आध्यात्म
देवगुरु बृहस्पति होंगे मार्गी, इन राशि वालों को लाभ ही लाभ
नई दिल्ली। ज्योतिष शास्त्र में देवगुरु बृहस्पति (Jupiter) का स्थान खास है। बृहस्पति ग्रह को ऐश्वर्य, वैभव, धन, संपदा और मान-सम्मान आदि का कारक व शुभ फलदायी माना गया है। गुरु ग्रह के राशि परिवर्तन का प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ता है।
यह भी पढ़ें
शुक्र ग्रह कर रहे हैं राशि परिवर्तन, इन राशि के जातकों को होगा विशेष लाभ
घरेलू उपाय से सर्दी में ऐसे रखें सेहत का ख्याल
देवगुरु बृहस्पति 24 नवंबर को सुबह 04 बजकर 36 मिनट पर मार्गी होंगे। बृहस्पति अपनी स्वराशि मीन में ही मार्गी होंगे।
इन राशि वालों को हो सकता है लाभ-
वृषभ- देवगुरु बृहस्पति वृषभ राशि वालों के लिए अष्टम व एकादश भाव के स्वामी हैं। इस अवधि में आपको कार्यस्थल पर आपके काम की प्रशंसा हो सकती है। व्यापारियों को मुनाफा होगा। नौकरी पेशा करने वाले जातकों को नए अवसर मिल सकते हैं।
कर्क- देवगुरु बृहस्पति कर्क राशि के छठवें और नवम भाव के स्वामी हैं। बृहस्पति के मार्गी होने से कर्क राशि वालों को लाभ ही लाभ हो सकता है। निवेश करने के लिए यह अवधि शुभ है। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। वैवाहिक जीवन सुखद होगा। करियर में तरक्की मिलेगी।
कन्या- कन्या राशि के लिए देवगुरु बृहस्पति चतुर्थ और सप्तम भाव के स्वामी हैं। गुरु ग्रह के मार्गी होने के बाद नौकरी पेशा करने वाले जातकों को तरक्की मिलने की संभावना है। कारोबार में भी लाभ होगा।
वृश्चिक- गुरु ग्रह का मार्गी होना वृश्चिक राशि वालों के लिए लाभकारी रहने वाला है। गुरु ग्रह आपकी राशि के द्वितीय और पंचम भाव के स्वामी हैं। इस दौरान आपकी आय में वृद्धि के योग बनेंगे। धन लाभ की संभावना है।
डिसक्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों के पूर्णतया सत्य होने का हमारा दावा नहीं है। संबंधित विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
Guru Jupiter Margi, Devguru Jupiter will be promenade,
आध्यात्म
मौनी अमावस्या स्नान के पहले नव्य प्रकाश व्यवस्था से जगमग हुई कुम्भ नगरी प्रयागराज
महाकुम्भ नगर। त्रिवेणी के तट पर आस्था का जन समागम है। महाकुम्भ के इस आयोजन को दिव्य ,भव्य और नव्य स्वरूप देने के लिए इससे जुड़े शहर के उन मार्गों और चौराहों को भी आकर्षक स्वरूप दिया गया है जहां से होकर पर्यटक और श्रद्धालु महा कुम्भ पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में अब सड़क किनारे के वृक्षों को रोशनी के माध्यम से नया स्वरूप दिया गया है।
मौनी से पहले शहर की प्रकाश व्यवस्था को दिया गया नया लुक
प्रयागराज महा कुम्भ आ रहे आगंतुकों के स्वागत के लिए की कुम्भ नगरी की सड़कों को सजाया गया, शहर के चौराहे सुसज्जित किए गए और बारी है सड़क के दोनों तरह मौजूद हरे भरे वृक्षों को नया लुक देने की । नगर निगम प्रयागराज ने इस संकल्प को धरती पर उतारा है। नगर निगम के मुख्य अभियंता ( विद्युत ) संजय कटियार बताते हैं कि शहर में सड़क किनारे लगे वृक्षों का नया लुक देने के यूपी में पहली बार नियॉन और थीमेटिक लाइट के संयोजित वाली प्रकाश व्यवस्था लागू की गई है। इस नई व्यवस्था में शहर के महत्वपूर्ण मार्गों के 260 वृक्षों के तनों, शाखाओं और पत्तियों में अलग अलग थीम की रोशनी लगाई गई है। इनमें नियॉन और स्पाइरल लाइट्स को इस तरह संयोजित किया गया है जिसे देखकर ऐसा प्रतीत होता है कैसे रात के अंधेरे में पूरा वृक्ष आलोकित हो गया है। शहर से गुजरकर महा कुम्भ जाने वक्ष पर्यटक और श्रद्धालु इस भव्य प्रकाश व्यवस्था का अवलोकन कर सकेंगे।
शहर के 8 पार्कों में भी लगाए म्यूरल्स
सड़कों और चौराहों के अलावा शहर के अंदर के छोटे बड़े पार्कों में भी पहली बार उन्हें सजाने के लिए नए ढंग से संवारा गया है। नगर निगम के चीफ इंजीनियर ( विद्युत) संजय कटियार का कहना है कि शहर के चयनित आठ पार्कों में पहली बार कांच और रोशनी के संयोजन से म्यूरल्स बनाए गए हैं जो वहां से गुजरने वालों का ध्यान खींच रहे हैं। 12 तरह के म्यूरल्स इन पार्कों में लगाए गए हैं जो बच्चों के लिए खास तौर पर आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं। इसके पूर्व शहर शहर की 23 प्रमुख सड़कों , आरओबी , और फ्लाईओवर्स पर स्ट्रीट लाइट और पोल पर अलग-अलग थीम पर आधारित रंग-बिरंगे डिजाइन वाले मोटिव्स लगाए गए थे ।
-
नेशनल3 days ago
गणतंत्र दिवस स्पेशलः तीन भारतीय बिजनेसमैन जिन्होंने अपने अंदाज में लिया अंग्रेजों से बदला
-
नेशनल3 days ago
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देशवासियों को दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, संविधान को बताया हर भारतीय का सुरक्षा कवच
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
पाकिस्तान में 4 लोगों को अजीबोगरीब सजा, मौत का फरमान सुनाने के साथ ही 80 साल कैद की सजा
-
खेल-कूद2 days ago
कोल्डप्ले का शो देखने पहुंचे भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह
-
राजनीति3 days ago
नितीश कुमार की मानसिक स्थिति ठीक नहीं – आरजेडी नेता तेजस्वी यादव
-
नेशनल3 days ago
अटारी-वाघा बॉर्डर पर बीएसएफ ने फहराया तिरंगा, जवानों को बांटी मिठाई
-
उत्तराखंड2 days ago
यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने वाला पहला राज्य बना उत्तराखंड, इस मौके पर क्या बोले सीएम धामी
-
नेशनल2 days ago
वृंदावन के प्रसिद्ध संत बाबा प्रेमानंद दास महाराज जी की तबीयत बिगड़ी, भक्तों में भारी मायूसी