IPL
चेन्नई की लगातार तीसरी हार के लिए जडेजा ने इस खिलाडी को ठहराया ज़िम्मेदार
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2022 अब तक किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। टीम को रविवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ 54 रनों की एक और शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई की लीग के 15वें सीजन में तीन मैचों में यह लगातार तीसरी हार थी। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 180 रन का मजबूत स्कोर बनाया। इसके जवाब में चेन्नई की टीम 18 ओवर में 126 रन पर ढेर हो गई।
चेन्नई की रनों की लिहाज से आईपीएल में यह दूसरी बड़ी हार है। वहीं, 2018 के बाद से ऐसा पहली हुआ है कि चेन्नई की टीम ऑलआउट हुई है। कप्तान रविंद्र जडेजा ने इस हार के लिए बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने साथ ही कहा कि ऋतुराज गायवाड़ के आत्मविश्वास को बढ़ाने की जरूरत है। पिछले सीजन में ऑरेंज कैप जीतने वाले गायकवाड़ इस सीजन में तीन मैच में मात्र दो ही रन बनाए पाए हैं।
‘जब लिविंगस्टन बल्लेबाजी करते हैं तो सभी की सांसें थम जाती हैं’
जडेजा ने मैच के बाद कहा, ‘हमने पावरप्ले में ही विकेट गंवा दिए और हमें लय नहीं मिल पाई। इसी वजह से गेम में वापसी करना काफ़ी मुश्किल हो गया। लेकिन हम ज्यादा मजबूती के साथ वापसी करेंगे। हमें ऋतुराज का आत्मविश्वास बढ़ाना होगा। हमें उनको बैक करने की जरूरत है। हम सब जानते हैं कि वह फॉर्म में लौटेंगे और जल्द ही बेहतरीन वापसी करेंगे। मुझे उम्मीद है कि वह वापसी करेंगे। शिवम दुबे ने अपनी बल्लेबाज़ी से प्रभावित किया है। निश्चित रूप से हम अपना बेस्ट देंगे और मजबूती के साथ वापसी करेंगे।
राहुल चाहर पर्पल कैप पहनने से दो कदम दूर, उमेश यादव की कुर्सी को खतरा
आईपीएल 2022 में हार की हैट्रिक लगाने वाले सीएसके 9वें स्थान पर है। प्वाइंट्स टेबल में सबसे ऊपर चार अंकों के साथ राजस्थान रॉयल्स है, वहीं सबसे नीचे सनराइजर्स हैदराबाद की टीम है। हैदराबाद ने इस सीजन अभी तक एक मैच खेला है और उसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। सीएसके से खराब नेट रन रेट होने की वजह से एसआरएच सबसे नीचे 10वें पायदान पर है।
IPL
मिचेल स्टार्क पर हुई पैसों की छप्पर फाड़ बारिश, बने IPL इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क आईपीएल इतिहास (IPL) के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24 करोड़ 75 लाख रुपये में मिचेल स्टार्क को अपने खेमे में शामिल कर लिया। आईपीएल 2024 ऑक्शन में जब मिचेल का नाम आया तो सबसे पहले दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस ने बोली की शुरुआत की।
दोनों के पर्स में 11 करोड़ रुपये बचे हुए थे। इसके बाद 10 करोड़ पर दिल्ली कैपिटल्स ने मिचेल को खरीदने से हाथ पीछे कर लिए। फिर ऑक्शन में नई एंट्री हुई केकेआर की।
10.25 करोड़ रुपये की केकेआर ने मिचेल पर पहली बोली लगाई। केकेआर (KKR) की एंट्री देख मुंबई इंडियंस ने भी अपने आप को किनारे कर लिया। फिर गुजरात टाइटंस की एंट्री हुई और केकेआर के साथ उनकी जोरदार जंग देखने को मिली। ये जंग बढ़ती गई और अंत में केकेआर ने बाजी मारते हुए मिचेल को 24 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीद लिया।
बता दें कि मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) को आईपीएल 2014 ऑक्शन में आरसीबी ने 8,88,00 डॉलर में खरीदा था। साल 2014 और साल 2015 में आरसीबी के लिए मिचेल खेले थे। इसके बाद आईपीएल 2016 में आईपीएल सीजन में चोट लगने के चलते वह खेल नहीं पाए और फिर आरसीबी ने उन्हें रिलीज कर दिया था।
इसके बाद से मिचेल ने आईपीएल में हिस्सा नहीं लिया। मिचेल ने आईपीएल से आगे हमेशा देश को चुना। साल 2018 में केकेआर ने 1.8 मिलियन डॉलर में मिचेल को खरीदा था, लेकिन स्टार्क ने आईपीएल खेलने से मना कर दिया था। साल 2019 आईपीएल में चोट के कारण मिचेल ने आईपीएल छोड़ दिया था। मिचेल के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 27 मैच खेलते हुए 34 विकेट लिए हैं।
मिचेल स्टार्क बने आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर
बता दें कि आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर के मामले में मिचेल स्टार्क ने पैट कमिंस को पीछे छोड़ दिया। पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये की बोली लगाकर उन्हें अपने खेमे में शामिल किया।
-
लाइफ स्टाइल6 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म3 days ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल12 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश8 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद13 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा