Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑटोमोबाइल

क्या भारत से विलीन होने वाला है हौंडा का भविष्य? जानिए क्या है Honda का फैसला!

Published

on

Loading

Honda Car  : भारतीय कार मार्किट में हौंडा का बड़ा नाम है, लोग हौंडा की कार पर बड़ा भरोसा करते हैं, फिर चाहे वो गाड़ी की बिल्ड क्वालिटी हो या फिर सर्विसिंग। लेकिन क्या हो अगर हौंडा अपनी कार को बंद कर के भारत से चली जाए! कहा जा रहा है की ऐसा हो भी सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें की Honda ने भारत में चल रही उनकी तीन मॉडल: जैज हैचबैक, डब्ल्यूआर-वी कॉम्पैक्ट एसयूवी और चौथी पीढ़ी की सिटी सेडान को आधिकारिक तौर पर बंद कर दिया है!

Honda Car 

Honda City Car 

BS6 2 के मानकों को नहीं मानेगी Honda?

मीडिया रिपोर्ट्स की जानकरी के अनुसार, जापानी कार निर्माता कंपनी HONDA cars ने बीएस6 के दूसरे चरण के उत्सर्जन मानकों का पालन करने के लिए उन्हें अपडेट नहीं करने का फैसला किया है।  ऐसे में अनुमान यह लगाया जा रहा है की अब हौंडा की कार भारत की सड़को पर नहीं देखने को मिलेंगी। बता दें की इसके अलावा, तीनों कारें अपने लाइफ साइकल के फाइनल फेज में थी. लंबे समय तक बिक्री का प्रदर्शन खराब रहा. इस कदम के साथ, कार निर्माता ने अपने पोर्टफोलियो में सिर्फ दो मॉडल छोड़े, जिसमें 5th Gen Honda City और Amaze Subcompact Sedan.

यह भी पढ़े : Activa Electric का इंतज़ार होने वाला है ख़त्म, इलेक्ट्रिक मार्किट में Honda का बड़ा दाव

बंद हो गया डीज़ल इंजन?

इसी भी एक ख़बर यह भी है की जापानी वाहन निर्माता Honda ने Real Driving  Emissions मानदंडों के कार्यान्वयन से पहले अपने 1.5L i-DTEC डीजल इंजन के प्रोडक्शन को बंद कर दिया गया है। जानकारी के लिए बता दें,सख्त, नए उत्सर्जन नियमों को पूरा करने के लिए डीजल इंजनों को बड़े निवेश की आवश्यकता होती है। होंडा की ओर से तीसरी महत्वपूर्ण पेशकश एक मिड साइज की एसयूवी होगी, जिसके मई 2023 में लॉन्च होने की सूचना है, इसके बाद इसका बाजार में लॉन्च किया जाएगा.

Continue Reading

ऑटोमोबाइल

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।

माइलेज मिलेगा शानदार

मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।

सेफ्टी का है खास इंतजाम

ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।

Continue Reading

Trending