Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

सूडान में नागरिक विमान हुआ क्रैश, चार सैन्य कर्मियों सहित नौ लोगों की मौत

Published

on

Loading

नई दिल्ली| सूडान में रविवार को पोर्ट सूडान हवाई अड्डे पर एक नागरिक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में चार सैन्य कर्मियों सहित कुल नौ लोगों की मौत हो गई। हालांकि, इस हादसे में एक बच्ची बच गई है।

सेना ने कहा कि विमान के उड़ान भरते समय उसमें तकनीकी खराबी आ गई, जिसके वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सेना ने कहा, “तकनीकी खराबी के कारण पोर्ट सूडान हवाई अड्डे पर एक नागरिक विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

इस हादसे में चार सैन्य कर्मियों सहित नौ की मौत हो गई। विमान के उड़ान भरते समय उसमें तकनीकी खराबी आ गई, जिसके वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में LPG से भरे टैंकर में विस्फोट, छह की मौत, 31 घायल

Published

on

Loading

पाकिस्तान। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में LPG से भरे एक टैंकर में विस्फोट होने से नाबालिग लड़की सहित छह लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने सोमवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि घटना में 31 लोग घायल हुए हैं। बचाव अधिकारियों के अनुसार, मुल्तान के हमीदपुर कनौरा इलाके के औद्योगिक क्षेत्र में यह भयानक हादसा हुआ है।

रिहायशी इलाकों में गिरा मलबा

सोमवार को टैंकर में विस्फोट होने के बाद भीषण आग लग गई। विस्फोट के बाद वाहन का मलबा आसपास के रिहायशी इलाकों में जा गिरा जिससे भारी नुकसान हुआ। बचाव अधिकारियों ने बताया कि घटना के तुरंत बाद आग बुझाने के लिए 10 से अधिक दमकल गाड़ियों और फोम आधारित उपकरणों का इस्तेमाल किया गया। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

नष्ट हो गए 20 मकान

शुरुआती रिपोर्ट में पांच लोगों की मौत की पुष्टि हुई थी, लेकिन बाद में एक घर से एक और शव मिलने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर छह हो गई। मृतकों में एक नाबालिग लड़की और दो महिलाएं शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक, विस्फोट स्थल के आसपास मौजूद करीब 20 मकान पूरी तरह नष्ट हो गए हैं, जबकि 70 मकानों को आंशिक नुकसान हुआ है।

पुलिस ने बताई सच्चाई

सुरक्षा के मद्देनजर इलाके की बिजली और गैस आपूर्ति बंद कर दी गई है। पुलिस ने बाद में बताया कि घटनास्थल की पहचान अवैध एलपीजी रिफिलिंग गोदाम के रूप में की गई है और विस्फोट रिफिलिंग के दौरान हुआ था। बड़े गैस टैंकर से छोटे टैंकरों और व्यावसायिक सिलेंडरों में गैस भरी जा रही थी। उन्होंने यह भी बताया कि बड़ा गैस टैंकर कथित तौर पर तस्करी की गई एलपीजी से भरा हुआ था। गोदाम में मौजूद पांच छोटे और बड़े गैस टैंकर विस्फोट में नष्ट हो गए।

 

 

 

Continue Reading

Trending