राजनीति
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 : बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा की बढ़ गई मुश्किलें, पंजाबियों को लेकर दिया बड़ा बयान
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के बीच बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पंजाब में प्रवेश के खिलाफ मान हानि का मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले पर सुनवाई 28 जनवरी को होनी है। नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे प्रवेश वर्मा ने कहा था कि इन दिनों पंजाब की गाड़ियां दिल्ली में ज्यादा दिखने लगी है। उनका इशारा इस तरफ था कि पंजाब सरकार दिल्ली में आम आदमी पार्टी के चुनाव प्रचार में मदद कर रही है। हालांकि, इस बयान के बाद काफी बवाल हुआ और अब प्रवेश के खिलाफ मामला भी दर्ज किया जा चुका है।
बठिंडा अदालत में रविंदर सिंह नाम के व्यक्ति ने प्रवेश के खिलाफ मुकदमा किया है। इससे पहले उन्हें लीगल नोटिस भी भेजा जा चुका है। इस नोटिस में उनसे सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के लिए कहा गया था।
प्रवेश वर्मा ने क्या कहा था?
प्रवेश वर्मा ने कहा था कि इन दिनों दिल्ली में पंजाब के नंबर की गाड़ियां बड़ी संख्या में घूम रही हैं। इन गाड़ियों में कौन लोग हैं और वो क्या बड़ा करने वाले हैं। प्रवेश ने कहा था कि 26 जनवरी के दिन दिल्ली की सुरक्षा को खतरा है। उनके इस बयान का आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल ने विरोध किया था। इस पर केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली में लाखों पंजाबी रहते हैं। उनके पुरखों ने देश के लिए बलिदान दिया था। कई लोग विभाजन के समय सब छोड़कर दिल्ली आ गए थे। प्रवेश वर्मा का बयान इन लोगों का अपमान है।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा था कि दिल्ली देश की राजधानी है। यहां सभी राज्यों की गाड़ियां दिखती हैं। देश में किसी भी राज्य की गाड़ी कहीं भी जा सकती है। प्रवेश वर्मा पंजाबियों को चिह्नित करके ऐसे बोल रहे हैं, जैसे पंजाबी देश की सुरक्षा के लिए खतरा हैं। उनका बयान हर पंजाबी को पीड़ा और अपमान महसूस करा रहा है।
राजनीति
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: केजरीवाल ने जारी किया मैनिफेस्टो, जानें 15 बड़े ऐलान
नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 के लिए वोटिंग में अब 10 दिन से भी कम समय बाकी रह गया है। बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को वोटिंग होगी। वहीं, 8 फरवरी को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे। वोटिंग की तारीख नजदीक आते ही दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को चुनाव के लिए पार्टी का मैनिफेस्टो यानी घोषणा पत्र जारी कर दिया है।
केजरीवाल की 15 गारंटी जारी कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि उन्होंने कौन सी 15 गारंटी का ऐलान किया है-:
रोजगार की गारंटी- युवाओं को कैसे रोजगार मिले इसकी प्लानिंग की जाएगी।
महिला सम्मान योजना के तहत हर महिला को 2100 रुपये बैंक अकाउंट में।
संजीवनी योजना- 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों को फ्री इलाज।
पानी के बिल माफ, जो बिल भेजे गए हैं वो भरने की जरूरत नहीं।
हर घर में 24 घंटे साफ पानी।
यमुना साफ करेंगे- हमारे पास फंड और पूरा प्लान है।
दिल्ली की सड़कों को यूरोपियन लेवल का बनाएंगे।
डॉ. अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना- दलित बच्चों को विदेश की यूनिवर्सिटी में एडमिशन पर सारा खर्च दिल्ली सरकार का।
कॉलेज छात्रों को फ्री बस की सुविधा और दिल्ली मेट्रो में 50 फीसदी छूट मिलेगी।
पुजारी और ग्रंथियों हर महीने 18-18 हजार रुपये।
किराएदारों को भी फ्री बिजली-पानी की सुविधा मिलेगी।
जहां भी सीवर ब्लॉक है उसको 15 दिनों में साफ कर देंगे और पुराने सीवर को साल डेढ़ साल में बदल देंगे।
दिल्ली में नए राशन कार्ड बनाएंगे।
ऑटो-टैक्सी-ई-रिक्शा वालों की बेटी की शादी के लिए 1 लाख रुपये, बच्चों
RWA को प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड रखने के लिए पैसे दिए जाएंगे।
पुरानी योजनाएं जारी रहेंगी
अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली सरकार द्वारा पहले से जारी फ्री बिजली, फ्री पानी, बुजुर्गों के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा, महिलाओं के लिए बस यात्रा जारी रहेंगी और मोहल्ला क्लिनिक का विस्तार किया जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि अगर लोगों ने चुनाव में वोटिंग के दौरान गलत वोट का बटन दबा दिया तो उनके ऊपर 25 हजार रुपये तक का अतिरिक्त बोझ आ जाएगा।
-
नेशनल2 days ago
गणतंत्र दिवस स्पेशलः तीन भारतीय बिजनेसमैन जिन्होंने अपने अंदाज में लिया अंग्रेजों से बदला
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
मुंबई हमले के दोषी तहव्वुर राणा को अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने भारत लाने की दी मंजूरी
-
नेशनल2 days ago
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देशवासियों को दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, संविधान को बताया हर भारतीय का सुरक्षा कवच
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
ईश्वर योगी जी के साथ, असंभव को बनाते हैं संभव : बिस्वजीत दैमारी
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
मशहूर सिंगर गुरु रंधावा ने महाकुंभ त्रिवेणी संगम में किया पवित्र स्नान, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
-
खेल-कूद2 days ago
भारत और इंग्लैंड के बीच आज खेला जाएगा दूसरा टी-20, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
-
राजनीति2 days ago
पूर्व विधायक बलजीत यादव के कई ठिकानों पर ईडी ने की छापेमारी, जानें पूरा मामला
-
नेशनल2 days ago
कटरा से श्रीनगर तक वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन पूरा, दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल से गुजरी