खाना खजाना
आपके वीकेंड को जायकेदार बना देगा ढाबा-स्टाइल सोया चाप मसाला, जानें Recipe
अगर आप अपने इस वीकेंड को बेहद जायकेदार और खास बनाना चाहते हैं तो यह ढाबा-स्टाइल सोया चाप मसाला की रेसिपी निश्चित रूप से आपके टेस्ट के साथ-साथ आपकी भूख को भी प्रभावित करेगी। तो आइए जानते हैं वेज Soya Chaap Masala की ये स्पेशल टेस्टी रेसिपी।
यह भी पढ़ें
उम्र बढ़ने का असर नहीं दिखेगा त्वचा पर, बस करना होगा यह काम
ब्रिटिश राजदूत को रूस ने किया तलब, ब्लैक सी बेड़े पर हमले का जताया विरोध
सोया चाप मसाला बनाने के लिए सामग्री-
-सोया चाप स्टिक- 10-12
-दही- 1/2 कप
-प्याज- 2
-टमाटर- 4
-अदरक-लहसुन पेस्ट- 1 टी स्पून
-हल्दी- 1 टी स्पून
-लाल मिर्च पाउडर- 1/2 टी स्पून
-जीरा पाउडर- 1/2 टी स्पून
-कसूरी मेथी- 1 टी स्पून
-धनिया पाउडर- 1 टी स्पून
-साबुत जीरा- 1 टी स्पून
-लौंग- 4-5
-गरम मसाला- 1/2 टी स्पून
-तेजपत्ता- 1
-दालचीनी- 1 इंच टुकड़ा
-इलायची- 2
-मक्खन- 1 टी स्पून
-तेल- जरुरत के मुताबिक
-नमक- स्वादानुसार
सोया चाप मसाला बनाने की विधि-
सोया चाप मसाला बनाने के लिए सबसे पहले सोया चाप को पानी में अच्छी तरह धोकर उसके टुकड़े कर लें।
अब एक कड़ाही में तेल गर्म करके सोया चाप के टुकड़ों को सुनहरा होने तक डीप फ्राई कर लें।
इस फ्राइड सोया चाप में दही, आधा चम्मच हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला और स्वादानुसार नमक डालकर अच्छी तरह से मिक्स करके चाप को लगभग आधा घंटे तक मैरिनेट होने के लिए रख दें।
अब एक अन्य कड़ाही में 2 टेबलस्पून तेल गर्म करके उसमें बारीक कटा प्याज, अदरक-लहसुन का पेस्ट,हल्का सुनहरा होने तक भूनें।
इसके बाद इसमें कटे हुए टमाटर डालकर नर्म होने तक पकाएं।
इस स्टेज पर गैस बंद कर दें।
जब ये मसाला ठंडा हो जाए तो मिक्सी की मदद से इसे पीसकर पेस्ट तैयार कर लें और एक तरफ रख दें।
अब कड़ाही में 2 टेबलस्पून तेल और 1 टी स्पून मक्खन डालें।
इसके बाद इसमें तेजपत्ता, दालचीनी, लौंग, जीरा डालकर भूनें।
जब मसालों में से खुशबू आनी शुरू हो जाए तो उसमें बाकी बचे मसाले डालकर अच्छी तरह भुन लें।
अब इसमें प्याज-टमाटर का बनाया हुआ पेस्ट डालकर 5-7 मिनट तक मीडियम आंच पर पकाएं।
जब ग्रेवी तेल छोड़ना शुरू कर दे तो उसमें मैरिनेट किया हुआ मसाला सोया चाप डालें और ग्रेवी के साथ अच्छी तरह से मिलाकर 2-3 मिनट तक पकाएं।
इसके बाद इसमें 1 कप पानी डालकर मिक्स करें।
अब कड़ाही को ढककर सोया चाप को 15 मिनट तक मीडियम आंच पर पकने दें।
आखिर में कसूरी मेथी मिलाकर गैस बंद कर दें।
आपका टेस्टी सोया चाप मसाला सर्व करने के लिए तैयार है।
इसे आप रोटी या नान के साथ परोस सकते हैं।
Soya Chaap Masala, Soya Chaap Masala Recipe, Tasty Soya Chaap Masala,
खाना खजाना
