Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

जम्मू-कश्मीर के पटनीटॉप में सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलटों की मौत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पटनीटॉप में एक हेलीकॉप्टर मंगलवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना का कारण धुंध बताया जा रहा है। नाग देवी मंदिर के ऊपर शिवगढ़ के पास ये क्रैश हुआ है। हादसे के बाद एम्बुलेंस व फायर सर्विस टीम घटनास्थल पर पहुंची।

जानकारी के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर भारतीय सेना का है। तेज़ बारिश और धुंध होने से ये हादसा हुआ। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। बता दें कि क्रैश से दो पायलट घायल पाए गए। उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। मौके पर मौजूद सेना की टीम अभी भी मलबा जमा करने में जुटी हुई है।

मंगलवार सुबह साढ़े दस बजे के करीब तेज़ आवाज़ होने से गांव के लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घायल पाइलेटों को बाहर निकला, जिसके बाद सेना और बचाव कार्य की टीम मौके पर पहुंच गई। भीड़ को मलबे के पास आने से रोकने के लिए पुलिस और सुरक्षाबल की तैनाती कर दी गई है। हादसे की वजह जानने के लिए वायु सेना भी दौरा कर रही है।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

यूपी में बेखौफ घूम रहे बदमाश, अधिवक्ता को किया किडनैप, बेरहमी से की मारपीट फिर गाड़ी से कुचला

Published

on

Loading

बस्ती। यूपी के बस्ती जिले में शनिवार शाम एक अधिवक्ता को किडनैप कर लिया गया। वहीं उसकी किडनैपिंग के बाद उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई। बताया जा रहा है कि पिटाई के बाद एक वाहन से कुचल कर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस के एक अधिकारी ने इस घटना के बारे में जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बैदोलिया अजायब इलाके के रहने वाले अधिवक्ता चंद्रशेखर यादव (50) ‘थाना समाधान दिवस’ सम्मेलन में शामिल होने के लिए कप्तानगंज गए थे। पुलिस ने बताया कि जब देर शाम चंद्रशेखर बाइक से घर लौट रहे थे तभी हर्रैया थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के पास स्कार्पियो सवार बदमाशों ने उनका अपहरण कर लिया।

पिटाई के बाद गाड़ी से कुचलकर की हत्या

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अपहरण की सूचना जब तक पुलिस को मिलती, तब तक अपहरणकर्ताओं ने उनकी बेरहमी से पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद वाल्टरगंज क्षेत्र में गनेशपुर चौरवा पेट्रोल पंप के पास उन्हें सड़क पर फेंक दिया। उन्होंने बताया कि भागते समय बदमाशों ने गाड़ी चंद्रशेखर के ऊपर गाड़ी दी, जिससे उनकी मौत हो गई। वहीं घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी होने पर बड़ी संख्या में अधिवक्ता अस्पताल पहुंच गए और बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।

मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बस्ती के पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि अधिवक्ता चंद्रशेखर की बहन का अपने पति रंजीत यादव से तलाक को लेकर मुकदमा जारी है। इसी मामले की पैरवी के लिए वह थाना समाधान दिवस में गए थे। उन्होंने बताया कि समझौते में रुपये के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था और इसी बात से नाराज रंजीत यादव और उसके भाई संदीप यादव ने अधिवक्ता का अपहरण किया। बाद में उन्होंने अधिवक्ता की हत्या कर दी और शव फेंककर फरार हो गए। अधिकारी ने बताया कि मामले के मुख्य आरोपी रंजीत यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की सात टीमें लगाई गई हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Continue Reading

Trending