Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

मशहूर सिंगर गुरु रंधावा ने महाकुंभ त्रिवेणी संगम में किया पवित्र स्नान, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

Published

on

Loading

प्रयागराज। मशहूर सिंगर गुरु रंधावा ने हाल ही में महाकुंभ 2025 मेले का दौरा किया जहां उन्होंने प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करते हुए ‘हर हर गंगे’ मंत्र का जाप किया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी आध्यात्मिक यात्रा का एक बहुत ही प्यारा सा वीडियो भी पोस्ट किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है। सिंगर ने बताया कि उन्हें गंगा आरती और नाव से गंगा दर्शन के दौरान बहुत कुछ ऐसा महसूस किया, जिसके बारे में वह शब्दों में बया नहीं कर सकते हैं । उन्हें महाकुंभ में भक्ति की शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव हुआ। उन्होंने प्रयागराज की यात्रा की और मां गंगा में स्नान किया। गुरु रंधावा ने नाव की सवारी करते हुए शाम की गंगा आरती भी देखी।

गुरु रंधावा ने त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी

गुरु रंधावा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो और तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘मां गंगा में पवित्र स्नान का सौभाग्य मिला। जहां आस्था बहती है और आध्यात्मिकता पनपती है। भगवान के आशीर्वाद के साथ अपनी नई यात्रा शुरू कर रहा हूं। हर हर गंगे!’ सिंगर ने महाकुंभ मेले और प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाते हुए वहां की कुछ खूबसूरत झलक दिखाई है। इंस्टाग्राम पर उनका आध्यात्मिक यात्रा का यह वीडियो लोगों को भी बहुत पसंद आ रहा है।

 

 

 

 

 

 

उत्तर प्रदेश

महाकुंभ 2025 : समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने संगम में लगाई डुबकी

Published

on

Loading

महाकुंभ नगर। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव प्रयागराज के महाकुंभ मेले में पहुंचे और संगम में स्नान किया। अखिलेश का स्नान करते हुए वीडियो भी सामने आया है। स्नान के बाद वह नेता जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करेंगे। बता दें कि महाकुंभ में स्नान के लिए करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच चुके हैं और ये सिलसिला लगातार जारी है।

हालही में अखिलेश ने महाकुंभ को लेकर कही थी ये बात

हालही में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाकुंभ के आंकड़ों पर सवाल खड़े किए थे। अखिलेश यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में महाकुंभ को लेकर कहा था कि सरकार का हर आंकड़ा फर्जी है। उन्होंने कहा था कि कुछ ट्रेनें खाली जा रही है। सुनने में ये भी आया है कि गोरखपुर वाली ट्रेन खाली गई है। मोटी-मोटी बात ये है कि भाजपा का हर आंकड़ा फर्जी है।

अखिलेश ने सरकार पर नोटबंदी से लेकर जीएसटी तक के लिए निशाना साधा था। अखिलेश ने कहा था कि याद कीजिए नोटबंदी में इन्होंने कहा था कि काला धन खत्म हो जाएगा। आज भ्रष्टाचार कितना बढ़ गया है। इस नोटबंदी के बाद जीएसटी आया, व्यापारियों का नुकसान हुआ, व्यापारी बर्बाद हो गए। अब नयी लड़ाई सामने आई है कि कानपुर में सभी व्यापारी शहर छोड़कर जा रहे हैं।

अखिलेश यादव ने कानपुर से कारोबार के जाने का ठीकरा जीएसटी पर फोड़ा था। अखिलेश ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि इन्होंने इन्वेस्टमेंट मीट कराया जिससे कोई भी फायदा नहीं हुआ, लेकिन जो कारोबारी पहले से थे, जिनका कारोबार चल रहा था वह कानपुर छोड़कर जा रहे हैं, लखनऊ छोड़कर जा रहे हैं। ये इनके जीएसटी वसूली और भ्रष्टाचार के कारण जा रहे हैं। जब ये खबरें और लोग जानेंगे तो जो यूपी में निवेश करने आने वाले थे वो भी नहीं आएंगे।

Continue Reading

Trending