ऑटोमोबाइल
iVoomi Energy ने लॉन्च किए S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के नए वैरिएंट्स
मुंबई। मुंबई बेस्ड iVoomi Energy (आईवूमी एनर्जी) ने S1 80, S1 100 और S1 240 के लॉन्च के साथ S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के नए वैरिएंट्स पेश किए हैं। Ivoomi S1 लाइन-अप को विभिन्न जरूरतों को पूरा करने के लिए अपग्रेड किया गया है और इसकी एक्स-शोरूम कीमतें 69,999 रुपये से शुरू होती हैं, जो 1.21 लाख रुपये तक (एक्स-शोरूम) जाती हैं।
यह भी पढ़ें
Nissan Magnite 7 Seater की लॉन्चिंग शीघ्र, शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये
ट्रॉली बैग में मिली युवती की लाश की गुत्थी सुलझी, इस वजह की बेटी की हत्या
कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 240 किमी की रेंज देता है। हालांकि, मौजूदा एस1 ई-स्कूटर अभी भी बिक्री के लिए उपलब्ध है और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 85,000 रुपये है।
आईवूमी एनर्जी के एमडी और सह-संस्थापक सुनील बंसल ने कहा, “हम एक इंजीनियरिंग-उन्मुख प्रौद्योगिकी समाधान ब्रांड के रूप में विस्तार कर रहे हैं, और हमारा मानना है कि अगला तार्किक कदम स्कूटरों में और अधिक तकनीक जोड़ना है जो कि आगे एक कनेक्टेड इकोसिस्टम बनाएं और सुरक्षा सुनिश्चित करें। हमारी S1 सीरीज में, हमारा मुख्य ध्यान भारतीय सवारों के एर्गोनॉमिक्स को सर्वोत्तम संभव मानकों से मिलाना था और एक चमत्कार बनाना था जो हर किसी को ई-वाहनों को अपनाने की ओर ले जाएगा।”
iVoomi S1 240
iVoomi S1 240 इलेक्ट्रिक स्कूटर का टॉप-स्पेक वर्जन है और IDC के मुताबिक S1 240 वैरिएंट 240 किमी की रेंज डिलीवर करता है। मॉडल को 4.2 kWh ट्विन बैटरी पैक मिलता है और एक्सट्रा टॉर्क के साथ 2.5 kW मोटर (3.3 bhp) से लैस है। स्कूटर को 0 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में 3.5 सेकंड का समय लगता है। वहीं इसे 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज करने में 3 घंटे का समय लगता है।
iVoomi S1 80
इसके उलट, एंट्री-लेवल S1 80 इलेक्ट्रिक स्कूटर 1.5 kWh बैटरी पैक के साथ काम करता है जो एक बार चार्ज करने पर 80 किमी (IDC) की रेंज देता है। S1 80 में हब-माउंटेड 2.5 kW मोटर भी मिलती है, जिसकी अधिकतम स्पीड 55 किमी प्रति घंटा होने का दावा किया गया है।
फीचर्स
सभी वैरिएंट तीन राइडिंग मोड्स- ईको, राइडर और स्पोर्ट के साथ आते हैं। इसमें तीन कलर ऑप्शन – पीकॉक ब्लू, नाइट मैरून और डस्की ब्लैक मिलते हैं। मॉडल में जीपीएस ट्रैकर और मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ नया ‘फाइंड माय राइड’ फीचर भी है। साथ ही एक मॉनिटरिंग सिस्टम भी दिया गया है।
फाइनेंस की भी सुविधा
iVoomi Energy अपने डीलरशिप नेटवर्क पर 1 दिसंबर, 2022 से नए S1 ई-स्कूटर रेंज की बिक्री शुरू करेगी। कंपनी ने ऑन-रोड कीमत के 100 प्रतिशत तक के आसान फाइनेंसिंग ऑप्शन के लिए वित्तीय संस्थानों के साथ समझौता किया है। निर्माता ने देश के दक्षिणी क्षेत्र में अपनी मौजूदगी का विस्तार करने की योजना का भी एलान किया है, और साल के आखिर तक अपनी पूरे उत्पाद रेंज उपलब्ध कराएगी।
iVoomi Energy launches new electric scooter, iVoomi Energy electric scooter, iVoomi Energy new electric scooter, iVoomi Energy launches electric scooter,
ऑटोमोबाइल
मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख
नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।
माइलेज मिलेगा शानदार
मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।
सेफ्टी का है खास इंतजाम
ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।
-
ऑफ़बीट1 day ago
ठंड को भगाने के लिए करें तिल और गुड़ का सेवन, जानिए फायदे
-
राजनीति2 days ago
फर्जी केस बनाकर मुख्यमंत्री आतिशी को किया जा सकता है गिरफ्तार – पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
पाकिस्तानी हवाई हमले से बौखलाया तालिबान, 15 लोगों की मौत
-
नेशनल2 days ago
बस और कार के बीच जबरदस्त टक्कर, 5 लोगों की मौत
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र सरकार ने 12 आईएएस अधिकारियों का किया तबादला
-
हमारे नेता2 days ago
अटल बिहारी वाजपेयी की आज 100वीं जयंती, जानें कुछ अनसुने किस्से
-
प्रादेशिक3 days ago
बिहार में पुरुष शिक्षक हुआ गर्भवती, मैटरनिटी लीव भी मिला, जानें पूरा मामला
-
अन्तर्राष्ट्रीय1 day ago
भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी मसूद अजहर को आया हार्ट अटैक, कराची के अस्पताल में चल रहा इलाज