मुख्य समाचार
यूपी उत्तराखंड समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें कैसा रहेगा मौसम
नई दिल्ली। दक्षिण-पश्चिम मानसून ने एकसाथ मुंबई और दिल्ली में दस्तक दी है। ऐसा दशकों में पहली बार हुआ है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और ओडिशा समेत देश के कई राज्यों में आज भारी बारिश होगी।
कहां-कहां होगी बारिश?
ओडिशा में आज भारी बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही 28 और 29 जून को असम और मेघालय, जबकि 29 जून को अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में 28 जून तक हल्की/मध्यम से व्यापक वर्षा होने की संभावना है। आज से 29 जून तक पूर्वी राजस्थान में बहुत भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है।
अगले चार-पांच दिनों के दौरान मप्र, छत्तीसगढ़ और विदर्भ क्षेत्र क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश, आंधी और बिजली गिरने के साथ हल्की/मध्यम से व्यापक वर्षा होगी। आज छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है।
आज और कल पूर्वी मप्र, 27 और 28 जून को पश्चिमी मप्र और 27 जून को विदर्भ में भारी बारिश होने की संभावना है। दक्षिण भारत में भी अगले चार दिनों के दौरान व्यापक बारिश होगी। तटीय कर्नाटक में 29 जून तक छिटपुट भारी बारिश की संभावना है। केरल और माहे में भी 27 जून को भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है।
आज से 29 जून के दौरान कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। अगले चार-पांच दिनों के दौरान गुजरात क्षेत्र और सौराष्ट्र और कच्छ में हल्की/मध्यम से लेकर व्यापक वर्षा होगी। गुजरात में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा बारिश होने की भी संभावना है।
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक लगातार बारिश हो सकती है। इसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। मानसून ने रविवार को दो दिन पहले ही दस्तक दे दी । तीन साल में पहली बार मानसून समय से पहले पहुंचा है। रविवार को 50.7 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई।
यूपी में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग ने यूपी में सात दिन तक लगातार बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। प्रदेश के कई जिलों में आंधी के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। विभाग के अनुसार, 10 जिलों में भारी बारिश होगी। बरेली, बिजनौर, मैनपुरी, मुरादाबाद, रामपुर, फिरोजाबाद, इटावा, जालौन और औरैया में 27 जून तक भारी वर्षा को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तराखंड का मौसम कैसा रहेगा?
मौसम विभाग ने उत्तराखंड में आज बारिश को लेकर आरेंज अलर्ज जारी किया है। मानसून के दस्तक देने से तापमान में गिरावट आई है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। राजधानी देहरादून और मसूरी समेत प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। इससे गंगा का जलस्तर भी बढ़ा है।
रुद्रप्रयाग पुलिस ने रविवार को बताया कि भारी बारिश के बीच केदारनाथ यात्रा के पैदल पड़ावों पर पुलिस बल, एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं। केदारनाथ को भारी बारिश के चलते अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। हरिद्वार शहर के भी कुछ हिस्सों में पानी भर गया है।
नेशनल
अवध ओझा ने केजरीवाल को बताया भगवान कृष्ण का अवतार, कहा- समाज के कंस उनके पीछे पड़े हुए हैं
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता और मशहूर शिक्षक अवध ओझा ने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को भगवान कृष्ण का अवतार बताया है। अवध ओझा ने कहा कि जब भी कोई समाज में बदलाव लाने की कोशिश करता है, खासकर जब वे गरीबों के लिए मसीहा बनने की कोशिश करते हैं तो सामाजिक ‘कंस’ (बुरी ताकतें) उनके पीछे आ जाती हैं। बता दें कि अभी हाल ही में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए अवध ओझा को पटपड़गंज विधानसभा से टिकट मिला है।
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल तो भगवान कृष्ण हैं। जिनके पीछे समाज के कंस पड़े हुए हैं। ये लोग नहीं चाहते हैं कि गरीबों का भला हो। केजरीवाल गरीबों के लिए काम करें। उन्हें डर है कि कहीं 2029 के चुनाव में अरविंद केजरीवाल भारत के प्रधानमंत्री न बन जाएं। अरविंद केजरीवाल तो निश्चित रूप से भगवान हैं। मैं तो कह ही चुका हूं कि वह भगवान कृष्ण के अवतार हैं।
बता दें कि अवध ओझा पूरा नाम अवध प्रताप ओझा है। वह एक भारतीय यूपीएससी कोच, यूट्यूबर, और शिक्षक हैं। इनका संबंध यूपी के गोंडा जिले से हैं। यूपीएससी ने निराशा मिलने पर इन्होंने इलाहाबाद में कोचिंग में पढ़ाना शुरू किया। कोविड में जब ऑफलाइन क्लासेज बंद हो गई थी, तब अपने अलग शिक्षण शैली के कारण काफी तेजी से यूट्यूब पर पॉपुलर हो गए। अभी हाल ही में दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी ने उन्हें पटपड़गंज विधानसभा से चुनावी मैदान में उतारा है। इससे पहले इस सीट पर मनीष सिसोदिया थे।
-
नेशनल1 day ago
अवध ओझा ने केजरीवाल को बताया भगवान कृष्ण का अवतार, कहा- समाज के कंस उनके पीछे पड़े हुए हैं
-
नेशनल2 days ago
कैसे एक कांस्टेबल बना करोड़पति, जानें इस काले धन के पीछे का सच
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
अटल जी का जीवन और विचारधारा पूरे देश के लिए प्रेरणा स्रोत है: राजनाथ सिंह
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
बस्ती में नाबालिग से बर्बरता, नग्न कर पीटा, पेशाब पिलाते हुए बनाया वीडियो, आहत होकर कर ली आत्महत्या
-
मनोरंजन1 day ago
कुमार विश्वास ने कवि सम्मेलन के दौरान दिया विवादित बयान, अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार पर किया कटाक्ष
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
देश छोड़कर भागने वाले असद की मुश्किलें बढ़ी, पत्नी अस्मा अल-असद ने अदालत में तलाक के लिए दी अर्जी
-
नेशनल2 days ago
संसद में धक्का-मुक्की के दौरान घायल हुए बीजेपी के दोनों सांसद हुए अस्पताल से डिस्चार्ज
-
प्रादेशिक1 day ago
बिहार में पुरुष शिक्षक हुआ गर्भवती, मैटरनिटी लीव भी मिला, जानें पूरा मामला