Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

केशव प्रसाद मौर्या ने अखिलेश यादव को बताया गांधी परिवार का दरबारी, भड़के धर्मेंद्र यादव ने दिया ये जवाब

Published

on

Loading

लखनऊ। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने एक बार फिर अखिलेश यादव पर तीखा बयान दिया है। दरअसल बीते दिन संसद भवन में अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी की जाति पूछ ली थी, क्योंकि राहुल गांधी जाति जनगणना कराने की मांग कर रहे थे। इसपर बीजेपी के सांसद अनुराग ठाकुर ने बोला कि जिसकी जाति कोई नहीं जानता वो अब जाति जनगणना की बात कर रहे हैं।

इस बात पर अखिलेश यादव संसद में भड़क उठे। अखिलेश ने कहा कि कोई ऐसे किसी की जाति कैसे पूछ सकता है। ये सविधान के खिलाफ है। इस पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा जिस हिसाब से राहुल गांधी को बचाने के लिए अखिलेश खड़े हुए हैं। उस हिसाब से अखिलेश नेता कम गांधी परिवार के दरबारी ज्यादा लग रहे हैं।

केशव प्रसाद के बयान का जवाब देते हुए अखिलेश यादव के छोटे भाई और आजमगढ़ के सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि केशव का पासवर्ड काम नहीं आ रहा है। अब इधर उधर कुछ तो बयान देंगे ही। हमने तो मानसून ऑफर भी दिया था। मुझे लगता है उनके पास वो नंबर भी नहीं है की हमारे ऑफर को एक्सेप्ट कर सकें।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में भीषण सड़क हादसा, चार महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत

Published

on

Loading

हरदोई। जिले में सोमवार की तड़के सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां बारातियों से भरी एक बस और कार के बीच भीषण टक्कर में चार महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं हादसे में चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है और शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

मल्लावां के गौरी नगर चौराहे पर हुआ दर्दनाक सड़क हादसा

हरदोई जिले के मल्लावां थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। गौरी नगर चौराहे पर एक बोलेरो और निजी बस की जोरदार टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए, और घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई।

हादसे में कार सवार सीमा (40), प्रतिभा (32), रामलली (45), प्रतिभा (42) और शुभम की मौत हो गई है। पुलिस के मुताबिक शिवराजपुर से बारातियों को लेकर जा रही एक कार मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के गौरी नगर में तड़के करीब तीन बजे बघौली से आ रही एक बस से टकरा गई।

Continue Reading

Trending