मुख्य समाचार
चैत्र नवरात्री में खूबसूरत दिखने के लिए अपनाएं ये फैशन टिप्स, दिखेंगी सबसे अलग और शानदार
आज से देशभर में नवरात्रि (Chaitra Navratri 2022) की शुरुआत हो चुकी है. इसे घर घर में मनाया जाता है. इन नौ दिनों देवी दुर्गा की आराधना और पूजा पाठ किया जाएगा. नौ दिनों देवी दुर्गा के नौ रूपों के पसंद और नापसंद को ध्यान में रखते हुए पूजा के लिए विशेष तैयारियां की जाती हैं. घर की साफ-सफाई से लेकर सजावट और कलश स्थापना नवरात्रि के पहले दिन ही की जाती है. कई घरों में तो नवरात्रि के ये नौ दिन किसी उत्सव की तरह मनाया जाता है. ऐसे में घर की महिलाएं सजधज कर पूजा पाठ करती हैं. अगर आप इस नवरात्रि के नौ दिन खूबसूरत (Beautiful) और ट्रेडिशनल दिखना चाहती हैं तो यहां हम आपके लिए नवराात्रि फैशन टिप्स (Fashion Tips) लेकर आए हैं. इन टिप्स को फॉलोकर आप पूरे नौ दिन खूबसूरत दिख सकती हैं.
रंगों का है खास महत्व
देवी दुर्गा को लाल रंग बेहद पसंद है. इसलिए आमतौर पर इन नौ दिनों महिलाएं लाल रंग के परिधान पहनकर पूजा करती हैं. लेकिन अगर आप सजने संवरने का विशेष ध्यान रखना चाहती हैं तो हर दिन के हिसाब से रंग चुन सकती हैं. माता रानी के नौ रूपों को अलग रंग पसंद है और आप इसी आधार पर हर दिन इन शुभ रंगों वाले परिधान का चुनाव कर सकती हैं.
एथिनिक वियर
नवरात्रि में अगर आप एथिनिक वियर चुनें तो ये अधिक त्योहार लुक लगेगा. ऐसे में आप ट्रेंडी डिजाइन वाले सलवार कमीज, साड़ी आदि चुनें. इन दिनों फ्लोरल प्रिंट और हल्के फैब्रिक वाली साड़ियां और सलवार कमीज काफी चलन में है. आप चाहें तो शिफॉन, लिनेन, नेट, ऑर्गेंजा और क्रेप की साड़ियां कैरी कर सकती हैं.
कुर्तियों के साथ बनाएं मैच
अगर आप साड़ी में कंफर्टेबल नहीं रह पाती हैं तो आप कुर्तियों के साथ भी मैच बनाकर पहन सकती हैं. डिजाइन के बॉटम वियर के साथ आप अलग अलग कटिंग वाली कुर्तियों को मैच बनाएं, इनमें भी आप खूबसूरत लुक पा सकती हैं.
हैवी दुपट्टा
सिगरेट पैंट्स और चूडीदार पायजामे के साथ अगर आप कम वर्क वाली कुर्तियों को चुन रही है तो आप इसके साथ बनारसी या सिल्क का दुपट्टा कैरी करें. आप चाहें तो 9 दिन 9 रंग के दुपट्टे ट्राई कर सकती हैं. ये आपको ट्रेडिशनल लुक देंगे.
मेकअप और ज्वेलरीज़
आप अपने ड्रेस के साथ इन दिनों खास मेकअप और ज्वैलरी जरूर कैरी करें. मिनिमम मेकअप इन दिनों काफी ट्रेंडी है.ऐसे में आप आंखों पर डबल कोट मस्कारा लगाएं और साथ ही आईब्रो को अच्छे से शेप दें. न्यूड पिंक शेड की लिपस्टिक आपके लुक को पूरा करेंगी.
नेशनल
अवध ओझा ने केजरीवाल को बताया भगवान कृष्ण का अवतार, कहा- समाज के कंस उनके पीछे पड़े हुए हैं
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता और मशहूर शिक्षक अवध ओझा ने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को भगवान कृष्ण का अवतार बताया है। अवध ओझा ने कहा कि जब भी कोई समाज में बदलाव लाने की कोशिश करता है, खासकर जब वे गरीबों के लिए मसीहा बनने की कोशिश करते हैं तो सामाजिक ‘कंस’ (बुरी ताकतें) उनके पीछे आ जाती हैं। बता दें कि अभी हाल ही में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए अवध ओझा को पटपड़गंज विधानसभा से टिकट मिला है।
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल तो भगवान कृष्ण हैं। जिनके पीछे समाज के कंस पड़े हुए हैं। ये लोग नहीं चाहते हैं कि गरीबों का भला हो। केजरीवाल गरीबों के लिए काम करें। उन्हें डर है कि कहीं 2029 के चुनाव में अरविंद केजरीवाल भारत के प्रधानमंत्री न बन जाएं। अरविंद केजरीवाल तो निश्चित रूप से भगवान हैं। मैं तो कह ही चुका हूं कि वह भगवान कृष्ण के अवतार हैं।
बता दें कि अवध ओझा पूरा नाम अवध प्रताप ओझा है। वह एक भारतीय यूपीएससी कोच, यूट्यूबर, और शिक्षक हैं। इनका संबंध यूपी के गोंडा जिले से हैं। यूपीएससी ने निराशा मिलने पर इन्होंने इलाहाबाद में कोचिंग में पढ़ाना शुरू किया। कोविड में जब ऑफलाइन क्लासेज बंद हो गई थी, तब अपने अलग शिक्षण शैली के कारण काफी तेजी से यूट्यूब पर पॉपुलर हो गए। अभी हाल ही में दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी ने उन्हें पटपड़गंज विधानसभा से चुनावी मैदान में उतारा है। इससे पहले इस सीट पर मनीष सिसोदिया थे।
-
उत्तर प्रदेश4 hours ago
बस्ती में नाबालिग से बर्बरता, नग्न कर पीटा, पेशाब पिलाते हुए बनाया वीडियो, आहत होकर कर ली आत्महत्या
-
मनोरंजन4 hours ago
कुमार विश्वास ने कवि सम्मेलन के दौरान दिया विवादित बयान, अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार पर किया कटाक्ष
-
उत्तर प्रदेश5 hours ago
महाकुम्भ में सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं, इंटेलिजेंस बढाएं, माफिया के गुर्गों पर भी कार्रवाई तेज करें: मुख्यमंत्री योगी
-
उत्तर प्रदेश5 hours ago
अटल जी का जीवन और विचारधारा पूरे देश के लिए प्रेरणा स्रोत है: राजनाथ सिंह
-
उत्तर प्रदेश5 hours ago
बिना अर्थदण्ड दिये स्टाम्प वादों से मिलेगा छूटकारा, योगी सरकार ने लागू की समाधान योजना
-
उत्तर प्रदेश5 hours ago
इंडस्ट्रियल कॉपरेशन, टूरिज्म एंड वोकेशनल एजुकेशन के क्षेत्र में साथ मिलकर काम करेंगे यूपी और जापान का यामानाशी प्रान्त
-
उत्तर प्रदेश5 hours ago
अटल जी के प्रति देश-प्रदेश के अनुराग व प्रेम को व्यक्त करते हैं ‘युवा कुम्भ’ जैसे आयोजनः सीएम योगी
-
उत्तर प्रदेश5 hours ago
महाकुम्भ की पहचान हैं टेंट, सुखद होगा शिविरों में प्रवास का अनुभव: मुख्यमंत्री