Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

इस्कॉन मंदिर मे धूम-धाम से मनाया गया “फूलों की होली महा महोत्सव”, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी रहे मौजूद

Published

on

Loading

लखनऊ। इस्कॉन द्वारा इस वर्ष आयोजित किये गए “आनंदम” “मंगल महा मिलन” “फूलों कि होली” कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रुप मे माo बृजेश पाठक जी एवं माo केशव प्रसाद मौर्या जी, उप मुख्यमंत्री, उoप्रo, सरकार कि गरिमामयी उपस्थिति मे दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ l

इस्कॉन के जोनल सेक्रेटरी श्रीमान देवकीनंदन प्रभु जी, रीजनल सेक्रेटरी श्रीमान परम पूज्य भक्ति प्रचार पारिव्रज़ाक स्वामी जी महाराज, सेंट्रल यूoपीo के सेक्रेटरी प्रेम हरिनाम प्रभु जी, इस्कॉन मंदिर अध्यक्ष श्रीमान अपरिमेय श्याम प्रभु जी, भोक्ता राम प्रभु जी एवं आदित्य नारायण प्रभु जी की पावन उपस्थिति रही

श्रीमान देवकी नंदन प्रभु जी, जोनल सेक्रेटरी इस्कॉन द्वारा बताया गया कि हम अपने जीवन काल मे जो कुछ पाना चाह रहे हैं वह सुख हो सकता है लेकिन वास्तविक आनंद नहीं यदि हम आनंद पाना चाहते हैं तो हमें भगवान कृष्ण की भक्ति और सेवा गुरू के निर्देशन मे करनी चाहिए अन्यथा हम दुःख और कल्मशों को भोगते ही रहेंगे lभक्तों के समागम “आनंदम” “मंगल महामिलन” में लगभग चार हजार भक्त भक्तिमय वातावरण मे आह्लदित एवं आनंदित हुए कार्यक्रम इस प्रकार रहे:-

राक बैंड की प्रस्तुति
प्रहलाद गुरुकुल की प्रस्तुति
वैदिक गुरुकुल की प्रस्तुति
इस्कॉन गर्ल्स फोरम की प्रस्तुति
इस्कॉन यूथ फोरम की प्रस्तुति
फूलों की होली

दिल्ली से आये रॉक बैंड की प्रस्तुति हुईं, जिससे उपस्थिति सभी भक्तगण झूमते हुए नृत्य करने लगे और युवाओं मे वह नृत्य के दृश्य देखते ही बन रहे थे, प्रहलाद गुरकुल प्रस्तुति में बच्चों ने प्रहलाद महराज के दिव्य उपदेशों का नाट्य शिक्षाप्रद प्रस्तुतीकरण किया। वैदिक गुरुकुल के बच्चों ने संस्कृत भाषा मे नाट्य प्रस्तुती दी जो आये हुए सभी भक्तो के लिए अत्यंत शिक्षाप्रद रही।

इस्कॉन गर्ल्स फोरम एवं यूथ फोरम की मनमोहक प्रस्तुतियाँ हुईं।

लखनऊ शहर एवं आस-पास से आये हजारों भक्तों ने बहुत ही उत्साह से फूलों कि होली महा महोत्सव मनाया, जिससे सम्पूर्ण मंदिर परिसर फूलों से खचाखच भर गयाl भक्तो ने विशाल भंडारा महाप्रसादम का आनंद उठाया। अंत मे मंदिर अध्यक्ष श्रीमान अपरिमेय श्याम प्रभु जी ने उपस्थित भक्तो, इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के सभी पत्रकार एवं छायाकार बन्धुओं का ह्रदय से आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया🙏🙏

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

संभल हिंसा: 2500 लोगों पर केस, शहर में बाहरी की एंट्री पर रोक, इंटरनेट कल तक बंद

Published

on

Loading

संभल। संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान रविवार को भड़की हिंसा के बाद सोमवार सुबह से पूरे शहर में तनाव का माहौल है। हिंसा प्रभावित इलाकों में कर्फ्यू जैसे हालात हैं। प्रशासन ने स्थिति नियंत्रण में लाने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। डीआईजी मुनिराज जी के नेतृत्व में पुलिस बल ने हिंसा प्रभावित इलाकों में फ्लैग मार्च किया। शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर बैरिकेडिंग की गई है, और प्रवेश मार्गों पर पुलिस तैनात है। पुलिस ने अभी तक 25 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। इंटरनेट अब कल तक बंद रहेगा।

इसके अलावा कोई भी बाहरी व्यक्ति, अन्य सामाजिक संगठन अथवा जनप्रतिनिधि जनपद संभल की सीमा में सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना एक दिसंबर तक प्रवेश नहीं करेगा। ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। इस आदेश का उल्लंघन भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 223 के अंतर्गत दंडनीय अपराध होगा। इसके अलावा संभल और आसपास के क्षेत्रों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। साथ ही स्कूलों को बंद करने का भी आदेश जारी किया गया है। हिंसा मामले में 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके साथ 2500 लोगों पर भी केस दर्ज किया गया है। साथ ही पुलिस की तरफ से दुकानों को बंद नहीं किया गया है।

इसके साथ ही संभल पुलिस ने समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क और विधायक नवाब इकबाल महमूद के बेटे सुहैल इकबाल पर एफआईआर दर्ज की है। दोनों नेताओं पर संभल में हिंसा भड़काने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। उल्लेखनीय है कि रविवार (24 नवंबर) की सुबह संभल की शाही जामा मस्जिद का सर्वेक्षण किया गया था। इस दौरान मस्जिद के पास अराजक तत्वों ने सर्वेक्षण टीम पर पथराव कर दिया। देखते ही देखते माहौल बिगड़ता चला गया। पुलिस ने हालात को काबू करने के लिए आंसू गैसे के गोले छोड़े और अराजक तत्वों को चेतावनी भी दी। हालांकि, हिंसा के दौरान चार लोगों की मौत हो गई।

Continue Reading

Trending