Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

CRPF के आईजी अनुराग अग्रवाल को मिली संसद सुरक्षा की जिम्मेदारी, संयुक्त सचिव सुरक्षा के रूप में नियुक्त

Published

on

Loading

नई दिल्ली। संसद भवन की सुरक्षा को ध्यान में रखकर बड़ा कदम उठाया है। CRPF के आईजी अनुराग अग्रवाल को संसद सुरक्षा की जिम्मेदारी मिली है। लोक सभा स्पीकर ओम बिरला ने उन्हें संयुक्त सचिव सुरक्षा के रूप में नियुक्त किया है।

आईजी अनुराग अग्रवाल को तीन साल के लिए डेपुटेशन पर नियुक्ति की गयी है। संसद भवन में सेंध के बाद कई सुरक्षा को लेकर कई बड़े सवाल उठ रहे थे. जिसके बाद ये महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है. काफी समय से इस पद पर नियुक्ति को लेकर इंतजार हो रहा था।

रघुबीर लाल के यूपी तबादले के बाद काफी समय से ये पद खाली था। रघुबीर के तबादले के बाद डायरेक्टर स्तर के अधिकारी ब्रजेश सिंह इस पद को देख रहे थे. संयुक्त सचिव सुरक्षा का पद काफी समय से खाली था। 13 दिसम्बर को सुरक्षा में सेंध की प्राथमिक जांच में पाया गया था कि एक महीने से ये पद खाली था। जानकारी के लिए आपको बता दे, संयुक्त सचिव सुरक्षा पार्लियामेंट सिक्योरिटी सर्विस के प्रमुख होते हैं।

Continue Reading

नेशनल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा दौरे पर, 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का किया उद्घाटन

Published

on

Loading

ओडिशा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय ओडिशा दौरे पर पहुंचे. भुवनेश्वर में 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस को झंडी दिखाकर रवाना किया.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दुनिया में भारत का डंका बज रहा. भविष्य युद्ध में नहीं बुद्ध में है. PM मोदी ने कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाना लक्ष्य है. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय ओडिशा दौरे पर है. पीएम मोदी बुधवार रात को भुवनेश्वर एयरपोर्ट पहुंचे. आज जनता मैदान में ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ समारोह में हिस्सा लिया.

50 से अधिक देशों से भारतीय प्रवासियों ने पंजीकरण कराया है. प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. यह प्रवासियों भारतीयों के लिए एक विशेष पर्यटक ट्रेन है. 50 से अधिक देशों से बड़ी संख्या में भारतीय प्रवासियों ने पंजीकरण कराया. 70 से अधिक देशों के 3,000 हजार प्रवासी भारतीय हिस्सा ले रहे है.

Continue Reading

Trending