Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

61 इंच की चेस्ट, 25 के बाइसेप्स, रोज 10 इंसानों जितना खाना खाने वाले बॉडीबिल्डर की हार्ट अटैक से मौत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। बेलारूस के मॉन्स्टर बॉडीबिल्डर के नाम से चर्चित इलिया गोलेम की 36 साल की उम्र में मौत हो गई है। इलिया अपने एक्सरसाइज रूटीन और डाइट की वजह इ फेमस थे। वह अक्सर सोशल मीडिया पर एक्सरसाइज की तस्वीरें शेयर करते रहते थे और उनके लाखों की संख्या में फॉलोवर्स थे। बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में इलिया गोलेम से उनको शोहरत मिली हालांकि उनका असली नाम इलिया येफिन्शिक था। इलिया की मौत हार्ट अटैक से हुई है। उनकी पत्नी अन्ना ने बताया है कि 6 सितंबर की सुबह गोलेम की धड़कन रुकने लगी। इसके बाद उनको अस्पताल ले जाया गया। दो दिन बाद डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया।

गोलेम अपनी लाइफस्टाइल के लिए मशहूर थे। वह अपनी 61 इंच की चेस्ट और 25 इंच के बाइसेप्स के लिए मशहूर थे। गोलेम दिन में सात बार खाना खाते थे। वह रोजाना 16,500 कैलोरी लेते थे। जिसमें 108 सुशी के टुकड़े और दो किलोग्राम से अधिक स्टेक (मीट) शामिल थे। गोलेम ‘340 पाउंड के जानवर’ और म्यूटेंट के नाम से मशहूर रहे। उनकी लंबाई 6 फीट 1 इंच थी। उनकी पत्नी एना ने गोलेम के अस्पताल के दिनों को याद किया।

उन्होंने कहा कि मैंने दो दिन तक उसके पास रहकर उम्मीद की कि उसका दिल फिर से धड़कने लगा, लेकिन डॉक्टर की बात सुनकर मैं सन्न रह गई। उन्होंने मुझे भयानक खबर दी कि वह ब्रेन डेड हो चुका है। गोलेम अक्सर बेंच प्रेस एक्सरसाइज के दौरान 600 पाउंड (272 किलो) का वजन उठा सकता था। इसके साथ ही 700 पाउंड का डेडलिफ्ट कर सकता था। खास बात यह है कि उन्होंने प्रोफेशनली किसी भी कॉम्पिटीशन में हिस्सा नहीं लिया, लेकिन सोशल मीडिया पर वे काफी चर्चित हस्ती थे। उनके 3 लाख से ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स थे।

 

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

लेबनान में एक साथ हजारों पेजरों में ब्लास्ट से आठ की मौत, 2700 से अधिक घायल, हमले के पीछे इजरायल का हाथ होने का शक

Published

on

Loading

नई दिल्ली। लेबनान में हिजबुल्लाह लड़ाकों द्वारा ले जाए जा रहे सैकड़ों पेजर मंगलवार को एक बड़े हमले में लगभग एक साथ फट गए। हिजबुल्लाह के गुर्गों पर लक्षित इजरायली हमले स्थानीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे वायरलेस डिवाइस में विस्फोट के साथ शुरू हुए और देशभर में धमाके हुए। देशभर में सैकड़ों पेजरों में एक साथ ब्लास्ट से आठ लोगों की मौत हो गई जबकि 2,700 से अधिक घायल हो गये जिनमें ज्यादातर हिजबुल्लाह सदस्य हैं। घायलों में 200 के लगभग की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

सीएनएन की रिपोर्ट कहती है कि इस हमले के पीछे इजरायल है। इजरायल की खुफिया सेवा, मोसाद और इजरायली सेना ने मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। लेबनानी सरकार ने इस हमले की निंदा करते हुए इजरायल को इसका जिम्मेदार कहा है। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री फिरास अबैद ने बताया कि 2,750 लोग विस्फोटों में घायल हो गए हैं। उनमें 200 की स्थित गंभीर बनी हुई है। स्थानीय मीडिया के अनुसार, हिजबुल्लाह की सक्षम एजेंसियां ​​वर्तमान में एक साथ हुए इन विस्फोटों के कारणों का पता लगाने के लिए “व्यापक सुरक्षा और वैज्ञानिक जांच” कर रही हैं।

इजरायली बहुभाषी ऑनलाइन समाचार पत्र टाइम्स ऑफ इजरायल ने रॉयटर्स की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि पेजर विस्फोटों में हिजबुल्लाह का एक प्रमुख सदस्य हताहतों में से एक है। लेबनानी मीडिया के अनुसार, “इसके अलावा, उत्तर-पूर्वी लेबनान के बालबेक जिले में एक युवा लड़की की मौत हो गई।” यह भी बताया गया कि लेबनान में सैकड़ों पेजरों में विस्फोट होने से हिज़्बुल्लाह के शीर्ष नेता और उनके सलाहकार घायल हो गए।

 

Continue Reading

Trending