अन्तर्राष्ट्रीय
अफगानिस्तान में घुसकर मारेंगे आतंकी, पाकिस्तान रक्षा मंत्री ने दी चेतावनी
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने चेतावनी दी है कि अगर काबुल पाकिस्तान विरोधी आतंकवादियों पर लगाम नहीं लगाता है, तो वह अफगानिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों पर हमला करेगा। वॉइस ऑफ अमेरिका को दिए खास इंटरव्यू में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कहा कि फरवरी में किए गए दौरे के दौरान उन्होंने अफगानिस्तानी हुक्मरानों को स्पष्ट संदेश दिया था कि वह अपनी जमीन पर आतंकवाद न पाले। अन्यथा पाकिस्तान को एक्शन लेने पर बाध्य होना पड़ेगा।
आसिफ ने कहा कि तालिबानी नेताओं ने पाकिस्तान से वादा किया था कि टीटीपी यानी तहरीक ऐ तालिबान पाकिस्तान के आतंकवादी उनकी धरती का उपयोग नहीं करेंगे। साथ ये आतंकी अफगानिस्तान की धरती से किसी आतंकी हमले की साजिश को अंजाम नहीं देंगे। लेकिन अफगानिस्तान के तालिबान ने इस पर अमल नहीं किया। इसलिए पाकिस्तान अफगानिस्तान में घुसकर हमला करेगा।
दरअसल, 2021 में जबसे अफगानिस्तान पर तालिबान की हुकूमत ने राज करना शुरू किया, तबसे पाकिस्तान पर तहरीके तालिबान पाकिस्तान के हमले ज्यादा बढ़ गए हैं। जब पाकिस्तानी रक्षा मंत्री से इंटरव्यू में पूछा गया कि अफगानिस्तान की धरती पर ये आतंकी नहीं पल रहे हैं। इसके जवाब में रक्षा मंत्री ख्वाजा ने जवाब दिया कि ‘अफगानिस्तान की धरती पर ये आतंकवादी पल रहे हैं।‘ एक स्टडी भी बताताी है कि साल 2022 में देश में कम से कम 262 आतंकी हमले हुए हैं और इनमें कम से कम 89 के लिए टीटीपी जिम्मेदार था।
अन्तर्राष्ट्रीय
अमेरिका के लॉस एंजिलिस शहर में लगी भीषण आग, बिली क्रिस्टल, मैंडी मूर और पेरिस हिल्टन समेत विभिन्न हस्तियों के मकान जलकर राख
लॉस एंजिलिस । अमेरिका के लॉस एंजिलिस शहर और उसके आसपास लगी भीषण आग में बिली क्रिस्टल, मैंडी मूर और पेरिस हिल्टन समेत विभिन्न हस्तियों के मकान जलकर राख हो गए हैं। कैलिफोर्निया के दमकल कर्मी तेज हवाओं के कारण इलाके में दूर-दूर तक फैल रही आग को बुझाने में जुटे हुए हैं। आग की चपेट में आने से कई मकान तबाह हो गए हैं और सड़कें जाम हो गई हैं। हजारों लोग सुरक्षित स्थानों की ओर जा रहे हैं।
कब लगी थी आग
आग मंगलवार रात में लगी थी जिस पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका। पांच लोगों की मौत हो गई है साथ ही एक लाख से अधिक लोगों को दूसरे स्थानों पर जाने का आदेश दिया गया है। आग मंगलवार रात हॉलीवुड बाउल के पास और हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम से कुछ ही दूरी पर लगी थी।
कई सितारों के घर हुए तबाह
जंगल में लगी भीषण आग के कारण कई सितारों के घर तबाह हो गए हैं। मूर का पासाडेना के पास अल्ताडेना इलाके में स्थित घर आग में जलकर राख हो गया। अभिनेत्री-गायिका ने ‘इंस्टाग्राम’ पर एक पोस्ट में लिखा, “ईमानदारी से कहूं तो मैं सदमे में हूं। मेरे बच्चों का स्कूल भी जलकर तबाह हो गया। हमारे पसंदीदा रेस्तरां जलकर खाक हो गए। बहुत से दोस्तों और प्रियजनों ने भी सब कुछ खो दिया है।”
यह भी जानें
“द प्रिंसेस ब्राइड” और कई अन्य फिल्मों के स्टार एल्वेस ने ‘इंस्टाग्राम’ पर लिखा कि उनका परिवार सुरक्षित है लेकिन आग में पैलिसेड्स स्थित उनका घर जल गया। एल्वेस ने लिखा, “दुख है कि हमने अपना घर खो दिया लेकिन शुक्र है कि हम इस विनाशकारी आग से बच निकले।” इसके अलावा आग के कारण अभिनेत्री जेमी ली कर्टिस, अभिनेता एडम सैंडलर, बेन एफ्लेक, टॉम हैंक्स और स्टीवन स्पीलबर्ग, जेम्स वुड को भी नुकसान हुआ है, जिनके घर आग प्रभावित इलाके के निकट स्थित हैं।
-
नेशनल2 days ago
तीन महीने में दूसरी बार मेरा सामान सीएम आवास से निकालकर सड़क पर फेंक दिया गया : आतिशी
-
नेशनल2 days ago
Delhi Election : दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग, 8 को आएंगे नतीजे
-
नेशनल2 days ago
आसाराम बापू को मिली राहत, 31 मार्च तक के लिए मिली अंतरिम जमानत
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में महसूस हुए भूकंप के तेज झटके
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
तिब्बत के शिजांग शहर में 6.8 तीव्रता के भूकंप से 53 लोगों की मौत, 62 से अधिक लोग घायल
-
नेशनल1 day ago
कौन हैं वी नारायणन, जो बनेंगे ISRO के नए अध्यक्ष
-
राजनीति3 days ago
सीबीआई अगले कुछ दिनों में मनीष सिसोदिया के घर पर करेगी छापेमारी: अरविंद केजरीवाल
-
नेशनल1 day ago
भारत में HMPV वायरस से पीड़ितों की संख्या हुई आठ, मुंबई के हीरानंदानी अस्पताल में छह माह की बच्ची मिली संक्रमित