Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

कतर से लौटे भारतीयों ने लगाए भारत माता की जय के नारे, पीएम मोदी के लिए कही ये बात

Published

on

Indians returning from Qatar raised slogans of Bharat Mata ki Jai, said this for PM Modi

Loading

दोहा/नई दिल्ली। कतर में फांसी की सजा पाने वाले सात भारतीय नागरिक नई दिल्ली पहुंच गए हैं। भारत पहुंचे नागरिकों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हस्तक्षेप के बिना भारत वापस आना हमारे लिए असंभव था। रविवार देर रात विदेश मंत्रालय ने बताया था कि सभी आठ नागरिकों को कतर ने रिहा कर दिया है। भारत सरकार ने कतर के फैसले का स्वागत किया है। बता दें, कतर ने जासूसी के आरोपों में आठ पूर्व नौसैनिक अफसरों को फांसी की सजा सुनाई थी।

भारत सरकार का किया धन्यवाद

कतर से लौटे नागरिकों ने एयरपोर्ट पहुंचते ही भारत माता की जय के नारे लगाए। उन्होंने कहा कि हमने भारत वापस आने के लिए 18 महीने इंतजार किया है। हम पीएम मोदी के बेहद आभारी हैं। पीएम मोदी के समर्थन के बिना यह असंभव था। हम भारत सरकार द्वारा किए गए हर प्रयासों का तहेदिल से आभार करते हैं। बिना भारत सरकार के प्रयासों के यह दिन संभव नहीं था।

यह है पूरा मामला

बता दें कि आठों पूर्व नौसैनिक दोहा स्थित अल दाहरा ग्लोबल टेक्नोलॉजिज में काम करते थे। इन्हें अगस्त, 2022 में जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, आरोप कभी सार्वजनिक नहीं किए गए। सूत्रों का कहना है कि सभी पर पनडुब्बी परियोजना की जासूसी करने का आरोप था।

अल दाहरा ग्लोबल कंपनी कतर के सैन्य बलों व अन्य सुरक्षा एजेंसियों को प्रशिक्षण व अन्य सेवाएं मुहैया कराती है। एक साल से अधिक जेल में रहने के बाद पूर्व नौसैनिकों को कतर की निचली अदालत ने अक्तूबर में मौत की सजा सुनाई थी।

केंद्र सरकार इससे हैरान रह गई थी क्योंकि कतर ने पहले इस बाबत कोई जानकारी नहीं दी थी। भारत ने फैसले के खिलाफ अपील की। कतर प्राकृतिक गैस का भारत को बड़ा आपूर्तिकर्ता है। वहां करीब आठ लाख भारतीय काम करते हैं। दोनों देशों के बीच हमेशा से बेहतर रिश्ते रहे हैं।

बाद में फांसी की सजा हो गई थी माफ

हालांकि, हाल में ही भारत को एक कूटनीतिक कामयाबी मिली थी, जब कतर ने आठों अधिकारियों की मौत की सजा खत्म कर दी थी। विदेश मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी थी।

बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमाद अल थानी के बीच दुबई में कॉप-28 सम्मेलन से इतर हुई मुलाकात के चार सप्ताह के अंदर सुनाया गया था। एक दिसंबर को हुई भेंट के बाद पीएम मोदी ने कहा था कि उन्होंने कतर में रह रहे भारतीय समुदाय के बारे में अमीर से बात की थी। माना जाता है कि इसी दौरान नौसैनिकों का मुद्दा भी उठाया गया होगा।

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में LPG से भरे टैंकर में विस्फोट, छह की मौत, 31 घायल

Published

on

Loading

पाकिस्तान। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में LPG से भरे एक टैंकर में विस्फोट होने से नाबालिग लड़की सहित छह लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने सोमवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि घटना में 31 लोग घायल हुए हैं। बचाव अधिकारियों के अनुसार, मुल्तान के हमीदपुर कनौरा इलाके के औद्योगिक क्षेत्र में यह भयानक हादसा हुआ है।

रिहायशी इलाकों में गिरा मलबा

सोमवार को टैंकर में विस्फोट होने के बाद भीषण आग लग गई। विस्फोट के बाद वाहन का मलबा आसपास के रिहायशी इलाकों में जा गिरा जिससे भारी नुकसान हुआ। बचाव अधिकारियों ने बताया कि घटना के तुरंत बाद आग बुझाने के लिए 10 से अधिक दमकल गाड़ियों और फोम आधारित उपकरणों का इस्तेमाल किया गया। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

नष्ट हो गए 20 मकान

शुरुआती रिपोर्ट में पांच लोगों की मौत की पुष्टि हुई थी, लेकिन बाद में एक घर से एक और शव मिलने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर छह हो गई। मृतकों में एक नाबालिग लड़की और दो महिलाएं शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक, विस्फोट स्थल के आसपास मौजूद करीब 20 मकान पूरी तरह नष्ट हो गए हैं, जबकि 70 मकानों को आंशिक नुकसान हुआ है।

पुलिस ने बताई सच्चाई

सुरक्षा के मद्देनजर इलाके की बिजली और गैस आपूर्ति बंद कर दी गई है। पुलिस ने बाद में बताया कि घटनास्थल की पहचान अवैध एलपीजी रिफिलिंग गोदाम के रूप में की गई है और विस्फोट रिफिलिंग के दौरान हुआ था। बड़े गैस टैंकर से छोटे टैंकरों और व्यावसायिक सिलेंडरों में गैस भरी जा रही थी। उन्होंने यह भी बताया कि बड़ा गैस टैंकर कथित तौर पर तस्करी की गई एलपीजी से भरा हुआ था। गोदाम में मौजूद पांच छोटे और बड़े गैस टैंकर विस्फोट में नष्ट हो गए।

 

 

 

Continue Reading

Trending