Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

पहला टेस्टः इंग्लैंड ने भारत को 227 रनों ने हराया

Published

on

Loading

नई दिल्ली। इंग्लैंड ने भारत को पहले टेस्ट में 227 रन से हरा दिया। चेन्नै के एमए चिदंबरम स्टेडियम में गए इस टेस्ट में भारत पांचवे दिन ढेर हो गया। टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान विराट कोहली ने बनाया। कोहली ने 72 रनों की पारी खेली।

चौथी पारी में भारत के सामने 420 रन का लक्ष्य था, लेकिन जेम्स एंडरसन और जैक लीच ने की घातक गेंदबाजी ने भारत से मैच छीन लिया। मंगलवार को मैच के आखिरी दिन के दूसरे सेशन में भारतीय टीम का संघर्ष समाप्त हो गया। लेकिन कप्तान विराट कोहली अकेले लोहा लेते रहे पर उनका योगदान टीम की जीत के लिए नाकाफी थी।

पहले टेस्ट में मिली हार के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने विकेट को धीमा बताया। उन्होंने कहा, ‘विकेट धीमा था, शुरुआती दो दिन में कुछ नहीं हुआ, पिच बल्लेबाजी के अनुकूल थी। इंग्लैंड ने विपरित मौसम में भी धैर्य बनाए रखा, वो क्रीज पर टिके रहे। हमने दूसरी पारी में हुई गलतियों से सीखा, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

खेल-कूद

कोहली की 12 साल बाद रणजी में वापसी, अरुण जेटली स्टेडियम में किया अभ्यास

Published

on

Loading

नई दिल्ली। भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने 12 साल बाद रणजी खेलने जा रहे हैं। विराट ने गुरुवार से रेलवे के खिलाफ शुरू होने वाले मैच से पहले अरुण जेटली स्टेडियम में अभ्यास किया। कोहली ने अपना पिछला रणजी मुकाबला 2012 में गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेला था। उस समय कोहली भारत क्रिकेट के उभरते हुए सितारे थे, लेकिन अब वह इस खेल के सबसे बड़े मौजूदा दिग्गजों में शामिल है। मंगलवार को अभ्यास सत्र के दौरान, कोहली ने कई समूह रनिंग और फील्डिंग अभ्यास में भाग लिया, और अपने दिल्ली के साथियों के साथ संक्षिप्त फुटबॉल सत्र में भी भाग लिया।

इससे पहले कोहली ने दिल्ली के अगले रणजी ट्रॉफी मैच के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि की है और वह 30 जनवरी से 2 फरवरी तक अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले में रेलवे के खिलाफ खेलेंगे। सूत्रों ने बताया कि कोहली खुद इस मैच को खेलने के लिए बहुत उत्सुक हैं, जिसके बारे में उन्होंने सोमवार शाम को डीडीसीए को बताया था।

ऑस्ट्रेलिया में बल्लेबाजों की खराब बल्लेबाजी के बाद भारतीय रेड-बॉल टीम के सदस्यों पर घरेलू मैच खेलने का काफी दबाव है, क्योंकि भारतीय टीम अधिकांश टेस्ट मैचों में अपनी पहली पारी में बमुश्किल 150 रन ही बना पाई। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांच टेस्ट मैचों में कोहली ने सिर्फ 190 रन बनाए और ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों का पीछा करते हुए आठ बार आउट हुए।

 

Continue Reading

Trending