नेशनल
दिल्ली एम्स ने कोरोना को लेकर अपने डॉक्टरों, कर्मचारियों के लिए नई एडवाइजरी की जारी, ये नियम करने होंगे फॉलो
नई दिल्ली। दिल्ली एम्स में तीन डॉक्टर सहित कई कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस बीच, दिल्ली एम्स ने अपने कर्मचारियों के लिए नई एडवाइजरी जारी है, जिसमें कहा गया है कि मास्क पहनना सभी के लिए अनिवार्य कर दिया गया है। अस्पताल प्रशासन की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि कार्यस्थल पर कपड़े से फेस कवर करें या सर्जिकल मास्क का इस्तेमाल अवश्य करें।
इन बातों का रखें ख्याल
दिल्ली एम्स की एडवाइजरी में कहा गया है कि छींकते और खांसते वक्त अपनी नाक और मुंह को कोहनी/रूमाल/टिश्यू से ढकें।
व्यक्तिगत स्वच्छता और शारीरिक दूरी बनाए रखें।
समूह में इक्ट्ठा होने से बचें, खासतौर से कैंटीन एरिया में इस बात का खास ख्याल रखने को कहा गया है।
कहीं पर भी पांच या उससे ज्यादा की संख्या में अस्पताल के कर्मचारी या बाहरी लोग एक साथ जमा न हों।
कर्मचारी अस्वस्थ महसूस कर रहा हो तो अपने रिपोर्टिंग ऑफिसर को बताकर कार्यस्थल से चले जाए। ऐसे कर्मचारियों को खुद को होम क्वारंटीन की सलाह दी गई है।
अस्पताल के स्टाफ खासकर ज्यादा उम्र के कर्मचारियों, गर्भवती महिलाओं, हेल्थ प्रॉब्लम से जूझ रहे कर्मियों से हर स्तर पर सतर्कता बरतने को कहा है।
कार्यस्थल की उचित साफ-सफाई हो, खासकर बार-बार टच की जाने वाली सतहों की सफाई रखने को कहा गया है।
एडवाइजरी में एम्स कर्मियों को हर स्तर पर कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का आदेश दिया गया है। एम्स के कर्मचारियों से कहा गया है कि अगर आपको लगता है कि तबीयत ठीक नहीं है, तो आप काम से अवकाश लें और अपने सीनियर अधिकारियों को इसकी सूचना दें. कोविड टेस्ट कराएं और क्वारंटाइन में रहें।
नेशनल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा दौरे पर, 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का किया उद्घाटन
ओडिशा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय ओडिशा दौरे पर पहुंचे. भुवनेश्वर में 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस को झंडी दिखाकर रवाना किया.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दुनिया में भारत का डंका बज रहा. भविष्य युद्ध में नहीं बुद्ध में है. PM मोदी ने कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाना लक्ष्य है. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय ओडिशा दौरे पर है. पीएम मोदी बुधवार रात को भुवनेश्वर एयरपोर्ट पहुंचे. आज जनता मैदान में ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ समारोह में हिस्सा लिया.
50 से अधिक देशों से भारतीय प्रवासियों ने पंजीकरण कराया है. प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. यह प्रवासियों भारतीयों के लिए एक विशेष पर्यटक ट्रेन है. 50 से अधिक देशों से बड़ी संख्या में भारतीय प्रवासियों ने पंजीकरण कराया. 70 से अधिक देशों के 3,000 हजार प्रवासी भारतीय हिस्सा ले रहे है.
-
नेशनल2 days ago
तीन महीने में दूसरी बार मेरा सामान सीएम आवास से निकालकर सड़क पर फेंक दिया गया : आतिशी
-
नेशनल2 days ago
Delhi Election : दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग, 8 को आएंगे नतीजे
-
नेशनल2 days ago
आसाराम बापू को मिली राहत, 31 मार्च तक के लिए मिली अंतरिम जमानत
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में महसूस हुए भूकंप के तेज झटके
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
तिब्बत के शिजांग शहर में 6.8 तीव्रता के भूकंप से 53 लोगों की मौत, 62 से अधिक लोग घायल
-
नेशनल1 day ago
कौन हैं वी नारायणन, जो बनेंगे ISRO के नए अध्यक्ष
-
राजनीति3 days ago
सीबीआई अगले कुछ दिनों में मनीष सिसोदिया के घर पर करेगी छापेमारी: अरविंद केजरीवाल
-
नेशनल1 day ago
भारत में HMPV वायरस से पीड़ितों की संख्या हुई आठ, मुंबई के हीरानंदानी अस्पताल में छह माह की बच्ची मिली संक्रमित