकृत किए जाने हेतु धनराशि और अवमुक्त होने के बावजूद कार्य प्रारंभ न होने पर नाराजगी जताते हुए भवन खंड के अधिशासी अभियंता के विरुद्ध शासन को पत्र लिखने तथा कार्य शीघ्र शुरू कराए जाने का निर्देश दिया। नव शहरी क्षेत्रों में ड्रेनेज, सीवर, पेयजल की समुचित व्यवस्था के साथ ही साफ सफाई के अलावा स्ट्रीट लाइट आदि की व्यवस्था कराई जाने हेतु निर्देशित किया।
इनकी रही मौजूदगी
समीक्षा बैठक में उत्तर प्रदेश स्टाम्प एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल, आयुष एवं खाद्य सुरक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, महापौर अशोक तिवारी, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, एमएलसी अश्वनी त्यागी, विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, सौरभ श्रीवास्तव, डॉ अवधेश सिंह, टी राम, सुनील पटेल समेत अनेक जनप्रतिनिधि व समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
नेशनल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा दौरे पर, 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का किया उद्घाटन
ओडिशा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय ओडिशा दौरे पर पहुंचे. भुवनेश्वर में 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस को झंडी दिखाकर रवाना किया.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दुनिया में भारत का डंका बज रहा. भविष्य युद्ध में नहीं बुद्ध में है. PM मोदी ने कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाना लक्ष्य है. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय ओडिशा दौरे पर है. पीएम मोदी बुधवार रात को भुवनेश्वर एयरपोर्ट पहुंचे. आज जनता मैदान में ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ समारोह में हिस्सा लिया.
50 से अधिक देशों से भारतीय प्रवासियों ने पंजीकरण कराया है. प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. यह प्रवासियों भारतीयों के लिए एक विशेष पर्यटक ट्रेन है. 50 से अधिक देशों से बड़ी संख्या में भारतीय प्रवासियों ने पंजीकरण कराया. 70 से अधिक देशों के 3,000 हजार प्रवासी भारतीय हिस्सा ले रहे है.
-
नेशनल3 days ago
तीन महीने में दूसरी बार मेरा सामान सीएम आवास से निकालकर सड़क पर फेंक दिया गया : आतिशी
-
नेशनल3 days ago
Delhi Election : दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग, 8 को आएंगे नतीजे
-
नेशनल3 days ago
आसाराम बापू को मिली राहत, 31 मार्च तक के लिए मिली अंतरिम जमानत
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में महसूस हुए भूकंप के तेज झटके
-
नेशनल2 days ago
कौन हैं वी नारायणन, जो बनेंगे ISRO के नए अध्यक्ष
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
तिब्बत के शिजांग शहर में 6.8 तीव्रता के भूकंप से 53 लोगों की मौत, 62 से अधिक लोग घायल
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली चुनाव 2025: अखिलेश यादव ने केजरीवाल को समर्थन देने का किया एलान
-
राजनीति3 days ago
सीबीआई अगले कुछ दिनों में मनीष सिसोदिया के घर पर करेगी छापेमारी: अरविंद केजरीवाल