जम्मू-कश्मीर
J&K: हथियार व गोला-बारूद की तस्करी में शामिल पाकिस्तानी आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर की कुपवाड़ा पुलिस ने करनाह में हथियार और गोला-बारूद बरामद करने के अलावा 5 आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार करके एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया।
अपने स्रोतों से विश्वसनीय जानकारी और अन्य सहयोगी एजेंसियों और समकक्षों द्वारा पुष्टि की गई जानकारी पर कार्रवाई करते हुए कुपवाड़ा पुलिस ने 09 PARA फील्ड रेजिमेंट के साथ मिलकर POK स्थित लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी संचालकों मंजूर अहमद शेख उर्फ शकूर एस द्वारा भेजे गए विभिन्न हथियारों और गोला-बारूद की तस्करी में शामिल एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है।
मोहम्मद शेख और काजी मोहम्मद खुशाल, दोनों मौजूदा समय में सीमा पार से काम कर रहे हैं, जो जहूर अहमद भट पुत्र नूर हुसैन भट निवासी रियर के संपर्क में थे, को गिरफ्तार किया गया।
सुधपोरा करनाह से अब तक विभिन्न प्रकार की आपत्तिजनक सामग्रियां प्राप्त हुई हैं
- एके रायफलः 01 नं
- एके मैगजीन: 1नं
- एके राउंड्स: 20 नं
- पिस्टलः 02 नं
- पिस्टल मैगजीनः 02 नं
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि हाल के दिनों में उपरोक्त दोनों हैंडलर विभिन्न माध्यमों से एलओसी के नजदीक एक गांव के रहने वाले उक्त जहूर के संपर्क में थे।
इस पार से इस तरफ भेजी गई खेप को उसके बाद अन्य आतंकी सहयोगियों तक पहुंचाया गया, जो जहूर अहमद भट और उक्त संचालकों के भी संपर्क में थे। आगे के सुरागों के आधार पर, चार और आतंकी सहयोगी अर्थात् खुर्शीद अहमद राथर पुत्र लेफ्टिनेंट मोहम्मद यूसुफ राथर निवासी गबरा, करनाह;
मुदस्सिर शफीक पुत्र शफीक अहमद निवासी गबरा, करनाह; गुलाम सरवर राथर पुत्र मोहम्मद यूसुफ राथर निवासी गबरा करनाह और काजी फजल इलाही पुत्र काजी मोहम्मद अनवर को भी गिरफ्तार किया गया है, उनके पास से हथियार और गोला-बारूद और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।
- एके राइफल (शॉर्ट) = 05 नं
- एके मैगज़ीन = 05 नं
- लघु एके राउंड = 16 नग
हथियारों और गोला-बारूद और प्रतिबंधित सामग्री/प्रतिबंधित सामग्री की तस्करी के संबंध में साजिश का पता लगाने के लिए मामले की व्यापक तरीके से तेजी से जांच की जा रही है।
जम्मू-कश्मीर
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 15 उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी
जम्मू। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 15 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। इससे पहले बीजेपी ने 44 कैंडिडेट्स को टिकट दिया था। हालांकि कुछ देर बाद ही इस लिस्ट को पार्टी ने वापस ले लिया था। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में इस बर तीन चरणों में मतदान होगा। पहले चरण का मतदान 18 सितंबर को होगा। दूसरे और तीसरे चरण का मतदान 25 सिंतबर और एक अक्टूबर को होगा। वोटों की गिनती चार अक्टूबर को होगी।
BJP releases amended list of 15 candidates for upcoming J&K Assembly elections pic.twitter.com/yUzU6lYrTB
— ANI (@ANI) August 26, 2024
बीजेपी के सूत्रों की मानें तो पार्टी इस बार 60-70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ सकती हैं। बता दें कि परिसीमन के बाद प्रदेश में सीटों की संख्या बढ़कर 90 हो गई। इससे पहले प्रदेश में 83 सीटें थी। हालांकि प्रदेश में कुल सीटों की संख्या 114 है, लेकिन पीओके की 24 सीटों पर चुनाव नहीं हो रहे हैं।
भाजपा के आला नेता इस बार जम्मू-कश्मीर में 7-8 रैलियां करेंगे। बता दें कि पार्टी ने इस चुनाव में किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं करने का फैसला किया है। हालांकि पार्टी घाटी के उन सभी निर्दलीय उम्मीदवारों का समर्थन करेगी जहां पार्टी चुनाव नहीं लड़ेगी। बता दें कि प्रदेश में आखिरी बार विधानसभा चुनाव 2014 में हुए थे। तब बीजेपी और पीडीपी ने मिलकर सरकार बनाई थी। 2018 में गठबंधन टूटने के बाद सरकार गिर गई थी। इसके बाद प्रदेश में 6 महीने तक राज्यपाल शासन रहा। इसके बाद प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू हो गया ।
-
आध्यात्म2 days ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म2 days ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल2 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
मनोरंजन2 days ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में
-
उत्तराखंड1 day ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल1 day ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
खेल-कूद2 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
उत्तर प्रदेश3 hours ago
बीजेपी नेता बबलू खान पर हमला, राम का भजन बजाने के कारण हुआ बवाल