Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

भारतीय UPI की दुनिया भर में धूम, अब इन 11 देशों में कर पाएंगे ऑनलाइन पेमेंट

Published

on

Indian UPI is popular all over the world

Loading

नई दिल्ली। भारत के Unified Payments Interface (UPI) की धूम पूरी दुनिया में है। वही अब फ्रांस में भी भारतीय UPI को मान्यता मिल गई है। इस सुविधा के साथ अब फ्रांस के एफिल टॉवर की टिकट को ऑनलाइन UPI पेमेंट प्लेटफॉर्म के जरिए बुक किया जा सकेगा।

भारतीय टूरिस्ट सुरक्षित तरीके से UPI पावर्ड ऐप से क्यूआर कोड स्कैन करके मर्चेंट वेबसाइट और पेमेंट कर पाएंगे। इसके लिए NPCI की Lyra के साथ साझेदारी की गई है।

11 देशों में कर पाएंगे ऑनलाइन पेमेंट

इससे अब UPI को 11 देशों में इस्तेमाल किया जा सकेगा। बता दें कि एफिल टॉवर फ्रांस का पहला मर्चेंट है, जहां UPI पेमेंट सर्विस शुरू की गई है, जिसे जल्द ही देश के बाकी हिस्सों में रोलआउट किया जा सकता है।

ऐसे में आने वाले दिनों में अन्च मर्चेंट और रिटेल स्टोर के साथ पर लागू किया जाएगा। इससे रिमोटली होटल, म्यूजियम की टिकट बुक कर पाएंगे। NPCI की रिपोर्ट के मुताबिक काफी संख्या में भारतीय टूरिस्ट एफिल टॉवर घूमने जाते हैं।

इन देशों में UPI को मिली मान्यता

यूएई, भूटान, सिंगापुर, नेपाल, यूके, फ्रांस, ओमान, जापान, मलेशिया, साउथ ईस्ट एशिया, यूरोप

एफिल टॉवर देखने के मामले में भारत सबसे आगे

अगर इंटरनेशनल विजिटर्स के मुकाबले में तुलना करें, तो एफिल टॉवर घूमने के मामले में भारतीय दूसरे पायदान पर काबिज हैं। अगर जनवरी 2024 की बात करें, तो इस दौरान करीब 1220 करोड़ UPI लेनदेन किए गए हैं। UPI को NPCI की आर्म इंटरनेशनल पेमेंट सर्विस और Lyra के साथ साझेदारी में लॉन्च किया गया है।

Continue Reading

ऑटोमोबाइल

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।

माइलेज मिलेगा शानदार

मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।

सेफ्टी का है खास इंतजाम

ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।

Continue Reading

Trending