इस होली बनाएं चॉकलेट गुजिया, बच्चों के साथ साथ बड़ों को भी आएगी पसंद
नई दिल्ली। होली सिर्फ रंगों का त्योहार नहीं होता, बल्कि इसमें घरों में तरह-तरह के लजीज पकवान बनते हैं। होली के त्योहार में गुजिया का काफी महत्व होता है। भारत के हर घर में होली के दिन गुजिया बनाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है।
आपने भी बचपन से अभी तक मावा की गुजिया तो खूब ही खाई होगीं। पर, क्या कभी आपने चॉकलेट गुजिया खाई है ? अगर नहीं, तो इस साल आप अपने घर पर चॉकलेट गुजिया बना सकते हैं। ये बच्चों के साथ साथ बड़ों को भी बेहद पसंद आएगी। ये खाने में बेहद टेस्टी लगती है।
चॉकलेट गुजिया बनाने के लिए जरूरी सामान
2 कप मैदा
1 कप घी
1 कप चीनी
1/2 कप खोया
1/2 चम्मच इलायची पाउडर
1/2 कप चॉकलेट क्रीम
ड्राई फ्रूट्स
तलने के लिए तेल
कद्दूकस किया हुआ नारियल
1 कप सूजी
चॉकलेट गुजिया बनाने की विधि
सबसे पहले एक कढ़ाही में घी डालें।
इसके बाद इसमें सूजी डाल कर इसे अच्छे से भूनें और अच्छे से भुन जाने के बाद इसे बर्तन में अलग निकाल रख दें।
इसी कढ़ाही में खोया, चीनी और नारियल डालकर इसे अच्छे से भूनें।
भूनने के बाद इस मिश्रण को ठंडा कर लें।
खोया ठंडा होने के बाद इसमें भूनी हुई सूजी डालकर इसे अच्छे से मिलाएं।
अब एक बर्तन में मैदा और जरूरत के हिसाब से पानी लेकर मैदा को अच्छे से गूंथ लें।
जब ये अच्छे से गूंथ जाए तो इसकी छोटी-छोटी लोईयां बनाकर बेल लें।
अब साधारण गुजिया की तरह इसमें खोया भरकर सेक लें।
इन गुजिया को आप अब सुनहरा होने तक तलें। जब ये अच्छे से सिक जाए तो चॉकलेट क्रीम से सजाएं।
इसके बाद इस पर मेवे लगाएं। अब बस आपकी चॉकलेट गुडिया परोसने के लिए तैयार है।
-
नेशनल4 hours ago
गणतंत्र दिवस स्पेशलः तीन भारतीय बिजनेसमैन जिन्होंने अपने अंदाज में लिया अंग्रेजों से बदला
-
नेशनल3 days ago
पीएम मोदी ने ‘पराक्रम दिवस’ पर सुभाष चंद्र बोस को अर्पित की श्रद्धांजलि
-
राजनीति3 days ago
“मेरी पूरी कैबिनेट ने कुंभ में डुबकी लगाई, क्या केजरीवाल की कैबिनेट यमुना में स्नान कर सकती है” – सीएम योगी आदित्यनाथ
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
ट्रंप की जान बचाने वाले सीक्रेट सर्विस एजेंट शॉन करन को मिला बड़ा गिफ्ट, बने सीक्रेट सर्विस के निदेशक
-
नेशनल2 days ago
भारत के इस राज्य में मिला मंकीपॉक्स का मरीज, दुबई से आया था शख्स
-
खेल-कूद2 days ago
भारत बनाम इंग्लैंड : चेन्नई में खेला जाएगा दूसरा टी-20, शाम सात बजे शुरू होगा मुकाबला
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर विधानसभा में जनसभा को किया संबोधित, सपा पर जमकर साधा निशाना
-
मनोरंजन2 days ago
बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव के पिता का निधन, एम्स में चल रहा था इलाज