योग एवं आयुर्वेद
इन 3 योगासनों से खुद को पूरे दिन रखें उर्जावान, तनाव व चिंता भी होगी कम
नई दिल्ली। रातभर सोने के बाद सुबह के समय होने वाले आलस की वजह से दिनभर एनर्जेटिक बने रहना एक कठिन कार्य होता है। ऐसे में दिनभर सुस्ती की वजह से काम में ठीक से मन भी नहीं लगता है। खासतौर पर कुछ खाने के बाद दिन में और ज्यादा सुस्ती छाने लगती है।
ऐसे में दिनभर एनर्जेटिक बने रहने के लिए हमें अपनी जीवनशैली में बदलाव करना होगा। अगर आप भी इस समस्या से परेशान रहते हैं, तो इन 3 योगासनों की मदद से खुद को पूरे दिन उर्जावान बनाए रख सकते हैं।
बालासन
दिनभर आपको ऊर्जा देने के साथ ही बालासन तनाव और चिंता को कम करने में भी आपके लिए सहायक साबित होगा। साथ ही इसे करने से पीठ, कंधों और छाती के दर्द को दूर करने में मदद करता है। अगर आप दिनभर सुस्त और थका हुआ महसूस करते हैं, तो इस आसन को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बना सकते हैं।
बालासन
बालासन करने का तरीका
इस आसन को करने के लिए सबसे पहले फर्श पर घुटने टेककर बैठ जाएं।
अब दोनों पैरों के अंगूठों को नजदीक लाएं और एड़ी पर बैठें।
इसके बाद अपने घुटनों को कूल्हों की चौड़ाई जितना फैलाएं और गहरी सांस लें।
अब आगे की तरफ से झुकते हुए सांस छोड़े।
इस दौरान ध्यान रखें कि आप अपने धड़ को जांघों के बीच की रखें।
इसके बाद अपनी दोनों बाहों को आगे की तरफ से बढ़ाएं और कंधे को फर्श पर रेस्ट करने दें।
करीब 30 सेकंड तक इस आसन में रिलैक्स करें और फिर से पूरी प्रक्रिया को दोहराएं।
वीरभद्रासन
अगर आप अपने कंधों को मजबूत कर संतुलन और स्थिरता में सुधार करना चाहते हैं, तो इसके लिए वीरभद्रासन फायदेमंद होगा। इस आसन की मदद से आपका शरीर स्ट्रेच होगा, जिससे आपके शरीर को एनर्जी मिलती है।
वीरभद्रासन
वीरभद्रासन करने का तरीका
इस आसन को करने के लिए सबसे पहले ताड़ासन की मुद्रा में अपने पैरों को कूल्हों की चौड़ाई में रखकर खड़े हो जाए।
अब अपने हाथों को साइड में रखकर गहरी सांस लें और बाईं तरफ मुड़ें।
इसके बाद सांस छोड़ते हुए अपने पैरों को फैलाएं। ध्यान रखें कि दोनों पैरों के बीच
करीब 4 से 5 फीट का गैप हो।
अब अपने दाएं पैर को 90 डिग्री पर मोड़ें और बाएं पैर को 45 डिग्री के एंगल पर अंदर की ओर खींचें।
अपनी बाएं एड़ी पर शरीर के वजन को डालें और फिर अपने दाहिने टखने पर अपने दाएं घुटने को मोड़ते हुए सांस छोड़ दें।
इस दौरान अपनी काफ जमीन के साथ सीधी रखें।
अब अपनी बाहों को आसमान की तरफ फैलाकर हथेलियों को एक साथ मिलाकर प्रणाम की मुद्रा बनाएं।
अपने सिर को ऊपर आसमान की ओर रखें।
30 से 60 सेकंड तक इस आसन में रहें और फिर से इस मुद्रा को दोहराएं।
त्रिकोणासन
अगर आप अक्सर कमर दर्द की समस्या से परेशान रहते हैं, तो त्रिकोणासन आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। इसे करने से न सिर्फ आपकी सुस्ती दूर होगी, बल्कि चिंता और तनाव दूर होगा और शरीर लचीला भी बनेगा।
त्रिकोणासन
त्रिकोणासन करने का तरीका
जमीन पर खड़े होकर दोनों पैरों के बीच दो फीट की दूरी बनाएं और शरीर को शरीर से सीधे सटाकर रखें।
अब अपनी बाहों को शरीर से दूर कंधे तक फैलाएं।
इसके बाद गहरी सांस लेते हुए दाहिने हाथ को ऊपर उठाकर कान से सटा लें।
इस दौरान अपने बाएं पैर को बाहर की तरफ मोड़ दें।
अब सांस बाहर छोड़ते हुए कमर से बाईं ओर झुकें। ध्यान दें कि इस दौरान आपके घुटने मुड़े नहीं।
अब अपने दाएं हाथ को फर्श के समानांतर लाने की कोशिश करें।
साथ ही बाएं हाथ से अपने बाएं टखने को छूने की कोशिश करें।
इस पोजिशन में 10 से 30 सेकंड तक रहें।
