जम्मू-कश्मीर
J&K: हथियार व गोला-बारूद की तस्करी में शामिल पाकिस्तानी आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर की कुपवाड़ा पुलिस ने करनाह में हथियार और गोला-बारूद बरामद करने के अलावा 5 आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार करके एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया।
अपने स्रोतों से विश्वसनीय जानकारी और अन्य सहयोगी एजेंसियों और समकक्षों द्वारा पुष्टि की गई जानकारी पर कार्रवाई करते हुए कुपवाड़ा पुलिस ने 09 PARA फील्ड रेजिमेंट के साथ मिलकर POK स्थित लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी संचालकों मंजूर अहमद शेख उर्फ शकूर एस द्वारा भेजे गए विभिन्न हथियारों और गोला-बारूद की तस्करी में शामिल एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है।
मोहम्मद शेख और काजी मोहम्मद खुशाल, दोनों मौजूदा समय में सीमा पार से काम कर रहे हैं, जो जहूर अहमद भट पुत्र नूर हुसैन भट निवासी रियर के संपर्क में थे, को गिरफ्तार किया गया।
सुधपोरा करनाह से अब तक विभिन्न प्रकार की आपत्तिजनक सामग्रियां प्राप्त हुई हैं
- एके रायफलः 01 नं
- एके मैगजीन: 1नं
- एके राउंड्स: 20 नं
- पिस्टलः 02 नं
- पिस्टल मैगजीनः 02 नं
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि हाल के दिनों में उपरोक्त दोनों हैंडलर विभिन्न माध्यमों से एलओसी के नजदीक एक गांव के रहने वाले उक्त जहूर के संपर्क में थे।
इस पार से इस तरफ भेजी गई खेप को उसके बाद अन्य आतंकी सहयोगियों तक पहुंचाया गया, जो जहूर अहमद भट और उक्त संचालकों के भी संपर्क में थे। आगे के सुरागों के आधार पर, चार और आतंकी सहयोगी अर्थात् खुर्शीद अहमद राथर पुत्र लेफ्टिनेंट मोहम्मद यूसुफ राथर निवासी गबरा, करनाह;
मुदस्सिर शफीक पुत्र शफीक अहमद निवासी गबरा, करनाह; गुलाम सरवर राथर पुत्र मोहम्मद यूसुफ राथर निवासी गबरा करनाह और काजी फजल इलाही पुत्र काजी मोहम्मद अनवर को भी गिरफ्तार किया गया है, उनके पास से हथियार और गोला-बारूद और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।
- एके राइफल (शॉर्ट) = 05 नं
- एके मैगज़ीन = 05 नं
- लघु एके राउंड = 16 नग
हथियारों और गोला-बारूद और प्रतिबंधित सामग्री/प्रतिबंधित सामग्री की तस्करी के संबंध में साजिश का पता लगाने के लिए मामले की व्यापक तरीके से तेजी से जांच की जा रही है।
जम्मू-कश्मीर
आतंकी यासीन मलिक की पत्नी मुशाल मलिक ने राहुल गाँधी को लिखा पत्र, जेल में बंद किए जाने का मामला संसद में उठाएं
नई दिल्ली। वायुसैनिकों की हत्या और आतंक के मामले में जेल में बंद JKLF के आतंकी सरगना यासीन मलिक की पत्नी मुशाल मलिक ने कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी को पत्र लिखा है। मुशाल मलिक ने राहुल गाँधी से अपील की है कि वह आतंकी यासीन के जेल में बंद किए जाने को संसद में उठाएँ।
मुशाल मलिक ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार मलिक पर ज्यादती कर रही है। मुशाल मलिक ने राहुल गाँधी से अपना राजनीतिक प्रभाव उपयोग करने की अपील की है। मुशाल ने कहा है कि राहुल गाँधी के मुद्दा उठाने के बाद यासीन मलिक कश्मीर में शान्ति ला सकता है।
गौरतलब है कि मुशाल मलिक पाकिस्तान की सरकार में सलाहकार रह चुकी है। यासीन मलिक UPA सरकार के दौरान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ दिखता था और गांधीवाद पर बात करता था। वर्तमान में वह वायुसैनिकों की हत्या समेत टेरर फंडिंग और बाकी मामलों में जेल में बंद है।
कोर्ट ने मलिक को दी है उम्रकैद की सजा
2022 में एक निचली अदालत ने यासीन मलिक को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। मुशाल ने चिट्ठी में लिखा, ‘मलिक जेल में अमानवीय व्यवहार के विरोध में 2 नवंबर से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर है। यह भूख हड़ताल मलिक के स्वास्थ्य पर और खतरनाक असर डालेगी। यह उस शख्स के जीवन को खतरे में डाल देगी, जिसने हथियार छोड़कर अहिंसा की राह पर चलने का विकल्प चुना है।’ मुशाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी की सरकार 2019 से मलिक को ‘सभी अकल्पनीय तरीकों से’ प्रताड़ित कर रही है।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह