उत्तर प्रदेश
ज्ञानवापी: हिंदू पक्ष में आया बड़ा फैसला, व्यासजी के तहखाने में मिली पूजा की अनुमति
वाराणसी। वाराणसी के ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष में बड़ा फैसला आया है। फैसले के मुताबिक, ज्ञानवापी तहखाने में हिंदुओं को पूजा का अधिकार मिला गया है। ज्ञानवापी स्थित व्यासजी के तहखाने में पूजा किए संबंधी आवेदन पर जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में दोनों पक्ष की तरफ से मंगलवार को बहस पूरी कर ली गई थी।
अदालत ने इस प्रकरण में बुधवार को अपना आदेश सुनाया। तहखाने में पूजा करने की अनुमति मिल गई है। बता दें कि एक दिन पहले वादी शैलेंद्र कुमार पाठक व्यास के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन, सुधीर त्रिपाठी, सुभाष नंदन चतुर्वेदी और दीपक सिंह ने कोर्ट में दलील पेश की। कहा कि उनकी तरफ से दिए गए आवेदन के एक भाग को अदालत ने पहले ही स्वीकार कर लिया है।
इसके तहत व्यासजी के तहखाने को जिलाधिकारी की सुपुर्दगी में दे दिया गया है। हमारा दूसरा अनुरोध है कि जो बैरिकेडिंग नंदीजी के सामने की गई है, उसे खोलने की अनुमति दी जाए। व्यासजी के तहखाने में वर्ष 1993 के पहले के जैसे पूजा के लिए अदालत के आदेश से आने-जाने दिया जाए।
इस पर अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी की तरफ से अधिवक्ता मुमताज अहमद और एखलाक अहमद ने आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि व्यासजी का तहखाना मस्जिद का हिस्सा है। वहां पूजा की अनुमति नहीं दी जा सकती। यह मुकदमा पूजा स्थल (विशेष प्रावधान) अधिनियम से बाधित है।
तहखाना मस्जिद का हिस्सा है और वह वक्फ बोर्ड की संपत्ति है। लिहाजा, वहां पूजा-पाठ कि अनुमति न दी जाए। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद आदेश के लिए बुधवार की तिथि नियत कर दी।
उत्तर प्रदेश
स्वस्थ महाकुम्भ अभियान के तहत प्रयागराज रेल मण्डल के स्टेशनों पर फर्स्ट एड बूथ तैयार
महाकुम्भ नगर। प्रयागराज में महाकुम्भ के दिव्य भव्य आयोजन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इस दौरान महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं और यात्रियों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए डबल इंजन की सरकार ने महाकुम्भ 2025 को स्वस्थ और सुरक्षित महाकुम्भ भी घोषित किया है। इसी दिशा क्रम में भारतीय रेलवे ने प्रयागराज रेल मण्डल के स्टेशनों पर 30 से अधिक फर्स्ट एड बूथ स्थापित किए हैं। रेलवे की यह पहल श्रद्धालुओं की सुविधा और आपात स्थिति में त्वरित चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई है।
प्रयागराज रेल मण्डल के स्टेशनों पर तैयार हैं फर्स्ट एड बूथ
महाकुम्भ 2025 को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज रेल मण्डल के लगभग सभी स्टेशनों पर फर्स्ट एड बूथ स्थापित किए गए हैं। महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य और किसी भी तरह की आपात स्थिति में त्वरित स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जा सके। इस दिशा क्रम में प्रयागराज जंक्शन, नैनी जंक्शन, फाफामऊ, प्रयाग जंक्शन, झूंसी, रामबाग, छिवकी, प्रयागराज संगम और सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन आदि पर फर्स्ट ऐड बूथ स्थापित किए गए हैं । जरूरत के मुताबिक प्रयागराज जंक्शन पर 14 बूथ, नैनी स्टेशन पर 03 ,छिवकी पर 03 और सूबेदारगंज स्टेशन पर 02 बूथ बनाए गए हैं। इसके अतिरिक्त प्रयागराज रेल मण्डल के विंध्याचल, मंकीपुल,
संगम कैम्प क्षेत्र में एक-एक,प्रयाग स्टेशन पर 03 बूथ, फाफामऊ स्टेशन भी 01 फर्स्ट एड बूथ बनाया गया है। इसके साथ ही अयोध्या धाम, अयोध्या केंट और काशी स्टेशन पर भी एक -एक बूथ बनाए गए हैं।
प्रशिक्षित चिकित्सक और मेडिकल स्टाफ करेंगे त्वरित उपचार
फर्स्ट एड बूथ के बारे में बताते हुए प्रयागराज रेल मण्डल के सीनियर पीआरओ अमित मालवीय ने बताया कि सभी फर्स्ट एड बूथ पर प्रशिक्षित चिकित्सा कर्मी पूरे मेले के दौरान तैनात रहेंगे। इसके साथ ही आपातकालीन चिकित्सा के उपकरण और दवाइयां भी उपलब्ध रहेंगी। गंभीर मामलों में त्वरित रेफरल की सुविधा भी बनाई गई है।
संगम कैम्प क्षेत्र में भी बनाया गया हैं विशेष फर्स्ट एड बूथ
संगम क्षेत्र, जहां लाखों श्रद्धालु स्नान और पूजा के लिए एकत्र होते हैं, वहां एक विशेष प्राथमिक चिकित्सा बूथ स्थापित किया गया है। यह बूथ भीड़ प्रबंधन और आपातकालीन चिकित्सा सहायता के लिए पूरी तरह तैयार है। साथ ही
रेलवे प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर महाकुम्भ के श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य सुविधा बूथ बनाए हैं। साथ ही रेलवे ने आपातकालीन स्थिति के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 139 भी जारी किया है।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
थका-थका रहता है शरीर, ये हो सकता है कारण; जानें उपाय
-
नेशनल2 days ago
तीन महीने में दूसरी बार मेरा सामान सीएम आवास से निकालकर सड़क पर फेंक दिया गया : आतिशी
-
नेशनल2 days ago
Delhi Election : दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग, 8 को आएंगे नतीजे
-
छत्तीसगढ़3 days ago
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ा नक्सली हमला, 9 जवान शहीद, 8 घायल
-
मनोरंजन3 days ago
कंगना की अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ का धांसू ट्रेलर रिलीज, दिखेगा आपातकाल का सच
-
खेल-कूद3 days ago
टीम इंडिया के इस ऑल राउंडर ने सीमित ओवर के क्रिकेट से लिया संन्यास
-
नेशनल2 days ago
आसाराम बापू को मिली राहत, 31 मार्च तक के लिए मिली अंतरिम जमानत
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में महसूस हुए भूकंप के तेज झटके