Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

चेहरे पर ब्लैकहेड्स होने से हैं परेशान, तो इन फलों से बनाएं फेस पैक

Published

on

Loading

ब्लैकहेड्स त्वचा से संबंधित एक आम समस्या है, जो किसी भी उम्र में हो सकती है। अगर आपको अपनी त्वचा के रोमछिद्रों में कुछ कालापन नज़र आता है, तो जान लें यही ब्लैकहेड्स हैं। इससे आपकी त्वचा काली और धब्बेदार भी दिखने लगती है पर अगर हम कुछ बातों का ध्यान रखें तो इस समस्या से बच सकते हैं। बता दें कि अगर हम इस दिक्कत से निजात पाने के लिये कुछ फलों से बने फेस-पैक का इस्तेमाल अपने चेहरे पर करें तो स्किन से ब्लैकहेड्स को बहुत आसानी से रिमूव किया जा सकता है।

आज जानते हैं उन फलों के बारे में जिनका फेस पैक आप ब्लैकहेड को रिमूव करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इन फेस पैक को किस तरह से बनाना और इस्तेमाल करना है आइये बताते हैं।

पपीते का फेस पैक

Papaya side effects: These people should avoid eating it

पपीते में पपैन नाम का एक पॉवरफुल एंजाइम पाया जाता है। जो हमारी त्वचा को एक्सफोलिएट करने में मददगार है। यानी यह हमारी त्वचा से निकलने वाले डेड-सेल्स को रिमूव करने का काम करता है। इसलिये पपीते का फेस-पैक चेहरे पर लगाने से उसके बेहतर रिजल्ट आप देख सकते हैं।

पपीते का फेस-पैक बनाने की विधि

12 Best Papaya Face Packs For Treating All Skin Problems

पपीते का फेस पैक बनाने के लिए करीब आधा कप पका हुआ पपीता और एक चम्मच शहद लें। साथ में एक छोटा चम्मच दूध भी लें। सबसे पहले तो पपीते को किसी कटोरी में लेकर अच्छी तरह से मैश कर लें. फिर इसमें दूध और शहद को मिलाकर पेस्ट को स्मूद होने तक चलायें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर मसाज करते हुये लगायें। इसके करीब 15-20 मिनट बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें। यह प्रयोग हफ्ते में दो-तीन बार करने से त्वचा के काले-धब्बों यानी ब्लैकहेड्स को कम करने में काफी मदद मिलती है।

स्ट्रॉबेरी फेस पैक

STRAWBERRY (noun) definition and synonyms | Macmillan Dictionary

स्ट्रॉबेरी में विटामिन्स और कई तरह के मिनरल्स होने के साथ ही अच्छी मात्रा में फाइटोन्यूट्रिएंट्स भी पाये जाते हैं। जो हमारी त्वचा को एक्सफोलिएट करते हैं। यानी कि हमारी त्वचा पर जमी डेड कोशिकाओं को हटाने का काम करते हैं। साथ ही स्ट्रॉबेरीज़ का पैक हमारी त्वचा के मुहासों की समस्या भी दूर करता है।

स्ट्रॉबेरी फेस पैक बनाने की विधि

YUMMY Strawberry Face Pack for a Glowing Skin, Strawberry Face Pack

पैक बनाने के लिए आप दो या तीन पकी हुई स्ट्रॉबेरीज़ और एक चम्मच नींबू का रस लें। फिर स्ट्रॉबेरीज़ को मैश करें और पेस्ट बना लें। फिर इसमें नींबू का रस भी मिला लें ताकि यह नॉर्मल हो जाये। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर और खासकर ब्लैकहेड्स से प्रभावित हिस्सों पर लगायें। सप्ताह में दो-तीन बार यह विधि आजमाने से आपकी त्वचा पर ब्लैकहेड्स की समस्या एकदम ख़त्म हो जाएगी।

संतरे का फेस पैक

Everything You Need to Know About Preparing and Storing In Season Oranges |  Stories | Kitchen Stories

संतरा विटामिन-सी और दूसरे एंटीऑक्सीडेंट्स तत्वों से भरपूर होता है। इसलिये इसका फेस पैक भी आपको ब्लैकहेड्स और ऐक्ने यानी मुहासों की समस्या में काफी राहत प्रदान करता है।

संतरे का फेस पैक बनाने की विधि

Just Add this thing in Curd and Apply on your face, you will get rid of  acne scars ,tanning etc

फेस पैक बनाने के लिए एक चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर लें। इसके साथ में एक चम्मच शहद और एक चम्मच हल्दी भी लें। फिर इन सारी सामग्रियों को लेकर आपस में मिक्स करके एक पेस्ट बना लें। फिर मसाज करते हुये चेहरे व प्रभावित हिस्सों पर लगायें और करीब पंद्रह-बीस मिनट बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें। इस नुस्ख़े का इस्तेमाल हफ्ते में दो-तीन बार करने से त्वचा पर ब्लैकहेड्स की समस्या से काफी राहत मिलेगी।

नेशनल

आज फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखेंगे पीएम मोदी, कई सांसद और मंत्री भी रहेंगे साथ

Published

on

Loading

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 4 बजे मंत्रियों और कई सांसदों के साथ विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखेंगे। मोदी पहले भी इस फिल्म की कई मौके पर तारीफ कर चुकें हैं। विक्रांत मैसी फिल्म में मुख्य भूमिका में है।

मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार शाम 4 बजे पीएम मोदी लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के साथ संसद भवन के बाल योगी ऑडिटोरियम में फिल्म द साबरमती रिपोर्ट देखेंगे। यह फिल्म चर्चित गोधरा कांड पर आधारित है। फिल्म रिलीज के बाद से ही सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म देखने से पहले भी पीएम मोदी ने कई बार इसकी तारीफ की है।

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था- ‘बिल्कुल सही. यह अच्छी बात है कि अब सच सामने आ रहा है और वह भी ऐसे कि आम लोग भी इसे देख सकें, एक झूठी कहानी सीमित समय तक ही चल सकती है। आखिरकार, तथ्य हमेशा सामने आता हैं!

इससे पहले भी प्रधामंत्री कुछ फिल्मों की तारीफ कर चुके हैं। 2022 में रिलीज हुई विवेक अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स को भी पीएम ने सराहा था, जिसमें अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार जैसे कलाकार थे। इसके अलावा अदा शर्मा की द केरल स्टोरी की भी प्रधानमंत्री ने तारीफ की थी. फिल्म 5 मई 2023 को रिलीज हुई थी।

Continue Reading

Trending