करियर
जेईई मेन 2024 रिजल्ट जारी, अभ्यर्थियों ने परसेंटाइल कैलकुलेशन में लगाया त्रुटि का आरोप
नई दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन 2024 के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट – jeemain.nta.ac.in पर घोषित कर दिए है। इस बार कुल 23 अभ्यर्थियों को 100 परसेटाइल अंक मिले हैं। सबसे बड़ी बात इस बार कोई भी महिला कैंडिडेट्स 100 परसेंटाइल नहीं पा सकी है। हालांकि परसेंटाइल कैलकुलेशन को लेकर भी विवाद भी खड़ा हो गया है। कुछ छात्रों ने परसेंटाइल कैलकुलेशन में त्रुटि का आरोप लगाया है। लेकिन एनटीए ने इसे सिरे से खारिज कर दिया है।
दक्षिणी दिल्ली के रहने वाले छात्र आर्यन अग्रवाल ने 27 जनवरी को जेईई मेन 2024 सत्र 1 की परीक्षा थी। आर्यन ने आरोप लगाया है कि उन्होंने 238/300 स्कोर किया है। लेकिन उन्हें 99.088 दिया गया है। जबकि “अन्य तारीखों पर एग्जाम देने वाले जिन छात्रों को मेरे बराबर अंक मिला है, उन्हें मुझसे ज्यादा परसेंटाइल दिया गया है। क्या यह मेरी गलती है कि मुझे 27 जनवरी को सुबह की पाली दी गई? एनटीए इस बात पर ध्यान नहीं दे रहा है।
वहीं, 27 जनवरी को ही शिफ्ट-1 में परीक्षा देने वाले लखनऊ के एक अन्य छात्र ने आरोप लगाया है कि उन्हें 163 अंक प्राप्त किए, जिससे उन्हें 93 परसेंटाइल अंक मिले हैं। जबकि वह 96 से 98 प्रतिशत तक उम्मीद कर रहे थे। “80 अंकों का अंतर बहुत बड़ा है। मैं मानता हूं कि 27 जनवरी की परीक्षा 31 जनवरी की परीक्षा की तुलना में आसान थी, लेकिन कठिनाई स्तर में अंतर उतना बड़ा नहीं था जितना स्कोर और प्रतिशत में अंतर था। एनटीए को इस मुद्दे की दोबारा जांच करने की जरूरत है।
एक अन्य छात्र ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए दावा किया कि 27 जनवरी की परीक्षा के छात्रों को 130-140 अंक हासिल करने के बाद 89 परसेंटाइल अंक मिले हैं लेकिन 31 जनवरी की पाली के छात्रों को 70-75 अंक हासिल करने के बाद 89 परसेंटाइल अंक दिए गए हैं।
एक अभ्यर्थी ने आरोप लगाते हुए कहा कि है उसे 142 अंक और 92 परसेंटाइल अंक मिले हैं, जबकि 31 जनवरी (शिफ्ट 2) के छात्रों को 75-80 अंक प्राप्त करने के बाद 92 परसेंटाइल अंक मिले हैं। हालांकि, एनटीए ने इन अभ्यर्थियों के आरोपों को खारिज कर दिया है और दावा किया है कि छात्रों को उनके प्रदर्शन के अनुसार परसेंटाइल दिया गया है।
साथ ही परसेंटाइल कैलकुलेशन में किसी प्रकार की गलती भी नहीं है। परसेंटाइल स्कोर परीक्षा में बैठने वाले सभी लोगों के सापेक्ष प्रदर्शन पर आधारित स्कोर होते हैं। प्रत्येक सत्र के परीक्षार्थियों के लिए प्राप्त अंकों को 100 से 0 तक के पैमाने में बदल दिया जाता है।
करियर
बिहार में पंचायती राज विभाग ने बिहार ग्राम कचहरी में सचिव के पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे कर सकते हैं आवेदन
पटना। बिहार पंचायती राज विभाग ने बिहार ग्राम कचहरी में सचिव के पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार बिहार पंचायती राज विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट ps.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती जिलेवार निकाली गई है।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास
राज्य सरकार द्वारा घोषित समकक्ष योग्यता होनी चाहिए
एज लिमिट :
अनारक्षित वर्ग के पुरुष : अधिकतम 37 वर्ष
पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष, महिला : अधिकतम 40 वर्ष
फीस :
अनारक्षित : 500 रुपए
अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, जनजाति, ईडब्ल्यूएस, दिव्यांग : 250 रुपए
बैकलॉग : नि:शुल्क
कियोस्क से आवेदन करने पर पोर्टल फीस : 60 रुपए
सिलेक्शन प्रोसेस :
12वीं में मिले अंकों के आधार पर
जरूरी डॉक्यूमेंट्स :
12वीं, ग्रेजुएशन पास या सीए की मार्कशीट
जाति प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र
पासपोर्ट साइज फोटो
आधार कार्ड
समग्र आईडी
बैंक पासबुक इत्यादि।
-
नेशनल12 hours ago
गणतंत्र दिवस स्पेशलः तीन भारतीय बिजनेसमैन जिन्होंने अपने अंदाज में लिया अंग्रेजों से बदला
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
ट्रंप की जान बचाने वाले सीक्रेट सर्विस एजेंट शॉन करन को मिला बड़ा गिफ्ट, बने सीक्रेट सर्विस के निदेशक
-
अन्तर्राष्ट्रीय1 day ago
मुंबई हमले के दोषी तहव्वुर राणा को अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने भारत लाने की दी मंजूरी
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर विधानसभा में जनसभा को किया संबोधित, सपा पर जमकर साधा निशाना
-
खेल-कूद2 days ago
भारत बनाम इंग्लैंड : चेन्नई में खेला जाएगा दूसरा टी-20, शाम सात बजे शुरू होगा मुकाबला
-
मनोरंजन2 days ago
बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव के पिता का निधन, एम्स में चल रहा था इलाज
-
नेशनल2 days ago
भारत के इस राज्य में मिला मंकीपॉक्स का मरीज, दुबई से आया था शख्स
-
मनोरंजन2 days ago
बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी बनी संन्यासी, किन्नर अखाड़े से ली दीक्षा