Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

अतीक के काफिले से टकराई गाय, मौके पर ही मौत

Published

on

Loading

प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद का साबरमती टू प्रयागराज का सफर जारी है। अतीक को उमेश पाल किडनैपिंग केस के सिलसिले में प्रयागराज लाया जा रहा है। जब मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से अतीक का काफिले गुजर रहा था इस दौरान पुलिस वैन से एक गाय टकराकर दूर छिटक कर गिर गई। गाय के टकराने के बाद ड्राइवर ने वैन को रोका भी। बताया जा रहा है कि वैन से टकराने के बाद गाय की मौके पर ही मौत हो गई।

जिस जगह यह हादसा हुआ वहां मौजूद ग्रामीण ने इसे कैमरे में कैद किया है। काफिले की वैन से टकराने के बाद गाय दूर तक घिसटती हुई चली गई। हालांकि पूरे काफिले को थोड़ी देर के लिए रोका गया बाद में काफिला प्रयागराज के लिए रवाना हुआ

Continue Reading

नेशनल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देशवासियों को दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, संविधान को बताया हर भारतीय का सुरक्षा कवच

Published

on

Loading

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत तमाम नेताओं ने गणतंत्र दिवस की देशवासियों को शुभकामनाएं दी है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने संविधान को हर भारतीय का सुरक्षा कवच बताया।

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों के न्याय, स्वाधीनता, समानता और भाईचारे के मूल्यों पर आधारित हमारा संविधान भारतीय गणतंत्र का गौरव है, धर्म, जात, क्षेत्र, भाषा से परे हर भारतीय का सुरक्षा कवच है, इसका सम्मान और रक्षा हम सभी का कर्तव्य है।”

राहुल गांधी ने एक्स पोस्ट पर लिखा, “सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। आज ही के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था जिसने हर एक नागरिक को न्याय, स्वतंत्रता, समानता और मानवीय गरिमा की गारंटी दी। हमारा संविधान एक-एक भारतीय के अधिकारों का रक्षा कवच है। हमारे संविधान की रक्षा के लिए हमारा संकल्प चट्टान की तरह मजबूत है।”

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी एक्स पोस्ट पर इस दिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। लिखा, “गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।” लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली स्थित अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने एक वीडियो संदेश भी जारी किया।

Continue Reading

Trending