डिसक्लेमर: उपरोक्त लेख में दी गई जानकारी सिर्फ सामान्य सूचना के लिए हैं, इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में न लें। अपनाने से पूर्व संबंधित विशेषग्य से सलाह लें।
योग एवं आयुर्वेद
इस भयंकर सर्दी में खांसी-जुकाम से हैं परेशान, तो अपनाएं ये घरेलू उपाय
नई दिल्ली। सर्दी का सितम बढ़ता जा रहा है। कोहरे और सर्द हवाओं ने सभी का जीना मुहाल कर दिया है। सर्दी के इस प्रकोप से लोग लगातार स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याओं का शिकार भी हो रहे हैं। इस मौसम में लोग अक्सर खांसी और जुकाम से परेशान रहते हैं।
ऐसे में अगर सूखी खांसी हो जाए, तो यह काफी मुश्किल खड़ी कर देती है। कई बार दवाइयों के बाद भी इससे निजात नहीं मिलती और रात के समय अक्सर यह समस्या काफी बढ़ जाती है। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो इन घरेलू उपायों से इससे जल्द आराम पा सकते हैं।
गर्म पानी और शहद
लगातार खांसी की समस्या से परेशान हैं, तो आधे ग्लास गुनगुने पानी में दो चम्मच शहद मिलाकर इसके नियमित सेवन से आप इस समस्या से काफी हद तक आराम पा सकते हैं।
अदरक और शहद
रात में होने वाली खांसी के लिए अदरक और शहद भी एक बेहतरीन उपाय है। यह सर्दियों में इम्युनिटी बढ़ाने में भी काफी मददगार है। रोजाना एक चम्मच शहद में अदरक के रस की कुछ बूंदे मिलाकर खाने से सूखी खांसी से राहत मिलेगी।
शहद और पीपल की गांठ
रात को आने वाली सूखी खांसी के लिए शहद और पीपल की गांठ का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए पीपल की गांठ पीसकर इसमें एक चम्मच शहद मिलाकर इसका नियमित रूप से सेवन फायदेमंद साबित होगा।
अदरक और नमक
रात में अगर सूखी खांसी की वजह से आप सो नहीं पाते हैं, तो इसके लिए आप अदरक के छोटे से टुकड़े में एक चुटकी नमक छिड़ककर इसे दांतों में दबाकर धीरे-धीरे चबाएं। ऐसा करने से आपको सूखी खांसी से राहत मिल जाएगी।
काली मिर्च और शहद
सूखी खांसी ने अगर आपकी नींद खराब कर दी है, तो काली मिर्च और शहद आपके लिए गुणकारी साबित होगी। 4-5 काली मिर्च के पाउडर में शहद मिलाकर रोजाना इसका सेवन करने से फायदा मिलेगा।
डिसक्लेमर: उपरोक्त लेख में दिए सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के लिए हैं, न कि किसी पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में। अपनाने से पहले हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
-
नेशनल12 hours ago
गणतंत्र दिवस स्पेशलः तीन भारतीय बिजनेसमैन जिन्होंने अपने अंदाज में लिया अंग्रेजों से बदला
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
ट्रंप की जान बचाने वाले सीक्रेट सर्विस एजेंट शॉन करन को मिला बड़ा गिफ्ट, बने सीक्रेट सर्विस के निदेशक
-
अन्तर्राष्ट्रीय1 day ago
मुंबई हमले के दोषी तहव्वुर राणा को अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने भारत लाने की दी मंजूरी
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर विधानसभा में जनसभा को किया संबोधित, सपा पर जमकर साधा निशाना
-
मनोरंजन2 days ago
बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव के पिता का निधन, एम्स में चल रहा था इलाज
-
खेल-कूद2 days ago
भारत बनाम इंग्लैंड : चेन्नई में खेला जाएगा दूसरा टी-20, शाम सात बजे शुरू होगा मुकाबला
-
नेशनल2 days ago
भारत के इस राज्य में मिला मंकीपॉक्स का मरीज, दुबई से आया था शख्स
-
मनोरंजन2 days ago
बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी बनी संन्यासी, किन्नर अखाड़े से ली दीक्षा