अन्तर्राष्ट्रीय
61 इंच की चेस्ट, 25 के बाइसेप्स, रोज 10 इंसानों जितना खाना खाने वाले बॉडीबिल्डर की हार्ट अटैक से मौत
नई दिल्ली। बेलारूस के मॉन्स्टर बॉडीबिल्डर के नाम से चर्चित इलिया गोलेम की 36 साल की उम्र में मौत हो गई है। इलिया अपने एक्सरसाइज रूटीन और डाइट की वजह इ फेमस थे। वह अक्सर सोशल मीडिया पर एक्सरसाइज की तस्वीरें शेयर करते रहते थे और उनके लाखों की संख्या में फॉलोवर्स थे। बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में इलिया गोलेम से उनको शोहरत मिली हालांकि उनका असली नाम इलिया येफिन्शिक था। इलिया की मौत हार्ट अटैक से हुई है। उनकी पत्नी अन्ना ने बताया है कि 6 सितंबर की सुबह गोलेम की धड़कन रुकने लगी। इसके बाद उनको अस्पताल ले जाया गया। दो दिन बाद डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया।
गोलेम अपनी लाइफस्टाइल के लिए मशहूर थे। वह अपनी 61 इंच की चेस्ट और 25 इंच के बाइसेप्स के लिए मशहूर थे। गोलेम दिन में सात बार खाना खाते थे। वह रोजाना 16,500 कैलोरी लेते थे। जिसमें 108 सुशी के टुकड़े और दो किलोग्राम से अधिक स्टेक (मीट) शामिल थे। गोलेम ‘340 पाउंड के जानवर’ और म्यूटेंट के नाम से मशहूर रहे। उनकी लंबाई 6 फीट 1 इंच थी। उनकी पत्नी एना ने गोलेम के अस्पताल के दिनों को याद किया।
उन्होंने कहा कि मैंने दो दिन तक उसके पास रहकर उम्मीद की कि उसका दिल फिर से धड़कने लगा, लेकिन डॉक्टर की बात सुनकर मैं सन्न रह गई। उन्होंने मुझे भयानक खबर दी कि वह ब्रेन डेड हो चुका है। गोलेम अक्सर बेंच प्रेस एक्सरसाइज के दौरान 600 पाउंड (272 किलो) का वजन उठा सकता था। इसके साथ ही 700 पाउंड का डेडलिफ्ट कर सकता था। खास बात यह है कि उन्होंने प्रोफेशनली किसी भी कॉम्पिटीशन में हिस्सा नहीं लिया, लेकिन सोशल मीडिया पर वे काफी चर्चित हस्ती थे। उनके 3 लाख से ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स थे।
अन्तर्राष्ट्रीय
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में LPG से भरे टैंकर में विस्फोट, छह की मौत, 31 घायल
पाकिस्तान। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में LPG से भरे एक टैंकर में विस्फोट होने से नाबालिग लड़की सहित छह लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने सोमवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि घटना में 31 लोग घायल हुए हैं। बचाव अधिकारियों के अनुसार, मुल्तान के हमीदपुर कनौरा इलाके के औद्योगिक क्षेत्र में यह भयानक हादसा हुआ है।
रिहायशी इलाकों में गिरा मलबा
सोमवार को टैंकर में विस्फोट होने के बाद भीषण आग लग गई। विस्फोट के बाद वाहन का मलबा आसपास के रिहायशी इलाकों में जा गिरा जिससे भारी नुकसान हुआ। बचाव अधिकारियों ने बताया कि घटना के तुरंत बाद आग बुझाने के लिए 10 से अधिक दमकल गाड़ियों और फोम आधारित उपकरणों का इस्तेमाल किया गया। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
नष्ट हो गए 20 मकान
शुरुआती रिपोर्ट में पांच लोगों की मौत की पुष्टि हुई थी, लेकिन बाद में एक घर से एक और शव मिलने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर छह हो गई। मृतकों में एक नाबालिग लड़की और दो महिलाएं शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक, विस्फोट स्थल के आसपास मौजूद करीब 20 मकान पूरी तरह नष्ट हो गए हैं, जबकि 70 मकानों को आंशिक नुकसान हुआ है।
पुलिस ने बताई सच्चाई
सुरक्षा के मद्देनजर इलाके की बिजली और गैस आपूर्ति बंद कर दी गई है। पुलिस ने बाद में बताया कि घटनास्थल की पहचान अवैध एलपीजी रिफिलिंग गोदाम के रूप में की गई है और विस्फोट रिफिलिंग के दौरान हुआ था। बड़े गैस टैंकर से छोटे टैंकरों और व्यावसायिक सिलेंडरों में गैस भरी जा रही थी। उन्होंने यह भी बताया कि बड़ा गैस टैंकर कथित तौर पर तस्करी की गई एलपीजी से भरा हुआ था। गोदाम में मौजूद पांच छोटे और बड़े गैस टैंकर विस्फोट में नष्ट हो गए।
-
नेशनल2 days ago
गणतंत्र दिवस स्पेशलः तीन भारतीय बिजनेसमैन जिन्होंने अपने अंदाज में लिया अंग्रेजों से बदला
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
मुंबई हमले के दोषी तहव्वुर राणा को अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने भारत लाने की दी मंजूरी
-
नेशनल2 days ago
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देशवासियों को दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, संविधान को बताया हर भारतीय का सुरक्षा कवच
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
मशहूर सिंगर गुरु रंधावा ने महाकुंभ त्रिवेणी संगम में किया पवित्र स्नान, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
ईश्वर योगी जी के साथ, असंभव को बनाते हैं संभव : बिस्वजीत दैमारी
-
खेल-कूद3 days ago
भारत और इंग्लैंड के बीच आज खेला जाएगा दूसरा टी-20, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
-
राजनीति3 days ago
पूर्व विधायक बलजीत यादव के कई ठिकानों पर ईडी ने की छापेमारी, जानें पूरा मामला
-
नेशनल3 days ago
कटरा से श्रीनगर तक वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन पूरा, दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल से गुजरी