प्रादेशिक
इस्कॉन मंदिर मे धूम-धाम से मनाया गया “फूलों की होली महा महोत्सव”, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी रहे मौजूद
लखनऊ। इस्कॉन द्वारा इस वर्ष आयोजित किये गए “आनंदम” “मंगल महा मिलन” “फूलों कि होली” कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रुप मे माo बृजेश पाठक जी एवं माo केशव प्रसाद मौर्या जी, उप मुख्यमंत्री, उoप्रo, सरकार कि गरिमामयी उपस्थिति मे दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ l
इस्कॉन के जोनल सेक्रेटरी श्रीमान देवकीनंदन प्रभु जी, रीजनल सेक्रेटरी श्रीमान परम पूज्य भक्ति प्रचार पारिव्रज़ाक स्वामी जी महाराज, सेंट्रल यूoपीo के सेक्रेटरी प्रेम हरिनाम प्रभु जी, इस्कॉन मंदिर अध्यक्ष श्रीमान अपरिमेय श्याम प्रभु जी, भोक्ता राम प्रभु जी एवं आदित्य नारायण प्रभु जी की पावन उपस्थिति रही
श्रीमान देवकी नंदन प्रभु जी, जोनल सेक्रेटरी इस्कॉन द्वारा बताया गया कि हम अपने जीवन काल मे जो कुछ पाना चाह रहे हैं वह सुख हो सकता है लेकिन वास्तविक आनंद नहीं यदि हम आनंद पाना चाहते हैं तो हमें भगवान कृष्ण की भक्ति और सेवा गुरू के निर्देशन मे करनी चाहिए अन्यथा हम दुःख और कल्मशों को भोगते ही रहेंगे lभक्तों के समागम “आनंदम” “मंगल महामिलन” में लगभग चार हजार भक्त भक्तिमय वातावरण मे आह्लदित एवं आनंदित हुए कार्यक्रम इस प्रकार रहे:-
राक बैंड की प्रस्तुति
प्रहलाद गुरुकुल की प्रस्तुति
वैदिक गुरुकुल की प्रस्तुति
इस्कॉन गर्ल्स फोरम की प्रस्तुति
इस्कॉन यूथ फोरम की प्रस्तुति
फूलों की होली
दिल्ली से आये रॉक बैंड की प्रस्तुति हुईं, जिससे उपस्थिति सभी भक्तगण झूमते हुए नृत्य करने लगे और युवाओं मे वह नृत्य के दृश्य देखते ही बन रहे थे, प्रहलाद गुरकुल प्रस्तुति में बच्चों ने प्रहलाद महराज के दिव्य उपदेशों का नाट्य शिक्षाप्रद प्रस्तुतीकरण किया। वैदिक गुरुकुल के बच्चों ने संस्कृत भाषा मे नाट्य प्रस्तुती दी जो आये हुए सभी भक्तो के लिए अत्यंत शिक्षाप्रद रही।
इस्कॉन गर्ल्स फोरम एवं यूथ फोरम की मनमोहक प्रस्तुतियाँ हुईं।
लखनऊ शहर एवं आस-पास से आये हजारों भक्तों ने बहुत ही उत्साह से फूलों कि होली महा महोत्सव मनाया, जिससे सम्पूर्ण मंदिर परिसर फूलों से खचाखच भर गयाl भक्तो ने विशाल भंडारा महाप्रसादम का आनंद उठाया। अंत मे मंदिर अध्यक्ष श्रीमान अपरिमेय श्याम प्रभु जी ने उपस्थित भक्तो, इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के सभी पत्रकार एवं छायाकार बन्धुओं का ह्रदय से आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया🙏🙏
उत्तर प्रदेश
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा राजपाल सिंह यादव का लंबी बीमारी के बाद निधन
इटावा। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा राजपाल सिंह यादव का लंबी बीमारी के बाद गुरुवार तड़के एक प्राइवेट अस्पताल में निधन हो गया। वह 73 वर्ष के थे। यह जानकारी सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने दी। रामगोपाल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर कहा, ‘‘मैं अत्यंत दुख के साथ ये सूचित कर रहा हूं कि मेरे अनुज राजपाल सिंह का आज सुबह चार बजे मेदांता अस्पताल, गुरुग्राम में असामयिक निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार मेरे पैतृक गांव सैफ़ई में आज दोपहर बाद किया जाएगा। प्रभु उनकी आत्मा को शांति दे और उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दे। ओम शांति!’’
जानें राजपाल सिंह के बारे में-
राजपाल सिंह यादव दिवंगत सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई थे। मुलायम सिंह यादव के परिवार के सदस्य होने के बावजूद राजपाल ने सक्रिय राजनीति से दूर रहना चुना। वह वंचितों और जरूरतमंदों की मदद के लिए जाने जाते थे। उनकी पत्नी प्रेमलता यादव जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं और उनके बेटे अभिषेक यादव उर्फ अंशुल और आर्यन हैं। अंशुल लगातार दूसरी बार जिला पंचायत अध्यक्ष चुने गए हैं। राजपाल सिंह के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव सैफई लाया गया है, जहां गुरुवार शाम को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
समाजवादी परिवार में शोक की लहर
समाजवादी पार्टी की ओर से सोशल मीडिया साइट एक्स पर जानकारी दी गई कि – राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सैफई में अपने चाचा स्वर्गीय राजपाल यादव के पार्थिव शरीर को नमन करते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित किए। राजपाल के निधन से गांव में शोक की लहर है। परिवार के सभी लोग सैफई पहुंचे और राजपाल के अंतिम दर्शन किए।
मुलायम सिंह की समाधि स्थल के पास होगा अंतिम संस्कार
डॉ.रामगोपाल यादव, डिंपल यादव, शिवपाल सिंह यादव, तेज प्रताप सिंह यादव के अलावा पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता समेत परिवार के कई सदस्य श्रद्धांजलि देने के लिए गांव पहुंचे हैं। वहीं, राजपाल सिंह का अंतिम संस्कार स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की समाधि स्थल के पास में ही किया जाएगा।
-
नेशनल2 days ago
तीन महीने में दूसरी बार मेरा सामान सीएम आवास से निकालकर सड़क पर फेंक दिया गया : आतिशी
-
नेशनल2 days ago
Delhi Election : दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग, 8 को आएंगे नतीजे
-
नेशनल2 days ago
आसाराम बापू को मिली राहत, 31 मार्च तक के लिए मिली अंतरिम जमानत
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में महसूस हुए भूकंप के तेज झटके
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
तिब्बत के शिजांग शहर में 6.8 तीव्रता के भूकंप से 53 लोगों की मौत, 62 से अधिक लोग घायल
-
नेशनल1 day ago
कौन हैं वी नारायणन, जो बनेंगे ISRO के नए अध्यक्ष
-
राजनीति2 days ago
सीबीआई अगले कुछ दिनों में मनीष सिसोदिया के घर पर करेगी छापेमारी: अरविंद केजरीवाल
-
झारखण्ड2 days ago
सीएम हेमंत सोरेन ने राज्य की 56 लाख से अधिक महिलाओं के खाते में ट्रांसफर किए 2500 रु