नेशनल
इस्कॉन सबसे बड़ा धोखा, कसाइयों के हवाले करते हैं गाय: मेनका गांधी का बड़ा आरोप
सुल्तानपुर/लखनऊ। उप्र के सुल्तानपुर से बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने अंतर्राष्ट्रीय संस्था इस्कॉन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में मेनका ने कहा कि इस्कॉन सबसे बड़ा धोखा है। उन्होंने कहा ये लोग गोशाला चलाते हैं। इसके लिए इन्हें सरकार से हर तरह से मदद मिलती है। बड़ी-बड़ी जमीनें मिलती हैं। इसके बावजूद आप जब इनके गोशाला में जाएंगे तो आपको एक भी ऐसी गाय नहीं मिलेगी जो दूध देती हो।
मेनका ने बताया कि एक बार वह आंध्र प्रदेश के अनंतपुर स्थित इस्कॉन के गोशाला में गई थीं। वहां उन्हें एक भी बछड़ा नहीं मिला। इसका मतलब है कि ये लोग इन्हें कसाईखाने को बेच देते हैं। जितना इस्कॉन वाले गायों को कसाइयों के हवाले करते हैं, शायद उतना कोई नहीं करता।
बीजेपी सांसद आगे कहती हैं- ‘इस्कॉन के लोग सड़क पर हरे राम-हरे कृष्णा गाते हुए फिरते हैं और कहते हैं कि हमारा पूरा जीवन दूध पर निर्भर है। जितना इन लोगों को गाय और बछड़ों को कसाइयों को बेंचा है, शायद इतना किसी ने नहीं किया होगा।’ मेनका गांधी के इस वीडियो पर लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धड़ल्ले से शेयर कर रहे हैं।
इस्कॉन ने आरोपों को बताया आधारहीन
इस बीच, इस्कॉन की तरफ से मेनका गांधी के आरोपों पर जवाब दिया गया है। इस्कॉन ने मेनका के आरोपों को तथ्यहीन करार दिया है। इस्कॉन के राष्ट्रीय प्रवक्ता युधिष्ठिर गोविंद दास का कहना है कि उनकी संस्था गाय और बैल के संरक्षण के लिए न सिर्फ देश में बल्कि पूरी दुनिया में काम कर रही है।
इस्कॉन की गोशालाओं में गाय और बैल तब तक रहते हैं जब तक वे जिंदा हैं। एक भी गाय, बैल और बछड़े को कसाई के हवाले नहीं किया जाता है। इस्कॉन की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि मेनका गांधी चर्चित एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट हैं जो इस्कॉन की शुभचिंतक रही हैं। ऐसे में उनका बयान चौंकाने वाला है।
नेशनल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा दौरे पर, 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का किया उद्घाटन
ओडिशा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय ओडिशा दौरे पर पहुंचे. भुवनेश्वर में 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस को झंडी दिखाकर रवाना किया.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दुनिया में भारत का डंका बज रहा. भविष्य युद्ध में नहीं बुद्ध में है. PM मोदी ने कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाना लक्ष्य है. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय ओडिशा दौरे पर है. पीएम मोदी बुधवार रात को भुवनेश्वर एयरपोर्ट पहुंचे. आज जनता मैदान में ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ समारोह में हिस्सा लिया.
50 से अधिक देशों से भारतीय प्रवासियों ने पंजीकरण कराया है. प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. यह प्रवासियों भारतीयों के लिए एक विशेष पर्यटक ट्रेन है. 50 से अधिक देशों से बड़ी संख्या में भारतीय प्रवासियों ने पंजीकरण कराया. 70 से अधिक देशों के 3,000 हजार प्रवासी भारतीय हिस्सा ले रहे है.
-
नेशनल3 days ago
तीन महीने में दूसरी बार मेरा सामान सीएम आवास से निकालकर सड़क पर फेंक दिया गया : आतिशी
-
नेशनल3 days ago
Delhi Election : दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग, 8 को आएंगे नतीजे
-
नेशनल3 days ago
आसाराम बापू को मिली राहत, 31 मार्च तक के लिए मिली अंतरिम जमानत
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में महसूस हुए भूकंप के तेज झटके
-
नेशनल2 days ago
कौन हैं वी नारायणन, जो बनेंगे ISRO के नए अध्यक्ष
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
तिब्बत के शिजांग शहर में 6.8 तीव्रता के भूकंप से 53 लोगों की मौत, 62 से अधिक लोग घायल
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली चुनाव 2025: अखिलेश यादव ने केजरीवाल को समर्थन देने का किया एलान
-
राजनीति3 days ago
सीबीआई अगले कुछ दिनों में मनीष सिसोदिया के घर पर करेगी छापेमारी: अरविंद केजरीवाल