झारखण्ड
न्यायिक हिरासत में जेल भेजे गए हेमंत सोरेन, ED ने मांगा है 10 दिनों का रिमांड
रांची। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कड़ी सुरक्षा के बीच आज गुरुवार दोपहर 2.35 मिनट पर रांची सिविल कोर्ट परिसर लाया गया। कोर्ट परिसर पहुंचने पर हेमंत सोरेन ने कार से निकलते हाथ जोड़ कर वहां उपस्थित लोगों का अभिवादन किया। फिर वे अंदर कोर्ट में चले गए।
ईडी की ओर से पीएमएलए कोर्ट में बताया गया कि अभी हेमंत सोरेन से कई जानकारियां नहीं मिल पाई है, इसलिए पूछताछ के लिए 10 दिनों की रिमांड मांगी गई। हेमंत सोरेन के अधिवक्ता की ओर से इसका विरोध किया गया।
दोनों ओर से एक घंटे से अधिक समय तक अपना पक्ष अदालत में रखा गया। जिसके बाद ईडी की विशेष अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया और आज उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल दिया गया। संभव है कि कल भी स्पेशल कोर्ट में आगे की सुनवाई हो।
अधिवक्ता ने बताया कि ईडी की ओर से हेमंत सोरेन को 10 दिनों के लिए रिमांड मांगे जाने पर स्पेशल कोर्ट की ओर से दोनों पक्षों को सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया। आज गुरुवार को हेमंत सोरेन को न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला लिया गया।
देखने के लिए उमड़ी भीड़
वहीं हेमंत सोरेन की कोर्ट में पेशी को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। बड़ी संख्या में जेएमएम कार्यकर्ता और उनके समर्थक भी कोर्ट परिसर के अंदर और बाहर मौजूद थे। इन्हें रोकने के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी।
हेमंत सोरेन कड़ी सुरक्षा में होटवार जेल शिफ्ट
अदालत की ओर से हेमंत सोरेन को न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश के बाद उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच होटवार जेल ले जाया गया। प्रशासन की ओर से रास्ते भर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
कोर्ट परिसर भी जेएमएम कार्यकर्ताओं और हेमंत सोरेन के समर्थकों को रोकने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। कोर्ट के आदेश के बाद हेमंत सोरेन को अदालत परिसर से सीधे होटवार जेल ले जाया गया।
झारखण्ड
खुशखबरी, क्रिसमस से पहले मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं के खाते में 2500 रुपये भेजेगी झारखंड सरकार
रांची। झारखंड सरकार क्रिसमस के पहले मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं के खाते में 2500 रुपये भेजेगी। राज्य सरकार इसके लिए तैयारी कर रही है।
समाज कल्याण विभाग की मानें तो 22 या 23 दिसंबर को मंईयां सम्मान योजना की बढ़ी हुई राशि महिलाओं के खाते में आएगी। सीएम हेमंत सोरेन ने इसकी अनुमति दे दी है। बता दें चुनाव से पहले हेमंत सरकार ने आखिरी कैबिनेट की बैठक में योजना की राशि को 1000 से बढ़ा कर 2500 रुपये कर दी थी और यह पहली बार होगा जब महिलाओं के खाते में 2500 रुपये आएंगे। विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद अब हेमंत सरकार इस पर अमल कर रही है।
झारखंड सरकार न सिर्फ पैसे देगी बल्कि उनके खाते में पैसे चले गए हैं इसकी जानकारी भी उनतक पहुंचाएगी। सरकार ने इसके लिए 1.5 करोड़ एसएसएस की खरीद एजेंसी से की है.। महिलाओं के खाते में पैसे भेजने के बाद उन्हें फोन में मैसेज कर इसकी जानकारी दी जाएगी।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
प्रादेशिक3 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना
-
नेशनल3 days ago
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, गुरुग्राम मेदांता में ली अंतिम सांस
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
अयोध्या में बोले सीएम योगी- जिस औरंगजेब ने मंदिरों को तोड़ा, उनके वंशज आज रिक्शा चला रहे हैं
-
नेशनल3 days ago
जयपुर में भीषण सड़क हादसा, सीएनजी से भरा ट्रक फटा, 20 से अधिक गाड़ियां आग की चपेट में
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में योगदान देने वाली चार संस्थाओं पर लगाया बैन
-
प्रादेशिक3 days ago
सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली के डीपीएस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, केजरीवाल ने भी जताई चिंता